महिला के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल

न्यूज़ समय तक

हमीरपुर महिला को पुलिस बुलाने की धमकी दे खीची साड़ी हमीरपुर: छह दिन पूर्व युवती से हुई दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया में एक दूसरा वीडियो महिला से अभद्रता करते वायरल हो रहा है। दूसरा वीडियो भी सिटी फारेस्ट का ही बताया जा रहा है। हालांकि मामले से पुलिस अंजान है। ऐसे में कन्हैया गिरोह के छह सदस्यों पर कार्रवाई के बाद भी वहां इनके सक्रिय होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

बीते गुरुवार को एक युवती से दरिंदगी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर पहचान कर छह आरोपितों पर कार्रवाई की थी। घटना बीते मंगलवार थी। जिसमें अपने साथी के साथ मुख्यालय के सिटी फारेस्ट पहुंची युवती के साथ आरोपितों ने झुंड बना दरिंदगी की। मामले में पुलिस अभी पीड़िता व उसके साथी की तलाश नहीं कर पाई। वहीं मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साथी के साथ मौजूद महिला की एक युवक साड़ी खींचता नजर आ रहा है। इसी बीच महिला द्वारा आपस में पति-पत्नी बता इसका विरोध किया गया। जिस पर वहां पहुंचे तीन-चार युवक महिला को पुलिस बुलाने की धमकी दे रुपयों वाला बैग उठाने की बात समझ में आ रही है। वहीं महिला स्वयं को जनपद के एक कस्बे निवासी बताते हुए घर में फोन मिलाने की बात कहती नजर आ रही है। वहां मौजूद युवक महिला से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सिटी फारेस्ट का ही बताया जा रहा है। इस बाबत एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है।

15 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

न्यूज़ समय तक

लखनऊ: 15 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,
IPS साद मियां खां ADCP गौतमबुद्धनगर बने,
IPS सैय्यद अली अब्बास ADCP लखनऊ बने,
मनीष कुमार शांडिल्य ADCP वाराणसी बने,
IPS अंकिता शर्मा ADCP कानपुर नगर बनीं,
IPS अबीजीथ आर शंकर ADCP लखनऊ बने,
IPS राहुल भाटी ASP बरेली बनाए गए,
आईपीएस रविंद कुमार DCP कानपुर नगर बने,
IPS अब्दुल हमीद डीआईजी ANTF लखनऊ बने,
IPS अखिलेश चौरसिया पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
IPS अनिल कुमार यादव ADCP गौतमबुद्धनगर,
IPS अभिषेक भारती ASP गाजीपुर ग्रामीण बने,
IPS संदीप कुमार मीना ASP मुरादाबाद ग्रामीण,
IPS संतोष कुमार मीना ASP प्रयागराज नगर बने,
आईपीएस अनिरुद्ध कुमार ASP फतेहपुर बने,
IPS लखन सिंह यादव ADCP कानपुर नगर बने,

उन्नाव में पुलिस का एक अश्लील वीडियो हुआ वायरल

न्यूज़ समय तक

उन्नाव मैं पुलिस का एक अश्लील वीडियो हुआ वायरल

उन्नाव कोतवाली गंगा घाट में तैनाती के दौरान एक एक दीवान अश्लीलता आई सामने कमरे में वर्दी पहने हुए दीवान एक महिला से अय्याशी करते हुए वीडियो हुआ वायरल जब पुलिस ही भक्षक बन जाएगी सब जनता कहां जाएगी ऐसे पुलिस की वर्दी पर लगा रहे हैं दाग यह वीडियो 3 साल पहले गंगा घाट कोतवाली में तैनाती के दौरान बताया जा रहा है एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दीया जांच के आदेश बांगरमऊ कोतवाली में तैनात है दीवान दीप सिंह जिसका वीडियो हो रहा है वायरल कैसे होगी जनता सुरक्षित क्या होगी उनके ऊपर भी कार्यवाही कार्रवाई होगी कोतवाली एसएचओ से जब इस विषय में जानकारी हमारी टीम ने ली तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो उन का दो-तीन साल पुराना वीडियो है जब वह गंगा घाट में तैनात थे मगर उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है

उप निबंधक कार्यालय बना अवैध वसूली का अड्डा, आम आदमी को मनमाने तरीके से जा रहा लूटा

ब्रेकिंग न्यूज़

न्यूज़ समय तक
उप निबंधक कार्यालय बना अवैध वसूली का अड्डा, आम आदमी को मनमाने तरीके से जा रहा लूटा

अंबेडकरनगर
उप निबंधक कार्यालय द्वारा बैनामे की फीस के अतिरिक्त दो प्रतिशत से अधिक की धन उगाही पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा कराने आए ग्रामीणों ने नाम न छापने पर बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज बैनामा, रजिस्ट्री, एग्रीमेंट आदि में विभाग द्वारा सरकारी शुल्क से दो प्रतिशत की अवैध धन उगाही की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने पर मालियत के आधार पर स्टांप लगाना होता है,परंतु कार्यालय में चढ़ावे की बात तय होने पर मालियत चाहे कुछ भी होए स्टांप लगाने के बाद बैनामा हो जाएगा। कार्यालय में भारी लूट खसोट के चलते बैनामा धारकों में एक बानगी और देखने को मिली कि विक्रेता हरिजन है और क्रेता सामान्य तो आपको पांच हजार रुपये उप निबंधक को अतिरिक्त देना पड़ेगा।
खबर के मुताबिक जमीनों, दुकानों, मकानों तथा प्रापर्टी आदि की क्रय विक्रय हेतु बैनामा तथा दस्तावेजों को तैयार करने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा सरलीकरण व्यवस्था के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसी को मद्देनजर रखकर जनवाणी केंद्रो मे क्रेता तथा विक्रेता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते है। चूंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर क्रेता तथा विक्रेता जब उप निबंधक कार्यालय में पहुंचते हैं तो पटल पर बैठे हुए लिपिक तथा कर्मचारी तमाम प्रकार की गलतियां निकाल कर मोटी रकम की मांग करते हैं। कमीशन या मेहनताना न देने पर क्रेता- विक्रेता का सरकारी काम करने से इनकार कर देते हैं। एक जनवाणी केंद्र के संचालक ने बताया कि उपनिबंधक कार्यालय में ही प्राइवेट व्यक्ति ने सिस्टम स्थापित कर लिया है बतलाते हैं कि किसी न किसी बहाने कार्यालय के कर्मचारी मोटा कमीशन वसूल कर लेते हैं। प्रश्न पैदा होता है कि इतने बड़े तथा महत्वपूर्ण कार्यालय मे जहां कीमती दस्तावेज, कागजात तथा रिकॉर्ड रहते हैं बाहरी लोगों को बिना रोक-टोक अंदर आने जाने की व्यवस्था किसने की है।
सरकारी कार्यालयों में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी देखते ही बनती हैं जहां पर इन प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है वहीं जिम्मेदार अधिकारी व बाबू तमाशाई बने नजर आते हैं l कुछ बाबू द्वारा अपने गुर्गे को उप निबंधक कार्यालय में बैठाए हुए है जो बिना किसी डर के आम आदमी को लूटने का काम करते हैं व उनसे अवैध वसूली करते हैं lसवाल यह भी उठता है कि शासन की नियमावली के अनुसार प्राइवेट कर्मचारी रखे जाने का कोई भी प्राविधान नहीं है व जो भी कर्मचारी सरकारी कार्यालयों में रखे जाएंगे वह आउट सोर्सिंग व संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात होंगे लेकिन उप निबंधक कार्याल में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को दैनिक पारिश्रमिक के रूप में तैनात किया गया है लेकिन इनको दैनिक पारिश्रमिक कैसे दिया जाता है व प्रति कर्मचारी को कितना दैनिक पारिश्रमिक दिया जाता है यह एक जांच का विषय है lअब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब मामले को संज्ञान में लेते हुए उप निबंधक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध वसूली व प्राइवेट कर्मचारियों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है lउप निबंधक अकबरपुर जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि लोगों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं। सरकारी शुल्क के आलावा कोई भी अवैध धन नहीं लिया जाता है।

एआरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जनता का निकल रहा दीवाला

न्यूज़ समय तक

एआरटीओ में भ्रष्‍टाचार खत्‍म करना एक बड़ी चुनौती

कमाई चाहिए भरपूर, सुविधाएं होती जाएं दूर

एआरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जनता का निकल रहा दीवाला

अफसरों के गुर्गे संभाल रहे भ्रष्टाचार की अर्थव्यवस्था

अंबेडकरनगर
दलाली, भ्रष्टाचार और वसूली एआरटीओ ऑफिस की कार्यप्रणाली का हिस्सा बन चुका है। क्योंकि आरटीओ अफसर ही इस भ्रष्टाचार की इमारत का ‘आधार’ बने हुए हैं। इनकी छत्रछाया में ही यह भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। एआरटीओ में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि दर्जनों प्राइवेट कर्मचारी और दलाल बाकायदा ऑफिस के अंदर कुर्सियों में बैठकर काम कर रहे हैं जिन्हें लोग पहचानते ही नहीं हैं। इन प्राइवेट कर्मचारियों को अफसरों ने अपनी ‘भ्रष्टाचार की अर्थव्यवस्था’ को संभालने के लिए बैठा रखा है। जो इन अफसरों के लिए वसूली करते हैं और हिसाब-किताब कर उनतक पहुंचाते हैं।
मेरे हिसाब से जो इस तरह की नौकरी के लिए आवेदन करता है और जिसका चयन होता है वह व्‍यक्ति खुद ही लाखों और करोड़ों रुपये ऊपर देकर नौकरी पाता है। ऐसे में यह तो तय ही है कि वह भ्रष्‍टाचार करेगा ही। अगर भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करना है तो ऊपर तक कार्रवाई करनी होगी। तभी भ्रष्‍टाचार खत्‍म हो सकेगा।छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक कमाई की चिंता में ही जुटे हैं। जन सुविधाओ पर किसी का ध्यान नहीं।सरकारी विभागों में इन दिनों अफसरों और कर्मचारियों की ओर से की जा रही धांधली व भ्रष्टाचार के अनेकों मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। आरटीओ कार्यालय पर इन दिनों जमकर वसूली की जा रही है। यहां दलालों के हाथों में एआरटीओ कार्यालय की बागडोर बंधी हुई है। इतना ही नहीं यहां एआरटीओ कार्यालय के गोपनीय दस्तावेज भी दलाल खुलेआम लेकर घूम रहे हैं। और धड़ल्ले से यह दलाल अधिकारियों के सानिध्य में वसूली का खेल खेल रहे हैं। यहां आने वाले लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि 30 से कई गुना अधिक यहां वसूली चल रही है। यहां पर दलालों के इशारे के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। एआरटीओ कार्यालयों में दलालों एवं अधिकारियों के चंगुल से वाहनधारकों से बचाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पद्धति की शुरुआत की है। अब वाहनों का रजिस्ट्रेशन सीधे डीलर के माध्यम से एआरटीओ कार्यालय में ऑनलाईन किए जाने की सुविधा दी गई है।हमारे सूत्र ने बताया कि एआरटीओ के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व बाबूओं के बड़े दलालों से घनिष्ठ रिश्ते हैं। जिनके साथ उनका उठना-बैठना है। दलाल की की सीधी पहुंच बड़े अधिकारियों के ऑफिस तक है। इनका मुख्य काम वाहनों की फिटनेस कराना है। आरोप है कि इस प्रणाली से रजिस्ट्रेशन को आसान करने की बजाय एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी इसे और मुश्किल बना रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर जनपद के एक अधिकृत वाहन डीलर ने बताया कि वाहनों के सारे कागजात ऑनलाइन अपलोड किए जाने के बाद भी कोई न कोई बहाना किया जा रहा है। इससे वाहन खरीदी करने वाले लोग भी परेशान हैं। चर्चा है कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू होने से एआरटीओ ऑफिस में ऊपर की कमाई बंद हो गई है। आरटीओ कार्यालय में कार्यरत कुछ अधिकारियों को मात्र अपनी जेब की ही पड़ी है। नाम ना छापने की शर्त पर एक दो पहिया वाहन डीलर ने कहा कि ऑनलाइन पद्धति शुरू होने के पहले आसानी थी, कुछ ले देकर समय पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो जाता था,परंतु इस समय और मुश्किल हो गया है। अंबेडकरनगर के कुछ लोगों ने एआरटीओ में होने वाले भ्रष्टाचार की भी पोल खुल पडी, जिसमें गाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात कही गई। जनता का कहना है बिना सुविधा शुल्क दिए गाड़ी की फिटनेस नहीं की जाती है।जिस सवाल पर आर आई बिपिन रावत का कहना है कि फिटनेस के लिए एक मानक है जिसके तहत गाड़ियों को चेक किया जाता है ।सूत्रों की मानें तो कुछ ऐसे मनबढ़ दबंग किस्म के दलाल हैं जो एआरटीओ विभाग की मोहर लगाकर संभागीय परिवहन अधिकारी का हस्ताक्षर करके वह आरसी, ट्रांसफर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का कार्य करके उपभोक्ताओं से मोटा पैसा वसूलते हैं। इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को दिया गया परंतु उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करने से अधिकारी आखिर क्यों डरते हैं?
क्या दलालों के ही चंगुल में पूरा संभागीय परिवहन विभाग रहेगा और सरकार द्वारा निर्गत की नियमावलियों को धता बताकर दलाल खुद अधिकारी बनकर कार्य संपादित करा देते हैं जबकि औचक निरीक्षण होने पर गाज कार्यालय में कार्यरत लिपिक, बाबू, हेड बाबू अन्य कर्मचारियों के ऊपर गिरती है जबकि देखा जाए तो इसका डिक्टेटरशिप या प्रभाव दलालों या अधिकारियों के हाथ में है।





चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को बताया कंस, महाभारत का किया ऐलान

न्यूज़ समय तक

चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को बताया कंस, महाभारत का किया ऐलान

इटावा।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जल रहा सत्ता का महासंग्राम थमने का नाम नही ले रहा है।मीडिया में कभी शिवपाल तो कभी अखिलेश अपनी तल्ख कमेंट से सबका ध्यान आकर्षित करते रहते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चाचा शिवपाल ने युदवशिंयो को बधाई पत्र जारी कर भतीजे अखिलेश पर तगड़ा तंज कसा है। शिवपाल ने जसवंतनगर विधायक के पैड पर बधाई संदेश जारी किया है।

प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने भगवद्गीता का उल्लेख कर यादव समाज से अनूठी अपील की है।पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाने वाले कंस का जिक्र करते हुए शिवपाल ने जो आह्वान किया है।इससे प्रतीत हो रहा है कि शिवपाल बिना नाम लिए हुए ही महाभारत का मन बना लिए हैं।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसी बधाई दी है, जो चर्चा का विषय बन गई है।उन्होंने भगवद्गीता का उल्लेख कर यादव समाज से अनूठी अपील की है।पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाने वाले कंस का जिक्र करते हुए शिवपाल ने जो आह्वान किया है।शिवपाल ने शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर यदुवंशियों को संबोधित करते हुए लिखी चिट्ठी में कहा कि समाज में जब भी कोई कंस अपने पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवतार लेते हैं।

शिवपाल ने भगवान कृष्ण के गीता संदेश के जरिए की अपील

शिवपाल सिंह यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश की शुरुआत में प्रिय ययाति सुत यदुवंशियों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा।गीता में भगवान कृष्ण के संदेश- यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यह का उल्लेख करते हुए अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना किए जाने की बात कही है।शिवपाल ने यदुवंशी वीरों का आह्वान करते हुए आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी भी ईश्वर द्वारा रचित किसी विराट नियति और विधान का परिणाम है।धर्म की रक्षा में दायित्व निभाने की बात करते हुए समाज में शांति, समरसता, एकता और लोक कल्याण के लिए सभी से अपील की।

शिवपाल ने ग्वाल कुमारों और यदुवंश के पालनहारों को लिखी 8 लाइन की छोटी सी कविता भी साझा की, जिसकी अंतिम पंक्तियां हैं- मैं चला धर्म ध्वज लिए हुए, अपना कर्तव्य निभाने को, आह्वान तुम्हारा यादव वीरों, देर न करना आने को।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के वक्त से ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ शिवपाल सिंह यादव की खटापट चल रही है।शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली। शिवपाल और अखिलेश में वार-पलटवार चलता रहता है।मुलायम सिंह यादव अब भी पूरे परिवार को एकजुट रखने की कोशिश में लगे रहते हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल बरामद दो अभियुक्त गए जेल

न्यूज़ समय तक

संवाददाता भानु प्रताप

वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल बरामद

 कानपुर   कमिश्नरेट कानपुर पुलिस थाना पनकी के चौकी क्षेत्र रतनपुर कॉलोनी में वाहन चेकिंग के दौरान 2 वाहन चोर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किए गए ।
          मामला है थाना पनकी रतनपुर चौकी का पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि दौरान चेकिंग दो युवक मोटरसाइकिल सवार पास आए मौका पाकर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे की चेकिंग में लगे सिपाही संजय कुमार व रविंद्र कुमार ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया जिनके पास से एक चाकू एक नंबर प्लेट के साथ-साथ दो मोटरसाइकिल जो हीरो होंडा पैशन प्रो एक बिना नंबर की जिसकी फर्जी नंबर प्लेट गाड़ी में रखे थे एक मोटरसाइकिल नंबर सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया उनकी तलाशी लेने के दौरान उनका आधार कार्ड के माध्यम से उनके नाम व पता स्पष्ट हो सका जो छोटू सिंह चौहान व उदित सिंह निवासी डूडा कॉलोनी गोविंद चौराहा रतनपुर कॉलोनी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पटेल उप निरीक्षक बॉर्बी सिरोही कांस्टेबल संजय कुमार रविंद्र कुमार  मौजूद थे चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त द्वारा हमारे चौकी क्षेत्र से ही दोनों मोटरसाइकिल चोरी की गई थी जिनकी सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी कर आज उन्हें मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है वह मास्टर की लेकर मोटरसाइकिल चुराने के बाद नंबर प्लेट बदलकर क्षेत्र में ही लंबे समय से चला रहे थे।

खड़ी फसल में जहरीली दवा डालकर फसल को किया बर्बाद

न्यूज़ समय तक

हमीरपुर । श्रृष्टि सोनी ।

कुरारा ,,,, पुराने घरेलू विवाद के चलते जेठ व उसकी पत्नी द्वारा 4 बीघे की खड़ी फसल पर जहरीली दवा का छिड़काव कर फसल बर्बाद कर दी। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाने में कई गई है। थानाक्षेत्र के कंडोर गांव निवासिनी पीड़ित महिला राजरानी पत्नी राजन निषाद ने थाने में तहरीर दी है कि उसने एक बीघे खेत में मौसमी सब्जी की बारी लगा रखी थी तथा बगल वाले तीन बीघे खेत पर तिल की फसल बोई थी जो जम जाने के बाद काफी बड़ी भी हो गई थी। दो दिन पूर्व मेरे जेठ कालका व उसकी पत्नी संतोषी ने हमारे खेतो पर किसी जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया जिससे हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई। पीड़िता ने जब अपने जेठ से इसकी शिकायत की तो जेठ ने जान से मार देने की धमकी दी है। पीड़िता राजरानी द्वारा थाने में शिकायती पत्र देकर अपने जेठ कालका व उसकी पत्नी संतोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

न्यूज समय तक रविवार, 21 अगस्त 2022 के मुख्य सामाचार

न्यूज समय तक
रविवार, 21 अगस्त 2022 के मुख्य सामाचार
ब्यूरो चीफ:शुभम सिंह चंदेल

🔸भारत के सामने श्रीलंका ने बताया अपना दर्द, कहा- हम छोटे देश हैं, चीन को नहीं दे सकते जवाब

🔸पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, शरीफ बोले-युद्ध कभी कश्मीर मुद्दे का विकल्प नहीं

🔸अगर शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली? असली साजिशकर्मा सीएम केजरीवाल: CBI रेड के बाद अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला

🔸दिल्ली आबकारी नीति करप्शन केस: 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज, ED से भी FIR साझा

🔸प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर वाले वाहनों पर लगेगा भारी जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस बोली – दिल्ली में शोर नहीं

🔸मुंबई पर 26/11 जैसे हमले की धमकी, पकड़ा गया एक शख्स, मेसेज के 6 नामों में था शामिल

🔸विदेश जाने में देरी से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, मौत के अगले ही दिन लग गया VISA

🔸हरियाणा-पंजाब सरकार में बनी सहमति, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नया नाम होगा शहीद भगत सिंह

🔸महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस अधिकारी की गाड़ी में IED प्लांट करने वाले को शिरडी से दबोचा

🔸बंगाल कैशकांड में शामिल झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायकों को कोर्ट ने दी जमानत, इरफान अंसारी बोले- ‘CM ममता बनर्जी ने हमें फंसाया’

🔸भारत में नई बीमारी का खतरा, ‘टोमैटो फ्लू’ की जद में 5 साल तक के बच्चे

🔸Somalia Terrorist Attack: सोमालिया के होटल पर आतंकी हमले में अब तक 30 की मौत, दर्जनों घायल

🔸हिमाचल में ‘आफत की बारिश’… कई जगह लैंडस्लाइड, अब तक 22 की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी

🔸’गालीबाज’ श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज, Noida में आज जंगी प्रदर्शन

🔸इंडियन आर्मी को इमरजेंसी पॉवर्स देने की तैयारी:फास्ट-ट्रैक रूट के जरिए खरीदेंगे जरूरी हथियार; अगले हफ्ते बैठक में मिल सकती है मंजूरी

🔸दिल्ली में इंटरनेशनल फेक पासपोर्ट रैकेट का खुलासा:मास्टरमाइंड सहित 5 लोग गिरफ्तार; 200 लोगों को भेज चुके हैं विदेश

🔸Gujarat: गुजरात चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, भूपेंद्र पटेल कैबिनेट से दो मंत्रियों की हुई छुट्टी

🔸हरियाणा में त्वचा रोग को देखते हुए मवेशियों को लगेगा शत-प्रतिशत टीका

🔹ZIM vs IND : टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता दूसरा वनडे, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

किसानों को मिलेगी पूरी बिजली नहीं कटेंगे अन्नदाता के कनेक्शन

न्यूज़ समय तक

बड़ी खबर

किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, मिलेगी पूरी बिजली, नहीं कटेंगे अन्नदाताओं के ट्यूबवेल कनेक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बारिश और फसल बोआई की समीक्षा, कहा, नहीं होने देंगे किसानों का नुकसान

ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे के भीतर करें ठीक: मुख्यमंत्री

वैकल्पिक खेती के लिए बीज उपलब्ध कराने की तैयारी करें और तकनीकी विधियों की किसानों को दें जानकारी: सीएम

बारिश के सटीक आंकलन के लिए विकास खंड स्तर पर लगेंगे रेन गेज़, ताकि समय से मिले जानकारी

किसानों को मुहैया कराएं अधिकाधिक सोलर पैनल: मुख्यमंत्री

कुछ जिलों में न्यूनतम बारिश से बुआई पर असर, यहां के हालात पर रखें नजर: मुख्यमंत्री