रंजिश के चलते युवक की हुई डंडे से पीट-पीटकर हत्या

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग रंजिश के चलते युवक की हुई डंडे से पीट-पीटकर हत्या मृतक बलवीर की 4 दिन पूर्व ही क्षेत्र में रहने वाले बाला से हुआ था किसी बात को लेकर झगड़ा आज मौका पाकर जवाहर नगर मैं आरोपियों ने मृतक बलवीर की डंडे से पीटकर की हत्या मौके से हुए आरोपी फरार म्रतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल सूचना पर पहुंची नजीराबाद पुलिस और डीसीपी प्रमोद कुमार हत्या की घटना सीसीटीवी में हुई कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों की होगी गिरफ्तारी चार टीमें की गई गठित नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरके नगर की घटना

न्यूज़ समय तक मंगलवार, 06 सितंबर 2022 के मुख्य सामाचार

न्यूज़ समय तक
मंगलवार, 06 सितंबर 2022 के मुख्य सामाचार
ब्यूरो चीफ:शुभम सिंह चंदेल

🔸देशभर में पीएम-श्री योजना के तहत 14.500 स्कूलों को किया जाएगा विकसित, टीचर्स डे के मौके पर मोदी का बड़ा ऐलान

🔸राजपथ का नाम बदलेगी मोदी सरकार, नेताजी बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कर्तव्यपथ नाम से जाना जाएगा राजपथ

🔸राहुल गांधी का चुनावी वादा- सरकार बनी तो गुजरात के किसानों का 3 लाख तक का कर्जा माफ करेंगे

🔸बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज पीएम मोदी के साथ करेंगी द्विपक्षीय वार्ता

🔸स्कूल भर्ती घोटाला: अदालत ने प्रसन्न रॉय को चार और दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा

🔸भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल पांडे पांच दिन की यात्रा पर पहुंचे नेपाल

🔸सेना ने कारगिल में किया पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्धाटन

🔸Kissing Ceremony के बाद यूके में नवनिर्वाचित पीएम लिज ट्रस लेंगी शपथ, महारानी करेंगी अपने प्रधानमंत्री का ऐलान

🔸ब्रिटेन: होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने किया इस्तीफे का एलान, ट्रस के नाम की घोषणा के बाद लिया फैसला

🔸चीन में लगे जबरदस्त भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता , 30 से अधिक लोगों की मौत

🔸कनाडा: दो समुदायों में विवाद, छुरा घोंपने से 10 लोगों की मौत,13 घायल

🔸सिसोदिया का भाजपा पर बड़ा आरोप- मेरे ऊपर केस दर्ज करने का CBI अफसर पर था दबाव, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली

🔸नई आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने जारी किया ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो, ‘आप’ पर लगाया मोटा कमीशन लेने का आरोप

🔸जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, दो कार नदी में गिरीं 6 लोगों की मौत

🔸लिज ट्रस ब्रिटेन की लर्निंग ड्राइवर, मुंह खोलने से पहले दिमाग को गियर में डालें… बधाई की जगह चीन का तंज

🔸नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता मिशन पर पहुंचे दिल्ली: राहुल गांधी, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से हुई मुलाकात

🔸बेंगलुरु में इतनी बारिश, लैपटॉप लेकर ट्रैक्टर से ऑफिस जा रहे आईटी प्रोफेशनल्स

🔸Foreign policy: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, चीन हमारा सुपर पड़ोसी, उससे बहुत कुछ सीखने की जरूरत

🔸साइरस मिस्त्री की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने जारी किया सीट बेल्ट के महत्व का वीडियो

🔸भारतीय गेंदबाज अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को खालिस्‍तान से जोड़ा, IT मिनिस्‍ट्री ने लिया एक्शन

🔸अर्शदीप सिंह केस: विकिपीडिया पर भड़की भारत सरकार, झूठी जानकारी पोस्ट करने पर कड़ी प्रतिक्रिया

🔹Ind vs SL Asia cup 2022: आज फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी

धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

न्यूज़ समय तक

संवाददाता दिलीप तिवारी

न्यूज़ समय तक बलरामपुर जनपद के अंतर्गत रामपुर अरना बाजार के समीप श्री रामानंद आदर्श विद्या मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय में आज 5/9/ 2022 को आज शिक्षक दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया जिसमें प्रबंधक श्री दिलीप कुमार वर्मा जी निषाद एवं अध्यापक अध्यापिका द्वारा सकुशल संपन्न हुआ न्यूज़ समय तक दिलीप तिवारी की रिपोर्ट

डुमरियागंज से 5 बार विधायक रहे कमाल युसूफ मलिक का निधन

न्यूज़ समय तक

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से 5 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री श्री कमाल यूसुफ का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया उनके घर में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे और उनकी आत्मा को शांत करने के लिए भगवान से प्रार्थना की

सड़क हादसा में पति पत्नी की मौके पर हुई मौत

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

थाना महाराजपुर.……..

महाराजपुर मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट सड़क हादसे में पति पत्नी की मौके पर हुई मौत

जानकारी से पता चला पति पत्नी दवा लेकर जा रहे थे तभी हादसा हो गया और दोनों लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी

मौके पर पहुंचे सतीश सिंह राठौर मय फोर्स के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया

नपाप बिंदकी को लेकर भाजपा गम्भीर, दावेदारों में मौजूदा चेयरमैन का नाम नहीं

न्यूज़ समय तक

नपाप बिंदकी को लेकर भाजपा गम्भीर, दावेदारों में मौजूदा चेयरमैन का नाम नहीं

बिंदकी (फतेहपुर)। समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये नगर पालिका परिषद (बिंदकी) के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर को आसन्न निकाय चुनाव में भाजपा बिंदकी सीट से प्रत्याशी नहीं बनायेगी! पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस बार किसी भी सीट पर भाजपा गैर दल से आये व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनायेगी। जहां तक मुन्ना लाल सोनकर का सवाल है, उनका कार्यकाल कहीं से भी यादगार नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने गत विधानसभा चुनाव के दरम्यान अपने मूल दल को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी, किन्तु पार्टी का मानना है कि वह कहीं से भी माकूल प्रत्याशी नहीं हो सकते है। वैसे भी खबर है कि कुछ जाँचों से बचने के लिये उन्होंने भाजपा का दामन थामा था।
ज्ञातव्य रहे कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिये ये सीट काफी मुफीद मानी जाती है, बावजूद इसके पिछलें दो चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को पराजय का सामना करना पडा था, पहलें कांग्रेस से नीलम सोनी फिर गत चुनाव में समाजवादी पार्टी से मुन्ना लाल सोनकर विजई रहे थे। इसके पूर्व लगातार तीन बार पहले दो बार रामनारायण फिर निर्मला गुप्ता भाजपा के टिकट पर जीती थीं।
इस सीट पर भाजपा के आधा दर्जन के करीब चेहरों को सक्रिय देखा जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इनमे मुन्ना लाल सोनकर का नाम नहीं है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने किया महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

न्यूज समय तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

मेडिकल कॉलेज में महात्मा विदुर की प्रतिमा लगाने की व्यवस्था करें- मा0र्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण हों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज निर्माणाधीन महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वाहेडी का निरीक्षण किया गया मुख्यमंत्री जी ने अगले सत्र से वहां कक्षाएं प्रारम्भ करने की बात कही उन्होंने महात्मा विदुर की प्रतिमा लगाने की व्यवस्था करने के लिये कहा उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है वह पूर्ण गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण हों उन्होंने कॉलेज का ले-आउट प्लान, साइट प्लान व डिजाइन को भी देखा उन्होंने मेडिकल कॉलेज आगमन पर सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की माननीय मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित स्वास्थय विभाग के अधिकारियों से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिजनौर से दूरी की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि निर्माणाधीन कार्य का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन निरीक्षण कराया गया है। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि आईआईटी रूडकी द्वारा इन्सपेक्शन किया गया हैं।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एनएमसी के निरीक्षण की भी जानकारी ली गयी जिस पर सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि दो बार इन्सपेक्शन हुआ है अगला इन्सपेक्शन जनवरी में होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हास्टल, बॉयस हास्टल आदि कक्षो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा।

अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज 20.71 एकड में बनाया जा रहा है। उन्होनेे बताया कि इसकी लागत रू0 281.52 करोड है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बिजनौर में 17.52 एकड में 200 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 48 बेड की धर्मशाला भी बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल मे पूर्व से ही 300 बेड का अस्पताल संचालित है। नया अस्पताल बन जाने से वह 500 बेड का हो जायेगा।

इस अवसर पर मा0 विधायक ओम कुमार, मा0 विधायक सुचि चौधरी मा0 विधाय अशोक राणा, मा0 विधायक सुशांत सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पूर्व विधायक कमलेश सैनी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, सीएमएस डा0 अरूण कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 चन्द्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे

पोंजी घोटाला के आरोपियों पर एक और FIR

*कानपुर बिग ब्रेकिंग*

न्यूज़ समय तक

पोंजी घोटाला के आरोपियों पर एक और FIRशास्त्री नगर निवासी जूता कारोबारी ने विवेचक पर लगाए गंभीर आरोप तीन करोड़ रुपए ठगे गए थे शास्त्री नगर के जूता कारोबारी सेकोर्ट में फर्जी एमओयू सौंपने और आरोपियों को फर्जीवाड़ा कर जमानत दिलवाने के प्रयास का आरोप कानपुर जेल में बंद चार आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस विवेचक की भूमिका की जांच भी शुरू कराने की मांगपोंजी स्कीम के जरिए निवेश के नाम पर 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ था घोटालाकर्नाटक की एंबीडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने देश भर में किया था बड़ा घोटालाघोटाले में ठगी के शिकार हुए कानपुर के लकी सिंह ने पिछले साल चार आरोपियों के खिलाफ की थी FIR कंपनी ने उन्हें कम समय में रुपए दोगुने करने का दिया था झांसा

चकेरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर

कानपुर नगर

न्यूज़ समय तक

चकेरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर

चेकिंग के दौरान सूचना पर धरे गए दोनों अभियुक्त

चोरी हुई 6 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी को किया बरामद

दोनों अभियुक्त चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार के रहने वाले

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का है लंबा आपराधिक इतिहास

धरे गए प्रशांत कुमार शुक्ला पर 13 तथा विवेक मिश्रा पर 11 मुकदमे है दर्ज

श्री श्याम परिवार गंगोह के द्वारा श्री महादेव कुटी श्री में नारायण संकीर्तन

न्यूज समय तक

श्री श्याम परिवार गंगोह के द्वारा श्री महादेव कुटी श्री नारायण संकीर्तन मंडल मे श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किगंगोह से श्री खाटू श्याम यात्रा के लिए 500 सदस्यीय जत्थे महंत सुशील शर्मा के दुवारा नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ कि गंगोह सहारनपुर

आज शाम श्री श्याम परिवार गंगोह के द्वारा श्री महादेव कुटी संकीर्तन मंडल गंगोह से श्री बाबा खाटू श्याम यात्रा के लिए 500 सदस्यीय जत्थे के रवाना होने से पहले बाबा श्याम खाटू जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया उसके पश्चात महंत सुशील शर्मा के द्वारा नारियल फोड़कर व हरि झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया श्याम परिवार गंगोह के सेवादार राकेश गोयल से बात कर करने पर बताया आज यात्रा रवाना होने के बाद बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के बाद सालासर जी, दादी रानी सती, झुंझुनू जी होते हुए 5 तारीख की रात्रि गंगोह यात्रा वापसी आएगी

श्री श्याम परिवार गंगोह के सदस्य जिनके द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए खाना चाय नाश्ता की व्यवस्था रहेगी इसके लिए श्याम परिवार गंगोह के अध्यक्ष रवि शंकर गर्ग कल 2-9- 2022 को कारीगिरोह का एक जत्था लेकर कल गंगोह से यात्रा के लिए रवाना हो गए थे

पूरी यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री श्याम परिवार गंगोह अध्यक्ष रवि शंकर गर्ग श्रवण शर्मा पीयूष गोयल वैभव अग्रवाल रजत गर्ग नीरज मित्तल हैपी जिंदल दिशु नामदेव श्री श्याम परिवार गंगोह और सभी सेवादार

रोहित कुमार राणा मंडल ब्यूरो चीफ