हमीरपुर में दोनों नदियां उफान में कई दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा

न्यूज़ समय तक हमीरपुर

संवादाता – कार्तिकेय तिवारी
कैमरामैन – फ़ैज़ अख्तर

हमीरपुर – सदर हमीरपुर की दोनों नदिया उफान पर है जिससे कि हमीरपुर जिले के 64 गाव पानी से भर चुके हैं । आज शाम माताटीला बांध से बेतवा में 1.28 लाख क्यूसेक और वही धौलपुर बांध से 23 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा गया जिससे कि पानी का जल स्तर बढ़ने की वजह से जिला अधिकारी ने दोनों नदियों के पास जाने पर रोक लगाई है ।

चौकी इंचार्ज श्रृंगवेरपुर आशीष राय हुए गिरफ्तार

न्यूज़ समय तक

प्रयागराज

चौकी इंचार्ज श्रृंगवेरपुर आशीष राय हुए गिरफ्तार,

एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने किया गिरफ्तार,

भ्रष्टाचार के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,

फाफामऊ में 10 हजार रूपये लेते हुए टीम ने पकड़ा

नवाबगंज थाने से संबंधित है रिपोर्टिंग श्रृंगवेरपुर चौकी,

चौकी इंचार्ज आशीष राय के खिलाफ मिली थी शिकायत.

चौकी इंचार्ज के लिए होमगार्ड का पीसी करता था वसूली

2015 बैच का एसआई गजीपुर के सैदाबाद का रहने वाला

एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर फाफामऊ थाना पुलिस को किया सुपुर्द

चौबेपुर क्षेत्र के थानाध्यक्ष का हुआ जोरदार विदाई समारोह सैकड़ो लोग रहे मौजूद

न्यूज़ समय तक

ब्रेकिंग न्यूज चौबेपुर क्षेत्र के थानाध्यक्ष का हुआ जोरदार विदाई समारोहसैकड़ो की तादात में पहुचे क्षेत्रीय ग्रामीण बिदाई समारोह में दर्जनों लोगो की छलकी आँखे क्षेत्रीय लोगो द्वारा थानाध्यक्ष कृष्णमोहन राय को माला व उपहार देकर की सम्मानित व अग्रिम पारी की दी बधाई बिदाई समारोह के दौरान ब्लाक प्रमुख , पत्रकार बन्धुवर , प्रधानगण , क्षेत्र पंचायत सदस्य , समाजसेवी व सैकड़ो सभ्रांत आमजन मानस मौजूद रहे

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे जल स्तर पर पैनी नजर

न्यूज़ समय तक

ब्रेकिंग न्यूज घाटमपुर
कानपुर आउटर के घाटमपुर में
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे जल स्तर पर पैनी नजर रखी जाए जिसके लिए 24 घण्टे अधिकारी/कमर्चारियों की ड्यूटी लगाई जाए । उन्होंने कहा कि बाढ़ से ग्रसित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार दवा का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
समस्त बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाने पीने की कोई कमी न हो इसके लिए स्वच्छ पेयजल हेतु पाने के टैंकर से जलापूर्ति एवं सभी लोगो के खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि जो लोग प्राइवेट नाव से गांव के अंदर जा रहे है वे निर्धारित नाव के मानक के वजन के अनुसार ही उसमे बैठे जिसकी लगातार पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी किए जाने के निर्देश दिए।

यूपी में अवैध ड्रग माफियाओं की खैर नहीं,सीएम योगी ने राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के दिए निर्देश

न्यूज़ समय तक

यूपी में अवैध ड्रग माफियाओं की खैर नहीं,सीएम योगी ने राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के दिए निर्देश

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए आए दिन कोई न कोई एक्शन लेते रहते हैं।सीएम योगी ने अब नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।अवैध ड्रग का कारोबार करने वालों को राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का किया गठन

उत्तर प्रदेश को नशे के अवैध कारोबारियों से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम योगी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है।ऐसे में अवैध नशा मुक्त यूपी अभियान की मॉनिटरिंग सीधे शासन स्तर पर की जा रही है।इसके अलावा सीएम के दिशा-निर्देशन में अवैध नशा कारोबारियों पर छापेमारी लगातार चल रही है।

नशा कारोबारियों पर होगी कठोर कार्रवाई

सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध नशा कारोबारियों को एक सप्ताह में चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि युवा पीढ़ी को बर्बाद कर राष्ट्र के खिलाफ साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि अवैध नशे के कारोबारी राष्ट्र के अपराधी हैं, इन्हें हर हाल में दंडित किया जाएगा।

संपत्तियां जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश

आगे कहा गया कि उत्तर प्रदेश से नशे के अवैध कारोबार को पूर्णतः समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृतसंकल्पित हैं।इसी कड़ी में उन्होंने मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों की संपत्तियां जब्त कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उत्तर प्रदेश ड्रग माफियाओं से मजबूती से लड़ रहा है,ड्रग माफिया अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। नशे के अवैध कारोबार को समूल नष्ट करने में सीएम योगी के साथ पूरा प्रदेश है।

सीएम के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आगे कहा गया कि नशे से मात्र सेवन करने वाला व्यक्ति ही दुष्प्रभावित नहीं होता है, अपितु इससे परिवार, समाज और राष्ट्र की भी क्षति होती है।इस सामाजिक क्षति को रोकने हेतु उ.प्र. की भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है।नशे से व्यक्ति की गरिमा को चोट पहुंचती है।समाज में उसकी स्वीकार्यता खत्म होती है।

मानक विहीन चल रही है पैथोलॉजी प्रशासन मौन

👉 तथाकथित दो पत्रकार गाजीपुर कस्बे के खेसहन रोड पर स्थित “ओम पैथोलॉजी” अवैध तरीके से करवा रहे संचालित

👉 खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बौखलाए पत्रकारों ने फर्जी खबर प्रकाशित कर लोगों के बीच फैला रहे अफवाह

👉 “नेहा फारूकी” नाम की महिला सीएचसी गाजीपुर में परमानेंट रहती है जहां डिलीवरी,गर्भपात आदि का काम करती है इस महिला का तार जुड़ा हुआ है ओम पैथोलॉजी से -सूत्र

📌 श्रीराम अग्निहोत्री( ब्यूरो चीफ फतेहपुर)

✍️ फतेहपुर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी जनपद में मानकविहीन हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी संचालित न किए जाए अन्यथा उस जनपद के जिला प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाएगी उनके इस आदेश का असर यूपी के किसी जनपद में शायद कहीं देखने को मिल रहा हो लेकिन यूपी के फतेहपुर जनपद का स्वास्थ्य विभाग उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहा है। ज्ञातव्य हो कि इतनी समय सुर्खियां बटोर रहा गाजीपुर कस्बे के खेसहन रोड पर स्थित “ओम पैथोलॉजी” पूरी तरह से मानकविहीन संचालित किया जा रहा है। वहीं सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया है कि इस पैथोलॉजी में भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर खून निकालने का भी काम किया जा रहा है। वहीं यह भी सूचना मिली है कि पैथोलॉजी संचालक “राहुल यादव” गर्भपात का ठेका लेकर “नेहा फारूकी” नाम की महिला से सांठगांठ कर गर्भपात करवाता है और मनचाहा पैसा वसूला जाता है। वहीं इसकी खबर प्रकाशित की गई तो मानकविहीन पैथोलॉजी संचालन को संरक्षण देने वाले दो पत्रकार सामने आकर यह कहने लगे कि उस पैथोलॉजी में हम महीने में दस बार बैठते हैं आपकी हिम्मत कैसे हुई जो उसके खिलाफ आपने खबर चला दी जिसकी सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। वहीं इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बौखलाए दोनों पत्रकारों ने पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए लोगों के बीच गलत खबर प्रकाशित कर अफवाह फैलाने का काम करने लगे जिससे साफ तौर पर पता लगाया जा सकता है कि “ओम पैथोलॉजी” जैसे जनपद के अंदर और भी कितने पैथोलॉजी होंगे जिसको ये दोनों पत्रकार सरंक्षण देकर मानकविहीन संचालित करवा रहे हैं और भोली भाली मासूम जनता की जेब को ढीला करने का काम किया जा रहा है। वहीं पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग को दबाने का भी काम किया जाता है जिससे स्वास्थ्य विभाग इन जैसे मानकविहीन संचालित हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।।??

गोंडा- जिला अस्पताल में मानवता शर्मशार

न्यूज़ समय तक

कन्नौज के बाद अब गोंडा
🅰️गोंडा- जिला अस्पताल में मानवता शर्मशार , बुजुर्ग को न मिला स्ट्रेचर, न किया भर्ती, आधे घंटे इमरजेंसी के बाहर रहा बुजुर्ग, आखिर में बेटे की गोद में बाप ने तोड़ा दम, मरने के बाद शव वाहन भी नहीं मिला, गोंडा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल का मामला।

नव नियुक्त किए गए उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी

नव नियुक्त उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में जन्मे थे.गांव में प्राइमरी स्कूलिंग में के बाद मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट की. विहिप से जुड़ने के बाद 1991 में वो बीजेपी में शामिल हुए, वो बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं और 2017 के बाद पुनः 2022 में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री है ।

हमीरपुर में दोनों नदियां उफान में बांध पर जाने पर पाबंदी

न्यूज समय तक हमीरपुर

संवादाता — कार्तिकेय तिवारी
कैमरा मैन – फैज अख्तर

हमीरपुर – सदर हमीरपुर चैत्र की दोनो नदियों ने लिया बाढ़ के चलते विशाल रूप । हमीरपुर जिला अधिकारी ने बढ़ती बाढ़ को देखते लगाया दोनो नदियों के बांधो में जाने पर पाबंद । लगाए दोनो तरफ पुलिस कर्मी ।
इसके चलते लगा दोनो पुल में जाम ।

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

न्यूज़ समय तक

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत श्रीराम अग्निहोत्री(ब्यूरो चीफ फतेहपुर) *फतेहपुर* गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलाका गांव में रात्रि में बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से युवक की जान चली गई।मिली सूचना के मुताबिक मलाका गांव के रहने वाले शिव सिंह पुत्र बदलू अपने घर के पास रखी पान की गोमटी में रात्रि लगभग 08:00 बजे के आस पास पान मसाला खाने के लिए गया था जहां पास में ही खड़े बिजली के खंभे में लगी झोंक में करंट उतरने के कारण शिव सिंह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आनन फानन में उसके परिजनों को सूचना दी गई जहां परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा तथा परिवारिजनों ने बताया की मृतक शिव सिंह की शादी हो चुकी थी जिसके एक बेटा आदित्य उम्र लगभग 05 वर्ष तथा एक बेटी आरुषि उम्र करीब 02 वर्ष तथा पत्नी अनीता उम्र करीब 25 वर्ष हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही शाह चौकी इंचार्ज अपनी फोर्स टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।