नवीनतम लेख

कानपुर मे पुलिस चौकी में दरोगा जी की जगह देखने को मिली गाय

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर में कमिश्नरी लगने के बाद जनता की सुरक्षा जानवरो के हाथजनता नगर पुलिस चौकी चल रही जानवरों के भरोसे घंटों इंतजार कर रहे फरियादियों को नहीं मिले पुलिस कर्मी व दरोगा चौकी के अंदर गाय की फ़ोटो शोशल मीडिया में हुई वायरल फ़ोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई चौकी बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला

पुलिस महानिदेशक ने कानपुर मे की विशेष बैठक

_पुलिस महानिदेशक ने कानपुर नगर के अधिकारीगण, परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक_*_कानपुर-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जोनल कार्यालय सभागर कक्ष में जनपद कानपुर नगर के समस्त अधिकारीगण, कानपुर परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान असीम अरूण, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे_

नौबस्ता के चंदी पुरावा में जलभराव को लेकर प्रदर्शन

बेकिंग

कानपुर – नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 41 चंदीपुरवा राजीव विहार बरकाती मस्जिद के पास स्थानीय जनता ने जलभराव को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

रसूलाबाद के नार खास में घुसा पानी गांव बना टापू

ब्रेकिंग न्यूज़ रसूलाबाद

नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त होने की वजह से 11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।

न्याय ना मिलने पर कानपुर थाना सेन पश्चिमपारा पर न्याय की गुहार लगाया परिजन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर सेन पश्चिम पर के करौली गांव निवासी शुभम बुकिंग पर कार चलाता है।शुभम की मां ने बताया कि गांव के ही शोभित मिश्रा ने उसके बेटे शुभम से डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। शुभम की मां ने चौकी में इनके खिलाफ तहरीर भी दी थी उनका आरोप है कि पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की अगर कार्यवाही की होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। बीते 1 अक्टूबर को शुभम करौली सरकार से वापस लौट रहा था रात लगभग 1:00 बजे अचानक उसकी गाड़ी पंचर हो गई इसी बीच चार-पांच लोग आकर शुभम की गाड़ी में पथराव करते हुए आग लगा दी। और उसे जिंदा फूंकने का प्रयास किया हमारा चैनल इस कथन की पुष्टि नहीं करता है। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर जंगल में छिप गया। शुभम का इलाज इस समय उर्सला अस्पताल में चल रहा है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सेन पश्चिम थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से बात की उनकी बात से संतुष्ट न होने पर परिजन धरने पर बैठे ।

नौबस्ता चौराहे पर जनता के सहयोग से 04 कैमरे लगवाकर ऑपरेशन त्रिनेत्र की गई पहल

*कानपुर : उत्तर प्रदेश

न्यूज़ समय तक 👉कानपुर में सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र की पहल करते साउथ जोन के अधिकारी।*कानपुर के हनुमंत विहार थाना अंतर्गत नौबस्ता चौराहे पर जनता के सहयोग से 04 कैमरे लगवाकर ऑपरेशन त्रिनेत्र की गई पहल… *हनुमंत बिहार थाना के उस्मानपुर चौकी पर स्क्रीन लगाकर रखा गया एवं कैमरों की फीडिंग त्रिनेत्र एप में की गई।*… *👉ऑपरेशन त्रिनेत्र के पहल के चलते नौबस्ता चौराहा कैमरों से लैश कवर किया गया।* साउथ जोन में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह के द्वारा आम जनमानस से आग्रह कर कैमरो को लगवाकर ऑपरेशन त्रिनेत्र की पहल किया गया ।*👉तेज तर्रार एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह द्वारा हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र में मौके पर आकर ऑपरेशन त्रिनेत्र का निरीक्षण किया गया।*

अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे

अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे

न्यूज़ समय तक कानपुर ! करौली शंकर महादेव धाम में अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज पहुंचे करौली धाम पहुंचने पर दरबार में उपस्थित सभी साधु-संतों, सेवकों और भक्तजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात करौली शंकर गुरु से भेंट होने पर रवींद्र पुरी महाराज ने गुरु को रुद्राक्ष की माला पहनाया और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। गुरु ने भी रवींद्र पुरी महाराज को फूलों की माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। करौली शंकर गुरुदेव ने रवींद्र पुरी महाराज को गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भी भेंट की। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारी को देखने व आखाड़ा परिषद की बैठक में जाते समय कानपुर में कुछ घंटों का प्रवास करौली शंकर महादेव धाम में रहा। कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर करौली शंकर महादेव से कई विषयों पर चर्चा हुई व इस बार परम पूज्य करौली शंकर महादेव को भी महाकुंभ 2025 में अपना खालसा लगाने के लिए भी आमंत्रित किया गया । करौली शंकर महादेव ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया । करौली शंकर महादेव धाम में प्रवास के दौरान रविंद्रपुरी ने करौली शंकर महादेव धाम में होने वाली बाबा एवम मां कामाख्या की आरती व माता महाकाली के महाभिषेक में शामिल हुए।

जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सुनी जन समस्याएं

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सुनी जन समस्याएं 0 तहसील सिरसागंज में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें आई 8 का मौके पर हुआ निस्तारण

न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद

सिरसागंज जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में सिरसागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को न केवल सुना, अपितु कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान प्रस्तुत किया। साथ ही कुछ समस्याओं के समाधान हेतु राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजकर उनका समाधान भी प्रस्तुत किया। इस दौरान राजस्व संबंधी, कानून व्यवस्था संबंधी, पूर्ति संबंधित, बेसिक शिक्षा संबंधी, पंचायती राज संबंधित, ग्राम विकास संबंधित समस्याएं आई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक ऐसा फरियादी बुजुर्ग भी आया जो 10 साल से अपनी भूमि पर पट्टा न होने पर परेशान था। जिलाधिकारी ने उस बुजुर्ग की समस्या को न केवल सुना अपितु संबंधित लेखपाल और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए मौके पर भेजकर सभी स्थितियों का पता लगाने का निर्देश भी दिया। इसी दौरान एक अन्य फरियादी आकिल पुत्र इब्राहिम, सराय भरथरा का निवासी था। उसकी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करना चाहते थे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने रोते हुए अपनी फरियाद सुनाई। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एस0ओ0 सिरसागंज को निर्देशित किया की तत्काल जांच कर अभिलम्ब विधिक कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 8 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों का निस्तारण कर जनता को न केवल प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा किया, अपितु प्रशासन की लोक कल्याणकारी स्वरूप को भी अभिव्यक्त किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सिरसागंज रंजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार थाना अराँव प्रभारी संजुल पांडे डॉ कपिल यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सिरसागंज में गाजे बाजे के साथ निकाली श्री राम बारात

सिरसागंज में गाजे बाजे के साथ निकाली श्री राम बारात 0 एक दर्जन विभिन्न झाकियां के साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि अध्यक्ष सुमित प्रताप सिंह ने आरती उतारकर किया शुभारंभ

न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद सिरसागंज जन सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अवसर पर नगर सिरसागंज में गाजे बाजे के साथ श्रीराम बारात निकाली गई । श्रीराम बारात का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने श्री राम डोले की आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर शुभारंभ किया । श्री राम बरात लक्ष्मी नारायण धर्मशाला से प्रारंभ होकर मियां बजार, छदामी मठिया, सिरसा गेट, गांधी मंडी, खेमगंज चौराहा, मैन रोड, इटावा रोड, सोथरा चौराह होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर समापन किया गया। श्रीराम बारात में विभिन्न झाकियां के अलावा काली के अखाड़े, हनुमान सेना लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। बारात में गणेश, विष्णु, हनुमान, सहित डेढ़ दर्जन से अधिक डोले में देवी देवताओं के डोले शामिल थे । श्री राम बारात के दौरान नगर के लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रबंधक संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष नगेंद्र सिंह पप्पू भाई, योगेश गुप्ता,समाजसेवी डॉक्टर गुरुदत्त सिंह, सहित सभी सभी पदाधिकारी रामबरात के डोले के साथ चल रहे थे। जहां नगर के लोगों ने कमेटी का माला, पटका,शाल,पगड़ी, पहनकर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्राधिकार सिरसागंज विनीत कुमार थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार थाना नसीरपुर पुलिस थाना नगला खंगर पुलिस थाना अराँव प्रभारी संजुल पांडे सहित भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहा। श्री राम बारात में राजीव कुमार यादव बाले,अंशुल खंडेलवाल, महेश गर्ग, हरेंद्र प्रधान सोनी,सुनील यादव,डॉ मुकेश मणिकांचन,प्रदीप मिश्रा, कुशल पाल सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल आरबी हॉस्पिटल, सागर गुप्ता, केशव गुप्ता, अशोक जैन, सहित नगर के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

जी एन‌ के इंटर कॉलेज में काव्य पाठ का आयोजन

जी एन‌ के इंटर कॉलेज में काव्य पाठ का आयोजन

न्यूज़ समय तक कानपुर जी एन के इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में आज भव्य काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती कापरेटिव बैंक के प्रबंधक उमेश कुमार व सह प्रबघक कपिल देव ने मां सरस्वती की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। काव्य पाठ की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से शिक्षिका डॉ सुचित्रा ने किया। काव्य पाठ सादा जीवन उच्च विचार उत्तर प्रदेश कापरेटिव बैंक के प्रबंधक उमेश कुमार व कपिल देव के कार्य की सराहना किया। शिक्षिका मघुवन खूबसूरत देता है। डॉ सुचित्रा ये राते ये मौसम नदी का किनारा आकर्षक का केंद्र बिंदु रहा। डा शिवा पांडे जीना उसका जीना है जो औरों का जीवन जीता है शिक्षक प्रभाकर उपाध्याय ने औरों के हित में जीता है। प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला के काव्य पाठ मैंने ख्वाइश का नाम बताना छोड़ दिया है पर जमकर तालियां बजीं। शिक्षक दीपक रस्तोगी ने कहा कि यही पशु प्रवकित है। शिक्षिका संतोष शुक्ला ने नवीन व पांचीन में अन्तर को बताया। शिक्षक अजीत शुक्ला ने कवि कुमार विश्वास की कविता पढ़कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि मनोज त्रिपाठी के काव्य पाठ पथ के दामन पर जमकर ताली बजी। भगवत जोशी के कावय अन्तिम समय पर कुछ साथ नहीं जाता है आये अतिथियो को सोचने पर मजबूर किया। शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने क्या खूब लगती हू पर हंसने पर मजबूर किया। मंच का संचालन डाक्टर अपर्णा त्रिवेदी ने किया। आये अतिथियो को धन्यवाद आर सी मिश्रा ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला, रवि कुमार,आर सी मिश्रा, आलोक पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, भगवत जोशी, मनोज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, हत्या करने के बाद से था फरार

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, हत्या करने के बाद से था फरार

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में कल गुरुवार देर शाम हुए हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश को दहला दिया।रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के शिक्षक सुनील भारती,उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि और लाडो की अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।हत्याकांड के बाद से ही तीन जिले की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।हत्याकांड का आरोपी चन्दन वर्मा गिरफ्तार हो गया है।यूपी एसटीएफ की टीम ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी करने के बाद अमेठी हत्याकांड के आरोपी चन्दन वर्मा को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ आसपास के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर चंदन वर्मा को तलाश रही थी। एसटीएफ ने आरोपी चन्दन वर्मा को लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया है।आरोपी चन्दन वर्मा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।शिक्षक सुनील भारती के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।इस हत्याकांड का सुराग जुटाना पुलिस के लिए चुनौती था, लेकिन मृतक महिला और चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे घटनाक्रम से परदा उठा दिया।दोनों की प्रोफाइल में एक दूसरे की फोटो पड़ी थी। दोनों की फेसबुक प्रोफाइल से कोई छेड़खानी न कर सके इसलिए एसटीएफ ने प्रोफाइल लॉक कर दिया।प्रोफाइल की जांच के बाद एसटीएफ और पुलिस को शुरुआती जांच में पता चल गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।

कानपुर के काकादेव थाना पुलिस के द्वारा तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ समय तक

कानपुर : उत्तर प्रदेश

कानपुर के काकादेव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता….

डीसीपी सेंट्रल जोन दिनेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में काकादेव थाना पुलिस दिखी अलर्ट…कानपुर के काकादेव थाना पुलिस के द्वारा तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार काकादेव थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों चोरों द्वारा चोरी की घटना के अंजाम से क्षेत्र के लोग थे परेशान चोरों द्वारा सर्वोदय नगर चौकी क्षेत्र के गीता नगर पार्क के पास बीते रात एक घर को चोरों ने बनाया था अपना निशाना* काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया एवं उनकी सहयोगी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफतार….गिरफ्तार चोर*. आशीष पासवान,कमल गुप्ता, जतिन गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाले टीम में मुख्य रूप से पुलिस के गुप्त सूत्रों के सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज विजय नारायण दुबे ,उप निरीक्षक उमाकांत अपनी पुलिस टीम के साथ सर्विलांस व ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद चोरों ने बताया वह दिन में रेकी कर प्लान बनाते वा रात में मौका पाकर घटना को अंजाम दिया करते थे गिरफ्तार शातिर चोरों पर कई थाने में मुकदमे दर्ज चोरों के पास से बरामद*…*पकड़े गए युवक के पास से चोरी के गहने व 13000 रुपए नकद भी बरामद हुए है

ड्रग्स की अंधी गलियों में भटक‌ता भारतीय युवा

न्यूज़ समय तक कानपुर ड्रग्स की अंधी गलियों में भटक‌ता भारतीय युवा… ज्योति बाबा दिल्ली को बना रहे ड्रग्स का हब… ज्योति बाबा भारत में बढ़ती रेव पार्टी के कल्चर ने परिवार को किया विकृत… ज्योति बाबा ड्रग्स रूपी रावण को मारने के लिए अब राम कहां से आएंगे …ज्योति बाबा कानपुर। भारत में जिस तेजी से ड्रग्स कोकीन और एमडीएमए ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है जो आने वाले 10 वर्षों में आपसी गृह युद्ध का कारण बन सकता है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सभी नशा मुक्ति सेनानियों की ओर से दिली बधाई जिन्होंने सबसे सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाई मारिजुआना गांजा जप्त कर एक बड़ी मिसाल कायम की है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी भारत में रह रही युवा आबादी को ड्रग्स की लत में डालकर खोखला बनाने का कार्य विकसित राष्ट्र एक सधी रणनीति के तहत कर रहे हैं, जिससे भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सरकार न कर सके ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में हिंदू जागरण मंच व अरुण ग्रामउद्योग संस्थान के सहयोग से आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता गोष्ठी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि ड्रग्स को एक दीर्घकालिक बार-बार होने वाला विकार माना जाता है इसे एक मस्तिष्क विकार भी माना जाता है लत अन्य बीमारियों की तरह ही है जैसे हृदय रोग दोनों ही शरीर में किसी अंग के सामान्य स्वास्थ्य कामकाज को बाधित करते हैं दोनों के गंभीर हानिकारक प्रभाव होते हैं और दोनों ही कई मामलों में रोकथाम योग्य और उपचार योग्य हैं अगर इलाज न कराया जाए तो वह जीवन भर रह सकते हैं और मौत का कारण भी बन सकते हैं। ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि ड्रग्स तनाव,अवसाद व चिंता का हल नहीं है ना हीं हो सकता है लेकिन ज्यादातर इन विकारों से बचने के लिए ड्रग्स का उपयोग करना शुरू कर देते हैं ,ज्योति बाबा ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी कि कोकीन एक ग्राम आज की तारीख में कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹10000 प्रति ग्राम है इससे यह सत्य सिद्ध होता है की 2017 में भारत में अकेले 30 लाख करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स की खपत हो रही थी और अब 50 लाख करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध न किया गया तो यह समानांतर आर्थिक व्यवस्था देश के संवैधानिक ढांचे को चरमरा सकती है। सोशल एक्टिविस्ट पीयूष रंजन मिश्रा ने कहा कि जब लोग पहली बार किसी ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें लगता है कि इसके सकारात्मक प्रभाव हैं उन्हें यह भी लगता है कि वह अपने इस्तेमाल को नियंत्रित कर सकते हैं जबकि वापस लौटने पर मालूम होता है कि वह एडिक्ट हो चुके हैं इसीलिए ड्रग्स को प्रथम बार में ही ना बोले । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अमित सिंह रोबिन ने कहा कि विचार करें कैसे एक सामाजिक शराबी नशे में धुत हो सकता है कार चला सकता है और जल्दी ही एक आनंददायक गतिविधि को एक त्रासदी में बदल सकता है कभी कभार नशीली दवाओ का उपयोग जैसे कि नशे में धुत होने के लिए ओपीओईड का दुरुपयोग करना भी इसी तरह के विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को ड्रग्स मुक्त भारत का संकल्प कराया। अन्य प्रमुख मयंक त्रिपाठी ,अमित सिंह रोबिन, सरस्वती सिंह ,अनिरुद्ध सक्सेना ,मनीष सोनी, वैभव वाजपेई, टिंकू बाल्मीकि इत्यादि थे।

वर्तमान बैंक मैनेजर ने पूर्व बैंक मैनेजर को करोड़ों की धांधली में पकड़ा

कानपुर बिग ब्रेकिंगSBI की वर्तमान बैंक मैनेजर ने पूर्व बैंक मैनेजर को करोड़ों की धांधली में पकड़ा

न्यूज़ समय तक कानपुर सीसामऊ थाना अन्तर्गत क्षेत्र में SBI बैंक मैनेजर ने एक करोड़ रूपए की पीपीएफ खाता धारकों के अकाउंट से किए अपने रिश्तेदारों के खातों में रकम ट्रांसफर**शातिर महिला ज्योति यादव ने अपने पति के साथ मिलकर रचा करोड़ों रुपए गमन करने का खेल,वर्तमान बैंक मैनेजर ने खोला राज, जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन को दी जानकारी**पुलिस प्रशासन की जांच में पूर्व महिला बैंक मैनेजर के खिलाफ़ तथ्य सही पाए गए, पूरी जानकारी के बाद सीसामऊ पुलिस प्रशासन ने ज्योति यादव और उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल