नवीनतम लेख

कानपुर मे पुलिस चौकी में दरोगा जी की जगह देखने को मिली गाय

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर में कमिश्नरी लगने के बाद जनता की सुरक्षा जानवरो के हाथजनता नगर पुलिस चौकी चल रही जानवरों के भरोसे घंटों इंतजार कर रहे फरियादियों को नहीं मिले पुलिस कर्मी व दरोगा चौकी के अंदर गाय की फ़ोटो शोशल मीडिया में हुई वायरल फ़ोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई चौकी बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला

पुलिस महानिदेशक ने कानपुर मे की विशेष बैठक

_पुलिस महानिदेशक ने कानपुर नगर के अधिकारीगण, परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक_*_कानपुर-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जोनल कार्यालय सभागर कक्ष में जनपद कानपुर नगर के समस्त अधिकारीगण, कानपुर परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान असीम अरूण, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे_

नौबस्ता के चंदी पुरावा में जलभराव को लेकर प्रदर्शन

बेकिंग

कानपुर – नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 41 चंदीपुरवा राजीव विहार बरकाती मस्जिद के पास स्थानीय जनता ने जलभराव को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

रसूलाबाद के नार खास में घुसा पानी गांव बना टापू

ब्रेकिंग न्यूज़ रसूलाबाद

नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त होने की वजह से 11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।

आज का पंचांग विक्रम संवत 2081शालीवाहन शाक 1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -22 जनवरी 2025दिन -बुधवार

न्यूज़ समय तक कानपुर

ॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2081शालीवाहन शाक -1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -22 जनवरी 2025दिन -बुधवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – शिशिर ऋतूमास- माघ मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि -अष्टमी -15:17तदूपरान्त नवमी नक्षत्र- स्वाति -26:23दिशाशूल – उत्तर,उत्तर पूर्व सूर्योदय -06:40 सुर्यास्त -17:57राहुकाल -12:00 से 13:30आज का सुन्दर विचार -सुख भोगने के लिए स्वर्ग है तथा दु:ख भोगने के लिए नरक है और सुख-दु:ख दोनों से ऊंचे उठकर महान् आनन्द प्राप्त करने के लिए यह मनुष्य लोक है।!जैसे लोभी आदमी की दृष्टि धन पर ही रहती है, ऐसे ही भक्त की दृष्टि भगवान् पर ही रहनी चाहिए। हम “प्रसन्न” हैं, यह स्थिति “उत्तम” है लेकिन, हमारी वजह से कोई और प्रसन्न है, यह परिस्थिति “सर्वोत्तम” है। !! सुप्रभातम ।। आज का दिन मंगलमय होआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,

मेट्रो बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के पांचों स्टेशनों की छत बनकर तैयार

न्यूज़ समय तक कानपूर; दिनांकः 22.01.2025 बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के पांचों स्टेशनों की छत बनकर तैयार छत के लिए लगाए गए पीईबी स्ट्रक्चर, सभी स्टेशन बॉक्सों ने लिया आकार* कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 5 किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उक्त सेक्शन के सभी पांच स्टेशन; बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के सिविल ढांचे अब तेजी से अपना अंतिम स्वरूप लेते दिख रहे हैं। आज इस सेक्शन के सभी स्टेशनों के प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) स्ट्रक्चर या दूसरे शब्दों में कहें तो प्लेटफॉर्म की छतों का परिनिर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही अब शहरवासियों को बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशन बॉक्सों की रूपरेखा स्पष्ट दिखाई देने लगी है। बता दें कि बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म लेवल की ढलाई का कार्य पिछले साल सितम्बर में पूरा कर लिया गया था। इसके बाद प्लेटफॉर्म की छतों के लिए प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) स्ट्रक्चर के परिनिर्माण का कार्य आरंभ हुआ। साथ-साथ ही स्टेशनों के कॉनकोर्स लेवल या प्रथम तल पर तकनीकी कक्षों के निर्माण और फ्लोरिंग का काम भी तेजी से बढ़ता रहा। *पीईबी संरचनाओं की खूबियां* प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) संरचनाओं की एक विशेषता है कि ये प्लेटफॉर्म पर बीच में किसी पिलर के बिना ही बड़े क्षेत्र को कवर करने में सक्षम होते हैं। पीईबी संरचना की डिजाइन लागत प्रभावी होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल भी है। इन संरचनाओं में ट्रांसलूसेंट या पारदर्शी शीट का प्रयोग होने से प्लेटफॉर्म पर सूर्य की प्राकृतिक रोशनी दिन भर बनी रहती है। कृत्रिम रोशनी का कम से कम प्रयोग होने से बिजली की बचत होती है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, “कानपुर मेट्रो पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए सभी एलिवेटेड स्टेशनों पर नवीकरणीय या अक्षय ऊर्जा के प्रावधान सुनिश्चित कर रहा है। बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के पांचों स्टेशनों को भी प्रायोरिटी कॉरिडोर के तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिससे सूर्य की ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सके। सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की छत के निर्माण में प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) स्ट्रक्चर का प्रयोग किया गया है। ये स्ट्रक्चर डिजाइन के साथ-साथ सौंदर्य, पर्यावरण और लागत की दृष्टि से भी बेहद अनुकूल हैं।‘‘वर्तमान में, लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रहीं हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन यानी चुन्नीगंज से नौबस्ता तक चल रहे निर्माण कार्य के अलावा लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का निर्माण कार्य भी तेजी से बढ़ रहा है।

राममंदिर के स्थापना दिवस पर खिचड़ी वितरण भोज तुषार टेलीकॉम के द्वारा रखा गया

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर

राममंदिर के स्थापना दिवस पर खिचड़ी वितरण भोज तुषार टेलीकॉम के द्वारा रखा गया

कानपुर के बर्रा आठ बसंत पेट्रोल पंप के पास तुषार टेलीकॉम के दुकान में राम मंदिर की स्थापना दिवस पर खिचड़ी भोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रसाद लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ी वही देख तो भंडारे में काफी भीड़ दिखी प्रभु श्रीराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। युवा काफी संख्या में उपस्थित रहे। विशाल भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछले 500 वर्षों के संघर्ष, जिसमें ना जाने कितने लोगों को अपने-२ प्राणों की आहुति देनी पड़ी। जिसके बाद वह समय आया है कि जब सनातनी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम जी का विशाल भव्य मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशाल सेंगर ,अमन तिवारी ,रोहित शर्मा, सानू श्रीवास्तव ,रिदम कनौजिया, ऋषभ कनौजिया ,लखन शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव, गोपाल तिवारी, चंकी शर्मा, उमेश सिंह, सुमित शुक्ला ,रवि वर्मा, अमित अवस्थी, दीपू सिंह चंदेल, मारुत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

झांसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, 3 युवकों की मौत;

न्यूज़ समय तक झांसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, 3 युवकों की मौत; कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा*_झांसी में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। कार में सवार तीनों युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।_

मंगलवार 21 जनवरी 2025 के मुख्य सामाचार

न्यूज़ समय तक मंगलवार, 21 जनवरी 2025 के मुख्य सामाचार*🔸इजरायल ने गाजा युद्धविराम के बाद शानदार भूमिका के लिए भारत का जताया “आभार”, भारतीय जनता को कहा- “धन्यवाद”🔸डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ🔸पेरिस जलवायु समझौते से हटेगा अमेरिका, बाइडेन के आदेश होंगे रद्दः डोनाल्ड ट्रंप🔸’मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी,ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे’,राष्ट्रपति…🔸PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दी बधाई, बोले- एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को तत्पर🔸RG Kar Case : संजय रॉय को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, सीबीआई ने कहा था- फांसी दी जाए🔸RG Kar Case:’दोषी को मिले मौत की सजा’, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ HC जाएंगी ममता बनर्जी🔸1984 सिख विरोधी दंगा,पिता-पुत्र की हत्या मामले में आज फैसला:पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार पर भीड़ को उकसाने का आरोप🔸SC में दिल्ली दंगा के आरोपी की याचिका पर सुनवाई:ताहिर हुसैन दिल्ली चुनाव में AIMIM कैंडिडेट है; SC बोली- जेल से चुनाव लड़ने पर रोक लगे🔸दिल्ली विधानसभा चुनाव- कुल 699 कैंडीडेट मैदान में:नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने 22 प्रत्याशी; 5 फरवरी को चुनाव होंगे🔸Donald Trump: बाइडन के खिलाफ आक्रामक ट्रंप, कहा- दुनियाभर में उलझे रहे, अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पाए🔸’अमेरिका इज बैक’: शपथ लेते ही नए कलेवर में दिखी व्हाइट हाउस की वेबसाइट; ट्रंप-वेंस के एक्स हैंडल भी हुए अपडेट🔸राहुल को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही ‘मानहानि’ कार्यवाही पर लगाई रोक🔸उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली को दी मंजूरी, सीएम धामी ने कहा- ‘जल्द बताएंगे तारीख’🔸सैफ पर हमला: टीवी पर अपनी तस्वीर आने के बाद घबरा गया था हमलावर, बांग्लादेश भागने की थी योजना🔸पनामा कैनाल से खत्म करेंगे चीन का दबदबा, शपथ लेते ही बोले ट्रंप🔸राजस्थान: कोटा में छात्र आत्महत्या के मामलों के बीच शिक्षा मंत्री बोले- प्रेम प्रसंग अहम वजह🔸RSS के खिलाफ प्रदर्शन में नहीं गए कांग्रेस के ही 60 नेता, पार्टी ने लिया ऐक्शन🔹IPL 2025 : ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया कप्तान

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की हुई बैठक, योजनाओं के सम्बन्ध में हुई चर्चा

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की हुई बैठक, योजनाओं के सम्बन्ध में हुई चर्चा*संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अतंर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी है, जिसके क्रम में सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी गठित करने की अपेक्षा की गयी है।जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा 18 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी बैठक जिलाधिकारी कानपुर देहात की अध्यक्षता तथा प्रवीण कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उ०प्र०, कानपुर देहात सदस्य संयोजक व अन्य 17 सदस्यों के साथ सम्पन्न की गयी, सदस्य संयोजक द्वारा सहकारिता विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा जिला सहकारी बैंक लि० कानपुर को दुग्ध, मत्स्य, पशुपालन के क्षेत्र में ऋण वितरण बढाने पर बल दिया गया तथा वित्तीय कार्य योजा बनाने के निर्देश दिये गये, बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा तैयार की गयी वार्षिक कार्य योजना कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करके अनुमोदन कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुबोध कुमार, नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश**शासकीय भवनों पर दिनांक 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर की जाए प्रकाश व्यवस्थाः जिलाधिकारी*आगामी मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गणतन्त्र दिवस का गरिमामय रूप में भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में अभियान चलाकर साफ सफाई करायें। उन्होंने 26 जनवरी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत समय पर झण्डा रोहण करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रभात फेरी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन विद्यालयों में करायें। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया की पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी 26 जनवरी को महिला एवं पुरुष साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता दिवस के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जर्जर पोल टूटने पर सीढ़ी समेत नीचे गिरा लाइनमैन

न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग जूही में जर्जर पोल की भेट चढ़ा जोन तीन नगर निगम लाइट विभाग लाइनमैन कर्मचारी लाइट ठीक करते समय जर्जर पोल टूटने पर सीढ़ी समेत नीचे गिरा लाइनमैन पोल गिरने से सीढ़ी समेत नीचे गिरे लाइनमैन की कमर में आई गंभीर चोट हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास मचा हड़कंप सूचना पर पहुंचे जेई आरके समेत पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया ने घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में कराया भर्ती जानकारी के मुताबिक कर्मचारी बैक पेन से हुआ गंभीर किदवई नगर जोन तीन नगर निगम लाइट विभाग का है पूरा मामला

राजस्थान में विभिन्न विभागों में तबादलों की सूची जारी करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है

संवाददाता सवा प्रजापत (आहोर)

न्यूज़ समय तक

जालोर राजस्थान में विभिन्न विभागों में तबादलों की सूची जारी करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है. ऐसे में लगातार अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट सामने आ रही है. बुधवार को पुलिस विभाग से लेकर, वित्त विभाग और राजस्थान रोडवेज में ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. वहीं पंचायती राज विभाग में भी तबादला किया गया है. जबकि विभिन्न विभागों में जनसंपर्क अधिकारी और निदेशकों का तबादला हुआ है. वहीं राजस्थान के एक ही जिले में 19 थानेदारों का भी नई पोस्टिंग की गई है.जालौर में 19 सब इंस्पेक्टर का तबादलाजालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने 19 उप निरीक्षक अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन सब इंस्पेक्टरों का तबादला प्रशासकीय आधार पर किया गया है. वहीं इन सभी थानेदारों को तुरंत प्रभाव से अपने नवीनतम स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. इसमें कई ऐसे एसआई है जो अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.गुमान सिंह भाटी नौसरा पुलिस थाने से जसवंतपुरा, प्रताप सिंह जसवंतपुरा थाना से रीडर शाखा जालौर, जीत सिंह बागरा थाना से नौसरा थाना, पन्नालाल बिशनगढ़ थाने से प्रभारी यातायात जालौर, गनी मोहम्मद पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना भीनमाल, सरिता पुलिस लाइन से पुलिस थाना भीनमाल, अनु चौधरी महिला थाना जालौर, महिपाल सिंह पुलिस थाना जालौर से द्वितीय अधिकारी थाना सायला, सहित 19 उप निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है

थैली में अपनी कटी नाक लेकर अस्पताल पहुंची महिला, संपत्ति विवाद में हुआ था

राजस्थान संवाददाता यज्ञदत्त

न्यूज़ समय तक जालोर: थैली में अपनी कटी नाक लेकर अस्पताल पहुंची महिला, संपत्ति विवाद में हुआ था हमला राजस्थान के जालोर जिले के मोकणी गांव में प्लॉट विवाद के चलते एक महिला की उसके भतीजे ने चाकू से नाक काट दी। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी नाक की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैसंपत्ति विवाद में की काटी नाक संपत्ति विवाद में की काटी नाकशरत कुमारशरत कुमारजालोर,राजस्थान के जालोर जिले के मोकणी गांव में एक प्लॉट विवाद के चलते रिश्तों का खून हो गया. 40 वर्षीय कुकीदेवी पत्नी लाखाराम की नाक उनके भतीजे और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर चाकू से काट दी. घायल महिला को गंभीर हालत में पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. यह घटना मंगलवार को हुई, जब कुकीदेवी अपनी भाभी और बेटे के साथ विवादित भूखंड पर गई थीं. इसी दौरान विवाद बढ़ने पर रिश्ते में लगने वाले भतीजे ओमप्रकाश और अन्य ने उन पर हमला कर दिया. विवाद के दौरान ओमप्रकाश ने चाकू से कुकीदेवी की नाक काट दी.जोधपुर में होगी नाक की सर्जरी