नवीनतम लेख

कानपुर मे पुलिस चौकी में दरोगा जी की जगह देखने को मिली गाय

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर में कमिश्नरी लगने के बाद जनता की सुरक्षा जानवरो के हाथजनता नगर पुलिस चौकी चल रही जानवरों के भरोसे घंटों इंतजार कर रहे फरियादियों को नहीं मिले पुलिस कर्मी व दरोगा चौकी के अंदर गाय की फ़ोटो शोशल मीडिया में हुई वायरल फ़ोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई चौकी बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला

पुलिस महानिदेशक ने कानपुर मे की विशेष बैठक

_पुलिस महानिदेशक ने कानपुर नगर के अधिकारीगण, परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक_*_कानपुर-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जोनल कार्यालय सभागर कक्ष में जनपद कानपुर नगर के समस्त अधिकारीगण, कानपुर परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान असीम अरूण, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे_

नौबस्ता के चंदी पुरावा में जलभराव को लेकर प्रदर्शन

बेकिंग

कानपुर – नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 41 चंदीपुरवा राजीव विहार बरकाती मस्जिद के पास स्थानीय जनता ने जलभराव को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

रसूलाबाद के नार खास में घुसा पानी गांव बना टापू

ब्रेकिंग न्यूज़ रसूलाबाद

नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त होने की वजह से 11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।

गांव मोहल्ला देश विदेश फैलाएं गीता संदेश से जन-जन पहुंचने का संकल्प

गांव मोहल्ला देश विदेश फैलाएं गीता संदेश से जन-जन पहुंचने का संकल्प

न्यूज़ समय तक कानपुर श्रीमदभगवद गीता वैदिक न्यास द्वारा आगामी 11 दिसंबर गीता जयन्ती के सुअवसर पर बनने वाली विशाल मानव श्रृंखला व अत्यावश्यक बैठक प्रधान कार्यालय पालीवाल डायग्नोस्टीक सेंटर तृतीय तल सभागार में आयोजित की गई।चारों जनपद के समस्त पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी एवं मानवश्रृंखला हेतु सक्रिय हुई। भवानी भीख प्रान्त संघ चालक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानव श्रृंखला बनवाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल कालेज से बातचीत करके एतिहासिक मानव श्रृंखला बनवाने पर जोर दिया। इसमें प्रमुख रूप से अखिलेश शुक्ला,अमरनाथ, परमानंद शुक्ला, दिलीप राजपूत, डाक्टर के के शुक्ला, डाक्टर उमेश पालीवाल, अशोक कुमार, महराज आदि लोग उपस्थित रहे।

उन्नाव में पुलिस टीम पर हमला

उन्नाव में पुलिस टीम पर हमला

न्यूज़ समय तक लखनऊ मारपीट की सूचना पर पहुंची PRV टीम पर पत्थरबाजी पीआरवी पुलिस के वाहन को भी तोड़ा गया है मले में पुलिस कर्मी भी मामूली रूप से घायल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया आरोपियों को हिरासत में लेने का प्रयास जारी गांव में शांति व्यवस्था बहाल, पुलिस बल तैनात दंपति के बीच विवाद की सूचना पर गांव पहुंची थी पुलिस अचलगंज थाना क्षेत्र के पड़री कला गांव का मामला







एके पांडे जनसेवक ने की शिष्टाचार भेंट की उत्तरप्देश कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से

न्यूज़ समय तक लखनऊ माननीय श्री राकेश सचान कैब नेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से शिष्टा चार भेट करते हुए ए के पाण्डेय जनसेवक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा वा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व ब्रह्मण महा सभा उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला पांडु नदी के पास झाड़ियों में मिला शव

  • कानपुर ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला पांडु नदी के पास झाड़ियों में मिला शव ग्रामीणों ने शव देखकर सचेंडी पुलिस को दी सूचना मौके पर सचेंडी पुलिस निवारी ग्राम प्रधान बबलू यादव व ग्रामीण मौजूद प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदारी में निवारी गांव थाना सचेंडी में रह रहा था मृतक रामू कश्यप उम्र 40 वर्ष नाव पांडु नदी में डालकर मछली पकड़ने का काम करता था घटनास्थल पर पुलिस को नाव में में रखा सामान सिलेंडर जाल आदि जला मिला बॉडी में पैर जलने के निशान है नाव पांडु नदी में जली हुई तैरती अवस्था में दिखी तथा मृतक रामू कश्यप का शव 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला मामले में थाना सचेंडी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार बरामद गांजे की कीमत करीब 05 लाख रुपए

ब्रेकिंग मैनपुरी न्यूज़ समय तक मैनपुरी करहल पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार बरामद गांजे की कीमत करीब 05 लाख रुपए कंटेनर में छिपा कर तस्करी को ले जा रहे थे गांजा* *गांजा में तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को भी पुलिस ने किया बरामद* *गांजा तस्कर बिहार प्रांत के जनपद रोहितास के हैं निवासी* *उड़ीसा से आगरा में तस्करी को ले जाया जा रहा था गांजा*

कन्नौज- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा……..

न्यूज- समय तक

कन्नौज- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा……..!!

आगरा की तरफ जा रहीं डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी।

हादसे में कई यात्रियों के मरने के आशंका।

6 की मौत 40 से ज्यादा के घायल होने की सूचना।

रास्ते से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के लिये रुके।

मंत्री ने घायलों को निकलवाकर पहुंचवाया अस्पताल।

सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ हादसा।

16 वर्षीय युवती को मारी गोली ..मौत पुलिस कर रही छानबीन गांव में दहशत

न्यूज़ समय तक कानपुर थाना बिधनू क्षेत्रान्तर्गत जामू गांव से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक 16 वर्षीय लड़की को गोली मार दी गई है जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर देखा गया तो लड़की का नाम श्नेहा सिंह पुत्री विनय सिंह उम्र 16 वर्ष है, प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पेट में गोली लगी है अन्य कारण पोस्टमॉर्टम उपरान्त पता चलेगा, इसमें परिवारजनों से तहरीर लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *बाइट-पुलिस उपायुक्त दक्षिण सुश्री अंकिता शर्मा।

155 देशों में कारोबार करने वाली बेटी ने अपनी मातृभूमि में खोला कार्यालय

न्यूज़ समय तक कानपुर 155 देशों में कारोबार करने वाली बेटी ने अपनी मातृभूमि में खोला कार्यालय भारत में युवाओं और बेटियों को रोजगार देकर बढ़ाना चाहती है देश का मान यूके सरकार से अंडर 40 एयरलाइंस इकोनामिक्स अवार्ड 2024 से नवाजी गई कानपुर नगर की बेटी नेहा मिश्रा ने आज अपने गृह जनपद कानपुर नगर के बर्रा में अपना कार्यालय खोला। उन्होने बताया कि 3 वर्ष पूर्व नौकरी से कमाए रूपयो से उन्होंने एरो कंसल्टेंट ग्रुप की स्थापना की। बीते 9 सितंबर को लंदन में हुए समारोह में उन्हें अवार्ड दिया गया उनकी कंपनी हवाई जहाज के रखरखाव की सर्विस और उपकरण मुहैया कराती है। नेहा के पिता अजय मिश्रा ने बताया कि बेटी नेहा की शिक्षा कानपुर के मर्सी मेमोरियल स्कूल में तथा लालन पालन सामान्य परिवार में ही हुआ। नए कार्यालय का फीता काटकरशुभांरभ करते हुए उन्होंने कहा की उनका मकसद मेक इन इंडिया के तहत कार्य करना है तथा भारत के युवाओं को रोजगार देते हुए भारत का और मान बढ़ाना है। नेहा के मुताबिक विमानन कंपनी में 10 माह की कमाई से उन्होंने कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने अपना आइडल अपनी मां को बताया। जल्द ही उन्हें और बड़ा मुकाम हासिल करना है तथा देश की बेटियों को भी रोजगार देकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करना उनका मकसद है। नेहा के बताया की अपने मातृभूमि की मिट्टी की सोधी खुशबू से उन्हें बेहद प्यार है। तथा अब अपने देश एवं शहर के लिए उन्हें कुछ करना है।

वसूलीबाज किन्नरों पर कार्यवाही की करी मांग विवाद में सिर्फ मारपीट

न्यूज़ समय तक कानपुर किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता। वसूलीबाज किन्नरों पर कार्यवाही की करी मांग विवाद में सिर्फ मारपीट। अन्य लगाए जा रहे आरोप निराधार। किन्नर प्रमुख काजल किरन किन्नर समाज की प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष काजल किरन ने नौबस्ता स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर आरोप लगाते हुए कहा कि चकेरी में किन्नरों के बीच आपसी मारपीट की न्यायिक जांच जिला प्रशासन कराए तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं किन्नर समाज की प्रमुख काजल किरन ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस से अपील करते हुए कहा कि वसूलीबाज एवं नशेबाज डांसर किन्नर बनकर सभ्य समाज के घरों में जाकर जबरन वसूली तथा सड़कों पर खुलेआम नशेबाजी कर किन्नर समाज को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि चकेरी में किन्नर समाज की नीलम यादव ही गद्दी चलाती हैं। जो काफी अर्से से समाज के शुभ कार्यों में नेग मांगते है। किन्नर समाज का कार्य समाज के साथ रहकर अपना भरण पोषण करना है ना कि समाज को परेशान कर जबरन वसूली तथा मारपीट करना। उन्होंने सूबे के मुखिया से अपील करते हुए कहा कि वह किन्नर समाज का प्रदेश भर का नेतृत्व करती है तथा वह ब्राह्मण समाज के जन्मी है। ऐसे दुर्दांत और आक्रामक रूप धरे किन्नरों पर जिला प्रशासन खुलकर कार्यवाही करे। पूरा किन्नर समाज जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। लखनऊ से आई किन्नर नेता संध्या किन्नर ने किन्नरों की हो रही पंचायत में खुलकर काजल किरन का समर्थन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। काजल किरन के द्वारा हो रही किन्नर पंचायत में सभी किन्नरों ने वसूलीबाज किन्नरों पर कार्यवाही ना होने पर सड़को पर उतरने की बात कही। इस दौरान पीड़िता किन्नर नीलम यादव ने बताया कि विगत वर्षों से आरोपी क्षेत्र में वर्चस्व बनाए हुए है। आलम यह है कि उसकी दबंगई के कारण सभी दबे सहमे है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चकेरी में हुए विवाद में सिर्फ मारपीट हुई है अन्य लगाए जा रहे आरोप निराधार है इस दौरान मुख्य रूप से लखनऊ से आई संध्या सुधा रुखसार उन्नाव से सायरा सपना कमल तानिया मिश्रा नवाबगंज से मीना तथा जूही लाजो नैना पूजा साबरा रीना नायक मुस्कान अनवरी रूपा मझावन प्रमिला सुनीता पायल प्रिया बबली पतारा रेखा मुन्नी निशा अनिता जालौन कोच से सलमा भेड़ सरोज बबली काजल ऐट से मल्लिका तथा आगरा के किन्नर गुरु रेखा उषा पूजा समेत काफी संख्या में किन्नर मौजूद रहे।

मोबाइल छिनैती करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में

न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग।।ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा की टीम को मिली बड़ी सफलता।मोबाइल छिनैती करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में।पूर्व में एस•बी•आई एटीम के पास से मोबाइल छीनकर भाग निकले थे बाइक सवार।पुलिस ने छिनैती करने वालों के पास से मोबाइल किया बरामद।आरोपित कृष्णा वर्मा, राहुल गुप्ता और कृष्णा कटियार को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो पूर्व में चोरी किए मोबाइल का भी खुलासा हुआ।शातिरों को पकड़ने में किदवई नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, साकेत नगर चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर, किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा, लाल कॉलोनी चौकी प्रभारी लोकेश कुमार, यूटी विपिन कुमार भाटी यूटी विपिन कुमार सिंह और अजीत सिंह की रही अहम भूमिका