News Samay Tak is a digital media company established in year 2007 by Senior journalist Mr. Mahesh Shastri ji. All staff of newssamaytak.com are always dedicated to helping citizens, educators, Politicians, business leaders and national-international officials make important decisions in their respective fields. We publish live reporting, rankings, data journalism and advice that has earned the trust of our readers and users for all age. Our online news platforms on https://newssamaytak.com include Education, Health, Money, Travel, Tech-news and national-international politics.
" The people that work here with us are as dedicated as we are. They are part of the "News Samay Tak" family! "
Our news persons are engaged in responding to any event by collecting fresh data. Personal interviews of famous people of that event or incident enforce the fabric of the information not to say our questionnaires are very calculative. We are updating the news promptly. As a publication, News Samay Tak will be strictly committed to the public interest and their respective values. Our news portal has been designed in the most convenient manner so as to fulfil the desired news promptly.
कानपुर में कमिश्नरी लगने के बाद जनता की सुरक्षा जानवरो के हाथजनता नगर पुलिस चौकी चल रही जानवरों के भरोसे घंटों इंतजार कर रहे फरियादियों को नहीं मिले पुलिस कर्मी व दरोगा चौकी के अंदर गाय की फ़ोटो शोशल मीडिया में हुई वायरल फ़ोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई चौकी बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला
_पुलिस महानिदेशक ने कानपुर नगर के अधिकारीगण, परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक_*_कानपुर-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जोनल कार्यालय सभागर कक्ष में जनपद कानपुर नगर के समस्त अधिकारीगण, कानपुर परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान असीम अरूण, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे_
नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधारबारिश की वजह सेरसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता हैक्षतिग्रस्त होने की वजह से11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आलाअधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।
न्यूज़ समय तक Kanpur News गाड़ी हटाने के विवाद में युवक की हत्या दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में तनाव पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपी के घर किया हंगामा पत्नी के साथ जाते वक्त हॉकी से किया था हमला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौतम विहार की घटना
न्यूज समय तकब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर, गोपाल नगर वार्ड 46 के अंतर्गत अक्षर स्कूल के पास सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,आयोजक शिव प्रसाद कश्यप ( रिटायर्ड शिक्षक)पत्नी सरोज कश्यप ने बताया आचार्य पंडित श्री विकास शुक्ला श्रीमद् भागवत कथा व्यास शिरोमणि (काशी) जी द्वारा यह कथा बीते 22 मार्च2025 से शुरू होकर 29मार्च को भंडारे के साथ समाप्त होगी, क्षेत्र के सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि सभी लोग भागवत कथा में सम्मिलित होकर अपने चरणों की रज देने की कृपा करें , कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता मनोज कश्यप, नीरज कश्यप, मनीष कश्यप, अजय कश्यप ,मोहित कश्यप, श्री रमाकांत कश्यप, श्री राम गोपाल कश्यप, श्री महेश वर्मा ,श्री प्रमोद वर्मा, श्री विपिन कश्यप, श्री अनुराग कश्यप ,श्री अभिषेक कश्यप, एवं क्षेत्र के लोगों ने भी इस भागवत कथा में अपनी सेवा दे रहे है
न्यूज़ समय तक कानपुर ॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2081शालीवाहन शाक -1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -25 मार्च 2025दिन -मंगलवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – बसन्त ऋतूमास- चैत्र मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- एकादशी – 27:44 नक्षत्र – श्रवण-27:48दिशाशूल -उत्तर,उत्तर पश्चिम सूर्योदय -06:08 सुर्यास्त -18:17राहुकाल -15:00 से 16:30 आज का सुन्दर विचार -बदन है मिट्टी का, सांसे सारी उधार हैं!!घमण्ड भी है तो किस बात कायहाँ हम सब किरायेदार हैं !! दर्द” एक संकेत है कि. आप ज़िंदा हो, समस्या एक संकेत है कि.आप मजबूत हो, प्रार्थना” एक संकेत है कि आप अकेले नही हो.!! !! सुप्रभातम !! आज का दिन मंगलमय होआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,!!
न्यूज़ समय तक उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के दोनों आरोपियों की हालत जेल में खराब हो गई है. वो लगातार नए-नए डिमांड कर रहे हैं. इस केस की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय करागार में रखा गया है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स और शराब के आदि दोनों आरोपी जेल प्रशासन से नशे की मांग कर रहे हैं. उनको मारिजुआना और मॉर्फिन का इंजेक्शन चाहिए, जिसके नहीं जाने पर उन दोनों ने खाना खाने से इनकार कर दिया है. जेल अधिकारियों का दावा है कि दोनों को नशीली दवाओं की लत के लक्षण महसूस हो रहे हैं. दोनों एक ही बैरक में एक साथ रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बताया गया कि नियमों के अनुसार ऐसा संभव नहीं है. मुस्कान ने सरकारी वकील की भी मांग की है. उसको पता है कि उसका परिवार उससे परेशान है और उसकी मदद नहीं करेगा. जेल सूत्रों ने कहा, “मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. वे खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं. जेल सूत्रों ने कहा, “मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. वे खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं. उन दोनों बेचैनी में बैरक में घूमते हुए देखा गया
नॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2081शालीवाहन शाक -1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -24 मार्च 2025दिन -सोमवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – बसन्त ऋतूमास- चैत्र मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- दशमी – 29:04 नक्षत्र – उत्तराषाढा-28:25दिशाशूल -पूर्व,उत्तर पूर्व सूर्योदय -06:09 सुर्यास्त -18:17राहुकाल -07:30 से 09:00 आज का सुन्दर विचार -वो भी क्या समय था, जब किसी को स्टेशन छोड़ने जाओ तो भीआंखें नम: हो जाती थी, अब तो शमशान में भी नहीं भीगती…॥जन्म और मृत्यु अब महंगे हो गए हैं, क्योंकि”सिजेरियन के बिना कोई आता नहीं और वेंटीलेटर के बिना कोई जाता नहीं…॥कैसे हो पाएगी अच्छे इंसान की पहचान, क्योंकि..दोनों ही नकली हो गए हैं, आंसू और मुस्कान….॥ !! सुप्रभातम !! आज का दिन मंगलमय होआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,!!
न्यूज़ समय तक कानपुर सपा महाराजपुर विघानसभा का होली मिलन समारोह* समाजवादी पार्टी पी डी ए परिवार का होली मिलन समारोह आज डायमंड ग्रीन लान गेस्ट हाउस, जी टी रोड पर सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजाराम पाल, आलोक मिश्रा, मुनींद्र शुक्ला, दिलीप सिंह, संतोष यादव, सुरेश मिश्रा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बाबत फतेहबहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाराजपुर विघानसभा में सपा का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, पिछले चुनाव में 72 हजार वोट पाकर विघान सभा अध्यक्ष के माथे पर पसीना लाने का कार्य जनता ने किया है। होली पर्व भाई चारे का त्योहार है हम सबको मिलकर यह त्योहार मनाना चाहिए। राघा कष्णा नृत्य, श्री गणेश वंदना, हनुमान,श शिव पार्वती आदि झांकियां आकर्षक का केंद्र बिंदु रही। इसमें प्रमुख रूप से ऋषि पांडे,मोनू वर्मा,अजमेरी सिद्दकी, विनोद मिश्रा,कामता प्रसाद द्विवेदी विक्रम सिंह, राकेश यादव, पंकज कुशवाहा, अनिल यादव, विकास , रीता जितेन्द्र बहादुर सिंह, आशा यादव आदि लोग मौजूद रहीं।
न्यूज़ समय तक मलिक गेस्ट हाउस रामा देवी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 210 लोगों ने किया रक्तदान* कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद व नेत्रदान पर रख मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की शहीदी दिवस के पावन अवसर पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह ,शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु की याद में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद व नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया के संयोजन में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में 210 लोगों ने अपना रक्तदान दिया। शिविर की विशेषता यह रही की एक ही परिवार के तीन लोगों ने एक साथ रखें दान किया पिता मयंक अवस्थी ,पुत्री प्रियांशी अवस्थी व पुत्र दिव्यांश अवस्थी। मलिक गेस्ट हाउस में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को यातायात की सुरक्षा से जोड़ते हुए प्रत्येक रक्त वीर को एक-एक हेलमेट दिया गया ।आज के शिविर का उद्घाटन पावन गंगा सेवा संस्थान के संरक्षक सुखबीर सिंह मलिक ने किया।शिविर की विशेषता यह रही की 40% महिला शक्ति ने भी रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में पवन गंगा सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता महासचिव पवन त्रिवेदी, बिंदु अग्रवाल, राजू वालिया तथा वनस फाउंडेशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह सिकरवार व महासचिव त्रिभुवन बाजपेई, रजत कुमार एवं प्रेम फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता साथियों का विशेष योगदान रहा । आज के रक्तदान शिविर युग दाधीच देहदान अभियान के संयोजकमनोज सेंगर, रवि तिवारी कुपवाड़ा में शहीद हुए भारतीय सेना के शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता अरुण कांत यादव ,भारतीय जनता पार्टी के विक्की छाबड़ा , शैलेंद्र त्रिपाठी ,पूर्व छात्र नेता उमेश शुक्ला ,नरेश अग्रवाल ,रणवीर सिंह मलिक व पावन गंगा सेवा संस्थान , वनस फाउंडेशन के संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक मदन लाल भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
न्यूज़ समय तकब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात*स्लग-संदिग्ध परिस्थितियों 31 वर्षीय युवक की हुई मौत परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर ग़लत उपचार का आरोप लगाते हुए रोड किया जाम*कानपुर देहात मुकेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय मलखान सिंह वार्ड नम्बर 2 अम्बेडकर नगर कस्बा रूरा का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उपचार हेतु साईं नाथ हॉस्पिटल रूरा में भर्ती कराया, मुकेश शर्मा की हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में मुकेश शर्मा की मौत हो गई, परिजनों ने हॉस्पिटल कर्मियों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए रूरा अकबरपुर मार्ग साईं नाथम हॉस्पिटल के सामने शव रख कर क़रीब दो घने काटा हंगामा सूचना पर कोतवाली अकबरपुर व रूरा थाना की पुलिस फ़ोर्स तहसीलदार व डिप्टी सीएमओ यस यल वर्मा ने उग्र परिजनों को समझाने का किया प्रयास लेकिन परिजन नहीँ माने और मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।बाइट-अभिषेक शर्मा(मृतक का भाई)बाइट-यस यल वर्मा(डिप्टी सीएमओ)
ट्रक से बाइक सवार की मौत:कौशांबी में चालक मौके से फरार,कौशाम्बी राकेश पटेल
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। मलाका हाईवे पर शनिवार रात करीब 10 बजे एक बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के कोर्ररई कुंडा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह (30) के रूप में हुई। वह विजय बहादुर सिंह के पुत्र थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया।
ॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2081शालीवाहन शाक -1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -23 मार्च 2025दिन -रविवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – बसन्त ऋतूमास- चैत्र मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- नवमी – 29:37 नक्षत्र -पूर्वाषाढा-28:17दिशाशूल -पश्चिम,दक्षिण पश्चिम सूर्योदय -06:10 सुर्यास्त -18:17राहुकाल -16:30 से 18:00 आज का सुन्दर विचार -सुख भोगने के लिए स्वर्ग है, तथा दु:ख भोगने के लिए नरक है, और सुख-दु:ख दोनों से ऊंचे उठकर महान् आनन्द प्राप्त करने के लिए यह मनुष्य लोक है। ,जैसे लोभी आदमी की दृष्टि धन पर ही रहती है, ऐसे ही भक्त की दृष्टि भगवान् पर ही रहनी चाहिए। हम “प्रसन्न” हैं, यह स्थिति “उत्तम” है लेकिन, हमारी वजह से कोई और प्रसन्न है, यह परिस्थिति “सर्वोत्तम” है। !! सुप्रभातम !! आज का दिन मंगलमय होआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,!!