कानपुर न्यूज समय तक थाना रायपुरवा से संवाददाता विपिन वर्मा कि खास खबर थाना रायपुरवा क्षेत्र के अंनवर गंज स्टेशन के पास कपड़ा गोदाम मे और बिजली गोदाम मे एक साथ बिजली मीटर से आग मे लाग गई आग से कपड़ा मे पकड़कर और तेज हो गई साथ मे बिजली गोदाम को ले डूबी दोनो गोदाम मे करोड़ो का माल खाक हो गया और दाम काल कि 10 से जदा गडी आ गई है और आभी भी आग पर काबू नही पया गया है
Our GLORIOUS INTRODUCTION
News Samay Tak is a digital media company established in year 2007 by Senior journalist Mr. Mahesh Shastri ji. All staff of newssamaytak.com are always dedicated to helping citizens, educators, Politicians, business leaders and national-international officials make important decisions in their respective fields. We publish live reporting, rankings, data journalism and advice that has earned the trust of our readers and users for all age. Our online news platforms on https://newssamaytak.com include Education, Health, Money, Travel, Tech-news and national-international politics.
" The people that work here with us are as dedicated as we are. They are part of the "News Samay Tak" family! "
OUR Editorial TEAM
Mahesh Shastri
Editor in Chief in News Samay TakRaju Tivari
Senior Journalist in News Samay TakRajat Singh Sengar
Co-editor in News Samay TakOur Mission
Our news persons are engaged in responding to any event by collecting fresh data. Personal interviews of famous people of that event or incident enforce the fabric of the information not to say our questionnaires are very calculative. We are updating the news promptly. As a publication, News Samay Tak will be strictly committed to the public interest and their respective values. Our news portal has been designed in the most convenient manner so as to fulfil the desired news promptly.
नवीनतम लेख
ट्रक ने टक्कर मारते हुए बुजुर्ग को कुचला दर्दनाक मौत…
न्यूज़ समय तक
घाटमपुर ब्रेकिंग
ट्रक ने टक्कर मारते हुए बुजुर्ग को कुचला दर्दनाक मौत…
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर लगाया जाम…
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझाकर खुलवाया जाम…
पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा..
हादसे के बाद से आधा घंटा जाम रहा मुगल रोड…
घाटमपुर थाना क्षेत्र के बेंदा गांव की घटना।
इतना सन्नाटा क्यों है भाई!!
न्यूज़ समय तक (अच्छा लगे, तो मीडिया के साथी बादल सरोज की यह टिप्पणी ले सकते हैं। सूचित करेंगे, तो खुशी होगी।)
मध्यप्रदेश : इतना सन्नाटा क्यों है भाई!!
(टिप्पणी : बादल सरोज)
🔵 इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सभी राज्यों में मतदान हो चुका है। कहीं ज्यादा, कहीं कम के हिसाब से अब तक हुए सभी राज्यों के मतदान में कुछ भी असाधारण या असामान्य नहीं है। औसतन जितने प्रतिशत मतदान होता था, लगभग उसी के आसपास मत डाले गए हैं। औसतन जितनी हिंसा होती है, करीब-करीब उतनी ही हुयी। इसमें असामान्य केवल इतना था कि मुरैना के इतिहास में पहली बार चुनाव के दौरान ठाकुरों में आपस में गोलियां चली। इसके अलावा नया सा कुछ नहीं दिखा।
🔵 मगर एकदम नया यह है कि मध्यप्रदेश में वोट डले करीब पखवाड़ा होने को है, लेकिन पूरे यकीन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी इस बात की घोषणा करने को तैयार नहीं है कि अंततः जीत किसकी होगी, सरकार किसकी बनेगी। यह वाकई में नयी-सी लगने वाली बात है कि खुद मतदाता अपने आपको आश्वस्त महसूस नहीं कर रहे हैं।
🔵 यह अनायास नहीं है ; इसके पीछे कुछ है। ऐसा कुछ, जो चुनाव प्रणाली में किसी वायरस के संक्रमण का संकेत देता है। ऐसा वायरस, जिसका अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान दोनों है।
🔵 एक बड़ा कारण ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी पार्टी — भाजपा — द्वारा पूरी चुनाव प्रणाली को उलट-पुलट कर उसे एकदम नया और मायावी बना देना है। मायावी मतलब हर तरह से मायावी। मौद्रिक माया यानि करोड़ों की रकम पैसे की तरह बहाकर चुनाव के मैदान को इतना गीला कर दिया गया है कि अब इसे वही पार कर सकता है, जिसे कीचड़ और गन्दगी में लिथड़ने की महारत हासिल है, जिसे कहीं भी कितना भी फिसल जाने में तनिक भर भी शर्म न आती हो।
🔵 इन चुनावों में इस विपुल धन राशि के इस्तेमाल के तरीकों में भी एक नया रुझान आया है और वह यह कि अब इसका उपयोग सिर्फ तामझाम और आभा बनाने के लिए ही नहीं किया जाता, उससे कहीं ज्यादा अनुपात में यह नकदी के रूप में बांटी जाती है। बंटती पहले भी थी, किन्तु एक तो उसका परिमाण कम होता था, दूसरे वह वोटों के कथित ठेकेदारों और असल दलालों तक ही सीमित रह जाती थी। इन दिनों इसका विकेंद्रीकरण हुआ है — अब यह द्रव और द्रव्य दोनों शक्लों में सीधे मतदाताओं तक भी पहुँचने लगी है।
🔵 अकल्पनीय धन संपदा की मालिक और देसी-विदेशी कारपोरेट कंपनियों की तिजोरियों की चौकीदार होने के चलते भाजपा के पास यह तरीका आजमाने की जितनी सहूलियत है, उतनी किसी और पार्टी के पास नहीं है।
🔵 इस चुनाव में आयी दो खबरों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। एक खबर केन्द्रीय कृषि मंत्री जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से आयी है। इसमें यह बताया गया है कि उन्होंने दीपावली पूर्व भेंट के रूप में सभी सरपंचों को पचास-पचास लाख और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहते हुए पराजित हुए सरपंचों को पच्चीस-पच्चीस लाख रूपये दिए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पंचायतें 89 हैं। इस हिसाब से अकेली इस रकम का जोड़ 66 करोड़ 75 लाख होता है। बाकी जो खर्च हुआ होगा, वह इससे दोगुना-तिगुना होगा ।
🔵 एक अन्य आदिवासी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के तीन दिन पहले ही 21 पेटी शराब और उनके साथ सवा लाख रूपये पहुंचाने की खबर मिली है। इतनी विराट राशि की चकाचौंध के चलते, जो खुद इनके खिलाफ वोट डालकर आया होता है, वह भी गड़बड़ा जाता है कि न जाने क्या होने वाला है!
🔵 इनके अलावा भी कारण और हैं — जो लोक के लोकतंत्र में विश्वास को डिगाने वाले हैं। ठीक यही और इसके साथ और भी वजहें हैं कि परिणाम के पूरी तरह सामने आने से पहले कोई भी उसके बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
🔵 यह “इतना सन्नाटा क्यों है भाई” संवाद देने वाले शोले फिल्म के एक आम आदमी जैसी स्थिति है — जो सब कुछ देखने के बाद भी देख समझ नहीं पा रहा है, लेकिन यह जरूर महसूस कर रहा है कि कोई गब्बर सिंह आ गया है !! अब ये जो गब्बर आया है, उसे हराना अकेले जय और वीरू के बूते की बात नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ गब्बर नहीं है — यह गब्बर की चाइना गेट के खलनायक जगीरा के साथ ब्लेंडिंग है, जिसका बहुचर्चित संवाद उसकी रणनीति का असली ब्रह्मास्त्र था, जिसमें ताकत और साहस से ज्यादा धूर्तता को महत्त्व देकर निर्णायक बताया गया था।
🔵 यह जैसा कि पहले भी कहा जा चुका है — सिर्फ एक चुनाव का मामला नहीं है। यह लोकतंत्र का क्षरण है, यह संविधान का मखौल है, यह तानाशाही की पदचाप है।
(टिप्पणीकार ‘लोकजतन ‘ के संपादक और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव हैं। संपर्क : 94250-06716)
पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: दिनांक: 01 दिसम्बर, 2023
मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव जी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश को डॉ० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में रवि किशन शुक्ला सांसद सदर गोरखपुर को दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान नें पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया एवं डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर को राजेश सिंह महासचिव उ०प्र० कबड्डी संघ ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया तथा डॉ० विभ्राट चन्द्र कौशिक उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद को चन्द्रविजय सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान नें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं पुष्प दत्त जैन उपाध्यक्ष उ०प्र० व्यापार कल्याण बोर्ड को अरुणेश शाही अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ नें पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। पन्ने लाल यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान व चन्द्रविजय सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान को धर्मवीर सिंह उप क्रीड़ाधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। आदित्य प्रताप सिंह उर्फ आगू संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ, जय यदुवंशी सांसद प्रतिनिधि सदर गोरखपुर, भानू प्रकाश मिश्रा, अरुणेश शाही अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ, अभय कुमार मिश्रा अध्यक्ष जिला तैराकी संघ, प्रभात पाण्डेय सचिव जिला कबड्डी संघ, अन्जनी मिश्रा सचिव जिला तैराकी संघ को आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेट कर एवं बैच लगाकर स्वागत किया तथा डॉ० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें बुके प्रदान कर तथा बैच से अलंकृत कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगण एवं समस्त खेल प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाएं उपस्थित थे।
खेल विभाग उ०प्र० एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में ब्रम्हलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 से 04 दिसम्बर 2023 तक किया जा रहा है जिसमें देश की प्रतिष्ठित 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है आज दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा उदघाटन की घोषणा की गयी तथा मुख्य अतिथि में ब्रम्हलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया।
सर्वप्रथम उद्घाटन अवसर पर रवि किशन शुक्ल सांसद सदर गोरखपुर में मुख्य अतिथि, अतिथिगण एवं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए तथा आशीर्वचन करते हुए कहाँ की रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर के आधुनिकीकरण का प्रकरण चल रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका है यह स्टेडियम अपने आप में प्रदेश का एक सुप्रसिध्द स्टेडियम बनेगा जहाँ से खिलाड़ियों को आधुनिक खेल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश नें अपने सम्बोधन में कहाँ कि खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है जिसके कारण ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल रहा है तथा खेल कोटे के अन्तर्गत पुलिस विभाग में खिलाड़ियों की अत्यधिक संख्या में नियुक्ति हुई है तथा मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया इसके साथ ही खेलो के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ए.सी. यात्रा की सुविधा भी प्रदान की गयी है तथा ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए खेल विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि नें नारियल तोड़कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर डॉ० आर० पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० नै अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों, खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रीना सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका के देख- रेख में प्राथमिक विद्यालय छात्र/छात्राओं नें मनमोहक प्रस्तुति दी तथा श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, अकरम परवेज एवं रोली कश्यप अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक की देख-रेख में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर तथा बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के छात्र/छात्राओं ने जिम्नास्टिक डिस्प्ले की प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों को आकर्षित किया आज का उद्घाटन मैच निम्न प्रकार से खेले गये।
प्रतियोगिता का पहला तथा उद्घाटन मुकाबला एस एस बी बनाम हिमांचल प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें एस एस बी नें हिमांचल प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 32-19 अंक के अन्तर से पराजित किया। एस एस बी की टीम की तरफ से विजय कादयान नें 08 अंक अपनी टीम के तरफ से किया।
दूसरा मैंच राजस्थान बनाम आर्डेन्स फैक्ट्री महाराष्ट्र के मध्य खेला गया मैच के शुरुआत से ही दोनो टीमों नें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें राजस्थान नें आर्डेन्स फैक्ट्री महाराष्ट्र को 43-34 अंको के अन्तर से पराजित किया।
तीसरा मैच जे डी एकेडमी बनाम सी आर पी एफ के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमो नें निर्धारित समय तक 41-41 अंक बराबर रहा तथा मैच टाई हो गया। जे डी एकेडमी की तरफ से भानू नें 10 अंक तथा अमित नें 08 अंक किया।
प्रतियोगिता में देश की प्रतिष्ठित 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है प्रतियोगिता की विजेता टीम को दो लाख रुपये व ट्रॉफी, उप विजेता को एक लाख रुपये व ट्रॉफी, तृतीय-चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 50-50 हजार रुपये व ट्रॉफी दिया जाएगा। मैंच में निर्णायक की भूमिका श्री सुरेश कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार, अकरम, विनोद कुमार यादव, अवनीश राय, अनिल सिंह विशेन, कुंतू यादव, श्री देवेन्दर यादव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार यादव, वीरेन्द्र पाल, कोपेन्द्र कुमार, अमित कुमार, अमित गौतम, दशरथ पाल, राम पाल, शराफत अली, अरुण कुमार गौतम, मनोज सिंह, संदीप कुमार, हुबलाल, विजय लक्ष्मी सिंह नें निभायी। दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से कबड्डी मैच खेले जायेगें। कार्यक्रम का संचालन कु० ऋचा पाण्डेय, सहायक अध्यापक बेसिक गोरखपुर द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
विश्व एड्स दिवस के मौके पर यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चे खूब सराहे गए
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
न्यूज़ समय तक लखनऊ: दिनांक: 01 दिसम्बर, 2023
विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स पीड़ित नौनिहाल बच्चों ने जब एक के बाद एक डांस परफार्मेंस देने शुरू किए तो पूरा जनेश्वर मिश्र पार्क तालियों से गूंज उठा। बच्चों ने लोगों को एड्स से बचने के टिप्स भी दिए। ये अदा भी लोगों को खूब भाई।
ये एड्स संक्रमित व प्रभावित बच्चे विश्व एड्स दिवस के मौके पर यूपी स्टेट एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी परफार्मेंस दे रहे थे। बच्चों ने वंदना से अपनी बात शुरू की। इसके बाद वंदेमातरम…ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जैसे कई गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किया।
इससे पहले यूपी स्टेट एड्स नियंत्रण सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर दिन भर के कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूक होना और जागरूक करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। एड्स न तो कलंक है न महामारी है। इससे सावधान रहने की सबकी जिम्मेदारी है। जरूरत है कि समुदाय नेतृत्व करें। उन्होंने परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। एक-एक स्टाल पर जाकर पार्टनर एनजीओ के सदस्यों से बात की और जरूरी सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में देर शाम तक राक बैंड परफार्मेंस, लेजर लाइट एवं साउंड शो और रेड रिबन कैंडल लाइट गतिविधि आयोजित हुई। अंत में परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने गुरुवार को क्विज, नुक्कड़ नाटक और रील प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को अवार्ड और प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव व डॉ ए.के. सिंघल, सहायक निदेशक अनुज दीक्षित समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: दिनांक: 01 दिसम्बर, 2023
दिनांक-03 दिसम्बर, 2023 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में स्थित अटल आडिटोरियम में किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के कर कमलो द्वारा ‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार’’ का वितरण किया जायेगा। उक्त अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 भी मौजूद रहेंगे।
दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु विविध क्षेत्रो में सक्रिय व्यक्ति, शासकीय विभाग, स्वशासी/स्थानीय निकाय, निजी क्षेत्र या स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा विस्तारित योजनाओं/कार्यक्षेत्र में गतिशिलिता लाने तथा नये आयामों को प्राप्त करने, प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 श्रेणियों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है। वर्ष-2023 में 09 श्रेणियों में पात्र दिव्यांगजन के आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन। दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था। प्रेरणा श्र्रोत। सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद। बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य। पुनर्वास सेवाऐं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला। सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी। दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय पुरस्कार की उक्तवत 09 श्रेणियों के अन्तर्गत कुल 21 व्यक्ति/संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही हाईस्कूल (80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले)/इण्टरमीडिएट (75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले) करने वाले कुल 26 मेधावी दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थल पर विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं व स्वैच्छिक
संगठनों द्वारा विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन तथा विविध श्रेणी के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण भी किया जायेगा।
धान क्रय केन्द्र प्रथम, द्वितीय(विपणन शाखा), किसान सेवा सहकारी समिति में लगाए गए धान क्रय केन्द्र(पीसीएफ) हुसैनगंज का औचक निरीक्षण किया
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर आज दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने ब्लॉक भिटौरा के अंतर्गत धान क्रय केन्द्र प्रथम, द्वितीय(विपणन शाखा), किसान सेवा सहकारी समिति में लगाए गए धान क्रय केन्द्र(पीसीएफ) हुसैनगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों में नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटा, चलना, बोरो की उपलब्धता, धान खरीद रजिस्टर आदि को देखा। उन्होंने मौके पर नमी मापक यंत्र से अपने सामने धान की नमी की जांच कराई और अपने सामने भरे हुए धान के बोरे की तौल कराई जो मानक के अनुरूप पाए गए। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से कहा कि तौल किए गए धान में केन्द्र के बोरो पर अपने केन्द्र का मार्का अवश्य लगाए साथ ही किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। धान क्रय केन्द्र प्रथम, द्वितीय(विपणन शाखा) में मौके पर धान की तौल कराने आए किसान मनीष कुमार बेरागढ़ीवा, किसान सहकारी समिति में कृषक श्रीमती भानमती पत्नी श्री संतोष ग्राम मथैया से बात कर धान विक्रय की जानकारी ली और कृषको द्वारा बताया गया कि नियमानुसार धान क्रय किया गया।
केन्द्र प्रभारी धान क्रय केन्द्र प्रथम, द्वितीय(विपणन शाखा) ने बताया की अब तक कुल 39 कृषको से 1600 कुंतल धान किसानों से क्रय किया गया है वही किसान सेवा सहकारी समिति में कुल 876 कुंतल धान किसानों से क्रय किया गया है।
जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि समय से धान का उठान समय से कराया जाय और धान विक्रय में किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों को धान क्रय केन्द्र में धान विक्रय हेतु समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा धान क्रय किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, धान क्रय केंद्र प्रभारी सहित किसान उपस्थित रहे।
दो बाइकों की आमने सामने टक्कर अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत
न्यूज समय तक फिरोजाबाद से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
दो बाइकों की आमने सामने टक्कर दो लोग गंभीर घायल चिकित्सकों ने कर दिया मृतक घोषित थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र करहल चौराहे के समीप गुरुवार की देर शाम अचानक तेज रफ्तार के चलते दो बाइकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुईइस घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप घायल हुए वहीं घटना की सूचना पर पहुंची तत्काल थाना सिरसागंज पुलिस दोनों घायलों लेकर एंबुलेंस सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों गंभीर घायल युवकों ने रास्ते में जाते समय ही दम तोड़ दिए वहीं जिला अस्पताल के मौजूद चिकित्सकों ने भी दोनों घायलों की हालत देखकर तुंरत उन्हें मृतक घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक बेटे के बुजुर्ग पिता व अन्य परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल बताया जा रहा कि मृतक का नाम अंकुर पुत्र एवरन सिंह निवासी गांव रुचन ओर दूसरा बाइक सवार इंतजार अली पुत्र शाहरुउद्दीन गांव वछेरा बछेरी सिरसागंज निवासी बताए गए जहां पुलिस ने दोनो मृतक के व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर आगे कारवाई में जुट गई
नेशनल पी.जी. कॉलेज लखनऊ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद लखनऊ की ओर से नेशनल पी जी कॉलेज लखनऊ मण्डल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
न्यूज़ समय तक लखनऊ: दिनांक: 01 दिसम्बर, 2023
नेशनल पी.जी. कॉलेज लखनऊ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद लखनऊ की ओर से नेशनल पी जी कॉलेज लखनऊ मण्डल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन उपनिदेशक मुख्यालय अज़ातशत्रु शाही जी व नेशनल पी जी कॉलेज लखनऊ के प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिंह ने किया। साथ मे जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,कार्यक्रम प्रभारी राहुल सिंह ,कार्यक्रम समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान डॉ नेहाश्री श्रीवास्तव भी उपस्थित रही। मण्डल स्तर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर फोटॉग्राफी, पोस्टर मेकिंग,स्टोरी राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर,रायबरेली ,उन्नाव की टीम ने प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।
एकल गायन में उन्नाव की नैना प्रथम,लखीमपुर की मनीषा द्वितीय व लखनऊ की अग्रिमा व लालगंज की प्रीति द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में रायबरेली की अंशिका सिंह प्रथम,लखनऊ की मृणाली दीक्षित द्वितीय,हरदोई के मोनू गौतम तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नेशनल पी जी लखनऊ की मृणाली प्रथम,सीतापुर के अलखकान्त श्रीवास्तव द्वितीय,लखींपुर खीरी के अंकित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। समूह नृत्य में लखनऊ प्रथम उन्नाव द्वितीय व हरदोई तीसरे स्थान पर रही। समूह गायन में प्रथम हरदोई की टीम, लखीमपुर की द्वितीय व लखनऊ तृतीय स्थान पर रही।
कहानी लेखन में लखनऊ की आर्या शर्मा प्रथम,लखींपुर के दुर्गा प्रसाद द्वितीय, हरदोई की दिव्यांशी वर्मा तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर में हरदोई के शिवांक गुप्ता प्रथम,लखनऊ की ऐश्वर्या श्रीवास्तव द्वितीय, लखींपुर की अल्का गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
फोटॉग्राफी में प्रथम लखनऊ के विकास यादव, दूसरे स्थान पर सीतापुर की सिमरन सिंह व तृतीय स्थान पर हरदोई के अभय प्रताप सिंह रहे। मण्डल स्तर पर प्रथम आने वाले विजेता राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन आराधना यादव ने किया।
माँ चन्द्रिका देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
न्यूज़ समय तक लखनऊ: दिनांक: 01 दिसम्बर, 2023
प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित माँ चन्द्रिका देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं लाइटिंग कार्य के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि में से मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्य पर 6.30 करोड़ रुपये तथा प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए 1.65 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। यह प्राचीन मंदिर लखनऊ के धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है। यहां पर दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी साल भर आते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बख्शी का तालाब विकासखंड में कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी का अत्यंत प्राचीन और भव्य मंदिर है। प्रदेश में इस शक्तिपीठ का अपना अलग महत्व है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अमावस्या पर बड़ा मेला लगता है। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो यहां पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगह भ्रमण करते हैं।
जयवीर सिंह ने बताया कि मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में जिगजैग रेलिंग, पहुंच मार्ग का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और साइनेज लगाए जाएंगे। इसके अलावा हाईमास्क लाइटें, तालाब का निर्माण, जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। बेंच, बच्चों का पार्क भी बनेगा और गोमती नदी पर घाट का विकास कराया जाएगा। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। दूसरी योजना के तहत मां चंद्रिका देवी मंदिर 16 नंबर ट्यूबवेल से माँ चंद्रिका देवी मंदिर खंड तीन तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र इस मंदिर के लिए स्वीकृत धनराशि को अवमुक्त करते हुए प्रस्तावित कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।