हमीरपुर मे दो ट्रक आमने-सामने भिड़े चालकों की हालत गंभीर

न्यूज़ समय तक संवाददाता सृष्टि सोनी
हमीरपुर भरुआ सागर हाईवे रोड में चांदोसी क्षेत्र जिला मुख्यालय हमीरपुर रोड में भीषण हुआ दो ट्रकों का आमने सामने एक्सीडेंट दोनों ही गाड़ियों के चालक और परिचालक दोनों बहुत ही अजीब तरह से जख्मी हो गए जिसका प्रशासन और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पता लगाया तथा दोनों गाड़ियों को चालको को सीएचसी हमीरपुर में इलाज करने के लिए भेजा हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर करने के लिए प्रशासन तैयारी पर है

1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गांजा के पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

न्यूज़ समय तक

गाजीपुर फतेहपुर, जनपद फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व लगातार मादक पदार्थों में लगाम लगाने का प्रयास जारी है। थाना गाजीपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को देखकर छानबीन शुरू की गई तो उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य मय हमराही के 1 किलो 300 ग्राम गांजा मोहरी थोक शाह निवासी नीतेश शुक्ला पुत्र प्रेम शंकर शुक्ला उम्र करीब 25 वर्ष को धर दबोचा। गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की बरामदगी के आधार पर उक्त के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया है। थानाध्यक्ष आनंद पाल ने कहा कि किसी भी हालत ने किसी भी मादक पदार्थ के क्रेता और विक्रेता को बक्शा नही जायेगा। गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य का. गंगेश शर्मा, का.पुनीत यादव का. मोहित यादव मौजूद रहे।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सो रही युवती का अपहरण कर गैंगरेप

न्यूज़ समय तक

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सो रही युवती का अपहरण कर गैंगरेप किया गया।

3 युवक युवती को उठाकर झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप को अंजाम दिया।

विरोध करने पर युवती की पिटाई भी की गई।

युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है…

पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को धर दबोचा

पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को धर दबोचा
न्यूज समय तक देवेंद्र तिवारी

*पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को धर दबोचा*न्यूज समय तक देवेंद्र तिवारीहथगांव फतेहपुर, जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में अपने मय हमराह साथियों के साथ मुखबिर की पुख्ता सूचना पर थानाक्षेत्र के अहिंदा तिराहे के पास अहिन्दा निवासी करीब 10 बजे के आस पास सत्यप्रकाश मौर्य पुत्र कालीचरण को 12 बोर देशी तमंचा व एक जिंदा अदद कारतूस के साथ धर दबोचा। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। सूत्रो के मुताबिक सत्यप्रकाश मौर्य के खिलाफ कई और भी अभियोग पंजीकृत है और अवैध तमंचा दिखाकर रौब दिखाने की भी शिकायत मिली थी जिसके बाद से पुलिस ने अपने मुखबिरों को चौकन्ना किया। जिसके चलते आज अभियुक्त मय तमंचा के अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। इस मौके पर इंस्पेक्टर रणजीत बहादुर उपनिरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह का. मधुवृत, का. देवेंद्र बहादुर, उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हथगांव फतेहपुर, जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में अपने मय हमराह साथियों के साथ मुखबिर की पुख्ता सूचना पर थानाक्षेत्र के अहिंदा तिराहे के पास अहिन्दा निवासी करीब 10 बजे के आस पास सत्यप्रकाश मौर्य पुत्र कालीचरण को 12 बोर देशी तमंचा व एक जिंदा अदद कारतूस के साथ धर दबोचा। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। सूत्रो के मुताबिक सत्यप्रकाश मौर्य के खिलाफ कई और भी अभियोग पंजीकृत है और अवैध तमंचा दिखाकर रौब दिखाने की भी शिकायत मिली थी जिसके बाद से पुलिस ने अपने मुखबिरों को चौकन्ना किया। जिसके चलते आज अभियुक्त मय तमंचा के अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। इस मौके पर इंस्पेक्टर रणजीत बहादुर उपनिरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह का. मधुवृत, का. देवेंद्र बहादुर, उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मुख्य मंत्री को दिया ज्ञापन

न्यूज़ समय तक

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मुख्य मंत्री को दिया ज्ञापन

आलापुर अंबेडकरनगर।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में 28 अक्टूबर 2021 को 40,000 से अधिक प्रधानों की महारैली के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा था, जिसके कम में 15 दिसम्बर 2021 को प्रदेश भर के प्रधानों को लखनऊ बुलाकर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निम्नलिखित घोषणायें की गई थी. जिन
पर अभी तक अमल नहीं हुआ है ।
इस बात को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के रामनगर ब्लॉक के अध्यक्ष मनीष यादव की अगुवाई में प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा।
जिसमें सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयर टेकर एवं प्रधानों के मानदेय की व्यवस्था राज्य
सरकार द्वारा अलग से करने का वादा किया गया था। रजिस्टर्ड डिप्लोमा होल्डर अथवा जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से स्टीमेट बनवाने की छूट
का प्राविधान करने का आश्वासन दिया गया था, जिले के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता में पंचायतों से जुडी
समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिलाधिकारी व वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाये जाने का वादा किया गया था। प्रधानों व सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकरण से पूर्व उपनिदेशक पंचायतीराज
से अनुमति के प्राविधान का वादा किया गया था, उरो तत्काल लागू किया जाय तथा बिना शपथ-पत्र के
जांच न करायी जाए व झूठी शिकायत मिलने पर शिकारयतकत्ता के विरूद्ध भी कानुनी कार्यवाही अनिवार्य की
जाए। जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने का वादा किया गया था। प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में इन सभी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की।
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करके प्रदेश में इसे लागू किया जाए।

  1. प्रधानों के ऊपर आवश्यक रूप से शक करने परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए NMMS APP
  • डाउनलोड करके उपस्थिति अंकित करने तथा व्हाट्सएप ग्रप बनाकर हारे हुए प्रत्याशी को उससे जोड़कर
    मनरेगा की सारी कार्यवाही को शेयर एवं वायुरल करने के 23 /मई/ 2022 के अपर आयुक्त मनरेगा “ग्राम्य
    विकास विभाग” उ0प्र० के आदेश को वापस लिया जाए।
  1. वर्ष 1993 में पारित 73वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व उनसे जुड़े अधिकार, कोष, कार्य
    और पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौंपकर सत्ता विकेन्द्रीयकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाए।
  2. राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उ०प्र० में लागू की जाए।
  3. 213 रू० प्रतिदिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं है, अतः इसे बढ़ाकर कम से कम 400
    रू० प्रतिदिन किया जाय।
  4. प्रधानों, क्षेत्रपंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेत् शस्त्र लाइसेन्स जारी करने में
    प्राथमिकता दी जाय ।
  5. पंचायतों में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री.ई(ंट मोरंग सफेद बालू गिट्टी.सरिया, सीमेन्ट आदि) का मूल्य
    बाजार दर से बहुत ही कम है, अतः उसे बाजार दर के अनुरूप पुनरीक्षित किया जाय, उपरोक्त निर्माण सामग्री
  • के मूल्य का निर्धारण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है, जबकि उपरोक्त सामग्री का प्रयोग स्वयं लोक
    निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया जाता, जिसके कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा जानबूझकर बाज़ार दर से कम
    मूल्य निर्धारित किया जाता है। अतः मूल्य निर्धारण का कार्य किसी अन्य एजेन्सी को दिया जाय ।
  1. अंतिम उपभोक्ता अथ्थात् भारत की जनता द्वारा प्रदत्त टैक्स से सरकारों का कार्य एवं विकास कार्य होता है।
    तथा जनसंख्या का 70 प्रतिशत भाग गांव में निवास करता है, इसलिए गांव के विकास के लिए सरकार को
    प्राप्त राजस्व का 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाय ।
    ৪. पंचायत से जुडे राजस्व कर्मी, पंचायत कर्मी, आंगनवाड़ी, राशन कोटेदार व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों
    की उपसिथिति कार्य प्रमाणन, निलंबन की संस्तुति सहित सभी मामलों में पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिया जाए।
    अखिल भारतीय प्रधान संगठन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पंचायतों को स्वावलंबी एवं
    सशक्त बनाने में सहयोग करने की मांग की गई।

गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गंगागंज, पनकी में बच्चो की कला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

न्यूज़ समय तक

रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा सितम्बर माह साक्षारता के आरक्षित किया गया है इसी को ध्यान में रख कर

आज दिनांक 08 सितम्बर 2022 को प्रातः 9:00 बजे गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गंगागंज, पनकी में बच्चो की कला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !
आज रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स द्वारा कक्षा पांच तक के बच्चों की कला,नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा कक्षा एक से लेकर पांच तक अलग अलग प्रतियोगिता करवायी गयी। और प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर क्लब के अध्यक्ष रो मयंक गहोई एवं क्लब सचिव रो अर्पित गुप्ता ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ विपिन शुक्ला गोपाल गुप्ता पीएलबी भानु प्रताप मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एवं ऊषा सिंह प्रधानाचार्य गुरुकुल पब्लिक स्कूल के साथ आशीष चंदेल, सोनम प्रजापति, कीर्ति श्रीवास्तव, नेहा सिंह मुख्य शिक्षक उपस्थित रहे।
इस साक्षरता माह के बारे में चर्चा करते हुए क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने बतलाया कि क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि पूरे माह कल्याणपुर ब्लॉक के बिठूर व आस पास के प्राथमिक विद्यालयों में क्लब द्वारा यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी तथा बच्चो का उत्साह बढ़े इसलिए उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम लगभग प्रतिदिन इस सितंबर माह में चलेगा ।
आज के कार्यक्रम की जानकारी क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने दी

गणेश विसर्जन को गए यु़वक गंगा मे डूबे

कानपुर आउटर ब्रेंकिग

गणेश विसर्जन को गए यु़वक गंगा मे डूबे।।

आधा दर्जन के करीब युवकों के गंगा मे डूबने से क्षेत्र मचा हड़कंप।

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व प्रशासन ने सभी को बचाया।

एक युवक अभी-भी है लापता , गंगा मे गोताखोरों की टीम कर रही है खोज।

मौके पर प्रशिक्षु बिल्हौर क्षेत्राधिकारी रंजीत व कोतवाल अतुल कुमार समेत पुलिस बल मौजूद।।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गंगा घाट की घटना।।

बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुँचे कानपुर सेंट्रल स्टेशन

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिं

बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुँचे कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

करीब 40 मिनट देरी से पहुँची शताब्दी एक्सप्रेस

सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने ढोल ताशों के साथ जमकर किया स्वागत ।

पूरे दिन कार्यक्रमो और बैठकों में लेंगे हिस्सा।

विधानसभा अध्यक्ष , कानपुर सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष के निवास पर जाकर करेंगे मुलाकात।

हनुमंत विहार बंबा धोबिन पुलिया में मिला नशेबाज का शव

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

थाना हनुमंत बिहार अंतर्गत धोबिन पुलिया में एक युवक का शव नहर में मिला

मृतक राकेश शिव निवासी सीसामऊ थाना बजरिया का है

रात को युवक शराब के नशे में गिरा नहर में

सुबह आस पास के लोगो ने देख कर दी पुलिस को सूचना

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस

जनपद में 100 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट, NOC सिर्फ 5 के पास

न्यूज़ समय तक

जनपद में 100 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट, NOC सिर्फ 5 के पास

अंबेडकरनगर
बिना फायर ब्रिगेड के एनओसी के करीब 100 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस चल रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। इसके चलते मनमानी ढंग से इनके संचालक लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल में आग लग गई थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद भी जिले में धड़ल्ले से बिना एनओसी के चल रहे होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस की जांच हो रही है।जिला मुख्यालय पर ही करीब 12 से ज्यादा होटल हैं। पूरे जिले में होटलों की संख्या 24 से ज्यादा है। गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट की संख्या 100 से अधिक है। जिले में केवल 5 होटलों को फायर ब्रिगेड विभाग से एनओसी मिला है। जिले में बड़े-बड़े होटल बिना, अग्नि शमन विभाग के NOC के चल रहे हैं। जिन होटलों के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी है। उनमें जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल साईं प्लाजा, पंडित होटल, ग्रैंड बिनायक है। होटल अविरल के पास एनओसी है, लेकिन रिन्यूवल नहीं हुई है।बहुमंजिला इमारतों होटल, अस्पताल और स्कूल के लिए एनबीसी के मानकों के अनुसार 15 फीट से ऊंची इमारतों में फायर सिस्टम की व्यवस्था होनी चाहिए। आने और जाने के लिए कम से कम दो प्रवेश द्वार होने चाहिए। एक कर्मचारी प्रवेश द्वार पर हर समय तैनात होना चाहिए, जो आने और जाने वाले को गाइड कर सके।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, “अलग- अलग प्रकार के भवनों में अलग-अलग मानक हैं, जिसके आधार पर एनओसी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारतों में आग से सुरक्षा के लिए होजरील, फायर अलार्म सिस्टम, प्रिंकलर व फायर हाइड्रेंट की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।भवन के चारो ओर खुली जगह होनी चाहिए। जिससे आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों वाहन के चारो ओर आसानी से जाकर आग बुझा सके। प्रवेश द्वार के पास वाहन नहीं होना चाहिए, जिससे किसी भी घटना के समय आसानी से बाहर लोग निकल सकें।फायर ब्रिगेड को भवन के पास तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। एक ही प्लग से बिजली के कई कनेक्शन नहीं दिए जाने चाहिए। जिस जगह पर रसोई गैस का सिलेंडर भंडारित किया जाता है, वहां आग बुझाने के साधन होने चाहिए।भवन के पास बालू व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा होटल, अस्पताल व अन्य प्रकार की बहुमंजिला इमारतों में स्ट्रप पम्प, फायर बीटर, सोडा एसिड, फोम वि निष्क्रिय गैस भी होनी चाहिए।