नवीनतम लेख

कानपुर मे पुलिस चौकी में दरोगा जी की जगह देखने को मिली गाय

न्यूज़ समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर में कमिश्नरी लगने के बाद जनता की सुरक्षा जानवरो के हाथजनता नगर पुलिस चौकी चल रही जानवरों के भरोसे घंटों इंतजार कर रहे फरियादियों को नहीं मिले पुलिस कर्मी व दरोगा चौकी के अंदर गाय की फ़ोटो शोशल मीडिया में हुई वायरल फ़ोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई चौकी बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला

पुलिस महानिदेशक ने कानपुर मे की विशेष बैठक

_पुलिस महानिदेशक ने कानपुर नगर के अधिकारीगण, परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक_*_कानपुर-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जोनल कार्यालय सभागर कक्ष में जनपद कानपुर नगर के समस्त अधिकारीगण, कानपुर परिक्षेत्र के समस्त प्रभारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान असीम अरूण, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे_

नौबस्ता के चंदी पुरावा में जलभराव को लेकर प्रदर्शन

बेकिंग

कानपुर – नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 41 चंदीपुरवा राजीव विहार बरकाती मस्जिद के पास स्थानीय जनता ने जलभराव को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

रसूलाबाद के नार खास में घुसा पानी गांव बना टापू

ब्रेकिंग न्यूज़ रसूलाबाद

नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त होने की वजह से 11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।

बदमाशो के गोलीकांड से कांप उठा पनकी का गंगागंज

न्यूज़ समय तक कानपुर:उत्तर प्रदेश* *रिपोर्ट: रजत शर्मा**👉कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन के पनकी थाना क्षेत्र के गंगा गंज में रियल स्टेट के कारोबारी के घर के बाहर खड़े बेटे को बाइक सवार युवकों ने बनाया अपना निशाना।**👉आरोपी युवक बाइक से गोली चलाकर हुए फुर्र..**👉रियल स्टेट कारोबारी राजू चौहान का बेटा राहुल बाल बाल बचा…**👉पिता ने कुछ लोगों पर शक जताया बताया जा रहा हैकि राहुल विधि छात्र है। उसके पिता राजू चौहान रियल स्टेट का काम करते है।* *👉मंगलवार शाम को राहुल घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी।**👉स्पोर्ट बाइक सवार बदमाशो ने चलती बाइक से मारी गोली**राहुल घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान चार बाइकों पर सवार होकर आठ लड़के आए। पहले तो वह बगल से निकल गए। उसके बाद दूसरी गली से वापस मुडकर आए और चलती* *👉बाइक पर सवार हाेकर राहुल को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।* *👉घटना सीसीटीवी में कैद**👉पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, राहुल के पिता राजू ने कुछ लोगों पर शक जताया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और पिता के शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।**👉रियल स्टेट कारोबारी ने बताया कि पहले भी कर चुके हैं जानलेवा हमला**👉राजू सिंह के मुताबिक इससे पहले 12 जनवरी को दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की नियत से रोका था। तब भी बेटा किसी तरह से भाग निकला था। राजू सिंह ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।*बदमाशो के गोलीकांड से कांप उठा पनकी का गंगागंज।

पांच वर्षों से चल रहे भंडारे इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

न्यूज समय तक

रिपोर्टर – अंशु वर्मा

कानपुर नगर बिठूर थाना क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से चल रहे भंडारे इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आए लोग व रहा गिरो ने गंगा स्नान कर प्रसाद चक्र भंडारे का आयोजन राजा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक मिश्रा व आचार्य राम जी दीक्षित अमन मिश्रा रिहान काशी शैलेंद्र राकेश गुप्ता रंजन गुप्ता गोपाल दीक्षित अश्विनी कन्हैया शर्मा रमन त्रिपाठी शिव गोपाल अर्जुन रुखसार मुलायम आदि लोगों के द्वारा भंडारे का आयोजन और भंडारे में सहयोग किया गया ।

न्यूज़ समय तक

रिपोर्टर – अंशु वर्मा बिठूर कानपुर नगर

खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन

न्यूज़ समय तक कानपुर खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आज शिव मंदिर लाल बंगला बाजार में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विनोद मिश्रा,कामता प्रसाद द्विवेदी,के के मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, दीपक मिश्रा,सतोष तिवारी श्री कांत जायसवाल, केके मिश्रा, सुरेश पांडे,वी एन सिंह, उमा कांत जायसवाल, राजेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम /अपर पुलिस आयुक्त द्वारा थाना बिठूर ब्रह्मावर्त घाट, गोदारा घाट,उत्तर घाट,सीता घाट,तुलसीराम घाट, सभी घाटों का निरीक्षण

न्यूज़ समय तक

पुलिस उपायुक्त पश्चिम /अपर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना बिठूर क्षेत्र में ब्रह्मावर्त घाट, गोदारा घाट,उत्तर घाट,सीता घाट,तुलसीराम घाट, रानी लक्ष्मीबाई घाट,कौशल्या घाट,छप्पर घाट, भारत घाट, लक्ष्मण घाट, भैरव घाट पर गंगा स्नान की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मोटर बोट से जायजा लिया गया। ड्यूटी मे लगे अधिकारी /कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रमुख स्थानों पर cctv कैमरो व ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा, घाटों के किनारे लकड़ी की बाड़ लगाकर घाट को सुरक्षित करने, साफ सफाई, अलाव की व्यवस्था व रस्सा की व्यवस्था (ताकि श्रद्धालु आगे जाकर स्नान ना करें) व ट्रैफिक व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था (निर्देश देने हेतु ), घाट पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी तैनात करने, गोताखोरो की तैनाती की गयीं है , गंगा स्नान सकुशल संपन्न कराया जा रहा है |

हमीरपुर गौरा देवी नई बस्ती से बोलोरो गाड़ी चरी

न्यूज़ समय तक हमीरपुर बोलोरो गाड़ी चोरी होने का मामला हमीरपुर शहर गौरा देवी नई बस्ती ईद गाह के पास का मामला है ईद गाह के पास एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी उसके आसपास भी कई गाड़ियां खड़ी थी एक गाड़ी बोलेरो 12 तारीख की रात चोर चुरा के ले गए गाड़ी के मालिक धनंजय यादव प्रधान बछरौली ने बताया कि की रात में मैं गाड़ी को लाक करके खड़े की थी जब आज सुबह 8:30 बजे जब देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं थी जिसकी सूचना अभी पुलिस को देने जा रहे हैं चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती चली जा रही हैं कहीं ई रिक्शा कहीं गाड़ियां ठंड का फायदा उठाकर चोर चोरी कर रहे गाड़ी मालिक ने बताया कि उसमें गाड़ी के सारे कागजात वह काफी डीजल भरा हुआ था आसपास के सभी लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए अगल-बगल के लोगों पर आक्रोश देखा गयाअसीम खरे न्यूज समय तक हमीरपुर

स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठन करने के निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *अपर जिलाधिकारी ने की जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक।**स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठन करने के निर्देश।*जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के शीघ्र गठन करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी,नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन चालकों के चरित्र प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन कराया जाए। पंजीकृत स्कूल वाहनों की फिटनेस,परमिट सहित अन्य मानकों को पूरा कराया जाए,जिन वाहनों के फिटनेस अथवा परमिट फेल है,उन पर बच्चों का परिवहन न होने पाए। परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 548 स्कूल वाहन पंजीकृत है, फिटनेस अथवा परमिट फेल वाहनों के वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है, समय-समय पर प्रवर्तन के द्वारा सीज करने की कार्रवाई की जाती है। बैठक में विद्यालय में अनुबंध पर संचालित वाहनों में मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने कहा स्कूलों में निजी वाहनों से आने वाले छात्रों की भी सूचना एकत्र की जाए, साथ सुरक्षा हेतु कार्य योजना बनाई जाए। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन करने व सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी, सोमलता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उर्वरक प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम द्वारा कुल 32 छापे डालकर 10 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये,

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम द्वारा कुल 32 छापे डालकर 10 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, 07 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं 01 उर्वरक प्रतिष्ठान का उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।* जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में सात संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर सरकारी/निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डाले जाने के लिये निर्देश दिये गये। उक्त के निर्देश में जनपद में कुल 32 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 10 नमूने ग्रहित किये गये 07 को कारण बताओ नोटिस जारी तथा 01 प्रतिष्ठान का जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता एवं तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार के द्वारा तहसील अकबरपुर में छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें 09 उर्वरक विक्री प्रतिष्ठान पर छापे डालकर 01 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, एवं सफल इण्टर प्राइजेज अकबरपुर का अभिलेख अपूर्ण होने तथा उर्वरक का रखरखाव ठीक न होने के कारण इनका उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया, महेश बीज भण्डार अकबरपुर के पॉस मशीन के उर्वरक स्टाक तथा अभिलेख में अकिंत उर्वरक स्टाक में अन्तर पाये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार डेरापुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील डेरापुर में 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, अपर जिला कृषि अधिकारी प्रतिष्ठा यादव एवं तहसीलदार भोगनीपुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर में 08 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापा डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, एवं 05 उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जो इस प्रकार है किसान एग्रो एजेन्सी, तिष्ती बीज भण्डार, किसान एग्री एजेन्सी, नसीम बीज भण्डार, लतीफ बीज/खाद भण्डार मूसानगर कानपुर देहात एवं श्री राम आसरे कटियार वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी भोगनीपुर, कानपुर देहात एवं तहसीलदार सिकन्दरा कानपुर देहात के द्वारा तहसील सिकन्दरा में 08 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये। सन्दीप कुमार वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी अकबरपुर, कानपुर देहात एवं तहसीलदार मैथा, कानपुर देहात के द्वारा तहसील मैथा, में 05 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये तथा 01 उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया गया- क्रान्ती बीज भण्डार। श्री कश्मीर सिंह वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी रसूलाबाद, कानपुर देहात एवं तहसीलदार रसूलाबाद कानपुर देहात के द्वारा तहसील रसूलाबाद में 05 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये। समस्त निजी एवं सहकारिता के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर जोत-बही के आधार पर एवं फसल की संस्तुतियों के आधार पर पी0ओ0एस0 मशीन के द्वारा ही की जाये। साथ ही स्टाक रजिस्टर वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रेट बोर्ड आदि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये। यदि उर्वरक विक्रेता द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो उसके विरूद्व उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्राविधानों के अनुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

शहीद पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *श शहीद पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला इकाई ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और शहीद पत्रकार को आर्थिक सहायता की मांग उठाई कानपुर देहात बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर देश व प्रदेश में पत्रकार आक्रोशित हैं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला इकाई ने शुक्रवार को कानपुर देहात जिला अधिकारी को सैकड़ो पत्रकारों ने ज्ञापन दिया जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित अध्यक्ष अनूप गौड़ जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी,राम नरेश तिवारी जिला आई टी सेल प़भारी मोहन कुमार जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला प्रभारी जगमोहन जिला मीडिया प़भारी विमल गुप्ता सुधींद्र तिवारी तहसील अध्यक्ष सिकंदरा जिला के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार से नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। पत्रकारों का कहना था कि 1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की हुई निर्मम हत्या इसलिए की गई कि उसने एक सड़क निर्माण में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। अभी तक हुई जांच में संबंधित विभाग के एक ठेकेदार व कुछ साथियों के नाम उजागर हुए हैं। इस घटना में शहीद हुए पत्रकार का परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है। उसे आर्थिक मदद और भविष्य में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा मृतक को पांच करोड रुपए आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग की। वही पत्रकार को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनूप गौढ़ ने कहा की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून जो पेंटिंग पड़ा है लागू किया जाना बहुत जरूरी है।आए दिन कहीं ना कहीं पत्रकार साजिश का शिकार हो रहे हैं। इसकी अनदेखी नहीं की जायेगी कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट की शोक सभा भी की गई।इस मौके पर जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित सुशील त्रिवेदी जिला प्रभारी जगमोहन प्रजापति जिला उपाध्यक्ष अर्पित कुमार संजय तिवारी रामनरेश तिवारी जिला प्रभारी आईटी सेल मोहन कुमार महासचिव शिव शंकर लखन पांडे सुधींद्र तिवारी सचिन शुक्ला धीरेंद्र सिंह सचिव राकेश मिश्रा नाहर सिंह जिला मीडिया प्रभारी विमल गुप्ता प्रवक्ता अश्विनी शुक्ला संगठन मंत्री सुनील कुमार पुष्पेंद्र कुमार निशांत गौतम मुसर्रत अली राजीव यादव धीरेंद्र कुमार असगर राजा सुनील गौतम अक्षय कुमार शुक्ला आकाश सक्सेना नरेंद्र कुमार अंकित सक्सेना अरुण कुमार अतुल अनमोल कटिहार शिव शंकर धीरेंद्र कुमार

अपनी 17 वर्षीय पुत्री के पैर में गोली मारने और साजिश

न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय न्यूज कानपुर नगर के थाना क्षेत्र शिवराजपुर सेथाना शिवराजपुर क्षेत्र अंतर्गत कल्लू शर्मा द्वारा अपने मित्र मोहनलाल के साथ मिलकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री के पैर में गोली मारने और साजिश के तहत कल्लन पाल को फ़साने के संबंध मे थाना शिवराजपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ विवेचना के क्रम मे फॉरेनसिक जाँच के आधार पर साजिशकर्ता कल्लू शर्मा व मोहनलाल की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा दी गयी बाइट |

देहदानी स्मृति वन्दन समारोह 2025″ विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी होंगे मुख्य अतिथि

न्यूज़ समय तक कानपुर देहदानी स्मृति वन्दन समारोह 2025″ विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी होंगे मुख्य अतिथि आगामी 12 जनवरी 2025 रविवार की मेडिकल कालेज में होगा आयोजन* युग दधीचि देहदान संस्थान प्रमुख मनोज सेंगर के आमन्त्रण पर विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार अपनी धर्मपत्नी मंजू प्रभा के साथ 12 जनवरी को कानपुर पधार रहे हैं। वे यहाँ युग दधीचि संस्थान द्वारा मेडिकल कालिज में आयोजित देहदानी स्मृति वन्दन समारोह 2025″ के मुख्य अतिथि होंगे। आज फूल बाग स्थित बाल भवन में पत्रकारों से बात करते हुये अभियान प्रमुख मनोज सेंगर व विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना, , डा. प्रदीप दीक्षित, रवि तिवारी ने बताया कि वर्ष 2003 से प्रारम्भ हुये देहदान अभियान में अब तक 292 मृत शरीर प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों को दान किये जा चुके है, इसी क्रम में 3600 से अधिक लोग देहदान संकल्प ले चुके हैं।देहदानी स्मृति कलश का होगा पूजन:- कार्यक्रम का प्रारम्भ महाकुम्भ की पूर्व संध्या पर करते हुये विश्व बृ‌ह्माण्ड के प्रतीक “देहदानी स्मृति कलश” के पूजन से किया जायेगा।• चौबीस परिवारों का होगा सम्मान यह अनूठा सेयोग है कि वर्ष 2024 में 24 ही देहदान हुये हैं, इन महादानी परिवारों का समारोह में विधिवत सम्मान किया जायेगा। आलोक कुमार दिल्ली स्थित दधीचि देहदान समिति के संरक्षक भी है साथ ही स्किन बैंक की स्थापना में भी उनका अहम योगदान है अतः इस दिशा में भी उनका मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।मेडिकल कालेज में समारोह सुबह ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक सम्पन्न होगा, दोपहर बाद एक अन्य कार्यक्रम में भी आलोक जी भाग लेंगे।इस पत्रकार वार्ता में मनोज सेंगर के साथ विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना, उत्कर्ष अकादमी निदेशक डॉ. प्रदीप दीक्षित व रवि कान्त तिवारी उपस्थित रहे।