मंगलवार, मई 21, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurसास ने किया बहू के आरोपों का खंडन

सास ने किया बहू के आरोपों का खंडन

न्यूज समय तक

(जिलानी लियाकती)//विशेष संवाददाता// न्यूज़ समय तक

सास ने किया बहू के आरोपों का खंडन बताया जबरन किया है घर पर कबजा

कानपुरनगर विगत दिनों हुई प्रेस वार्ता में अल्काब जहां पत्नि स्व. अब्दुल हक ने अपने जेठ व उनके लड़के के विरुद्ध मारपीट व मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया था. उपरोक्त आरोपों का खंडन करने के लिए एक प्रेस वार्ता में वृद्ध महिला हसीना बेगम पत्नी स्व. अब्दुल समद ने पत्रकारों को बताया कि आरोप लगाने वाली अल्काब जहां निवासी 92/12 पेंच बाग, कानपुर उनकी बहू है, उन्हें धोखा देकर मकान पर कब्जा कर लिया है और मुझ वृद्ध को घर से निकाल कर अन्य परिवारिक सदस्यों पर झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रहीं हैं.वृद्ध हसीना बेगम ने बताया कि उनका पुश्तैनी मकान 92/36,हीरा मन का पुरवा था जिसको 2013 मे बेच कर प्राप्त रकम अपने बेटे स्व. अब्दुल हक उर्फ पप्पू को वाबत सारे भाइयों के सामने सौंपी गई कि वह मकान न. 92/12, पेंचबाग कानपुर जो कि किराएदारी पर था उसे मेरे नाम खरीद ले ताकि मेरा पूरा परिवार एक साथ रह सके किन्तु स्व. अब्दुल हक ने मुझे और भाइयों को धोखा देते हुए अपनी पत्नी के नाम लिखा पढ़ी करा ली. बेटे अब्दुल हक की मृत्यु के बाद हमे यह जानकारी हुई जब बहू अल्काब जहां से बात की गई तो उसने मेरे साथ बदतमीजी की ओर मुझे घर से बाहर निकाल दिया. अल्काब जहाँ झूठी शिकायत कर मुझे, बेटों और अन्य सदस्यों को परेशान करती रहती है. हाल ही में हमे जानकारी हुई कि उक्त मकान का निर्माण शुरू करा दिया जिसके विरुद्ध न्यायालय में एक वाद मुकदमा संख्या 2241 विचाराधीन है तथा हाई कोर्ट ने स्टे भी जारी कर दिया है कि निर्माण रुक जाय परंतु क्षेत्रीय थाना कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है.आप सभी पत्रकारों से कहना है उच्च अधिकारियों तक आपके माध्यम से शीघ्र कार्यवाही की जाए. बहू अल्काब जहां द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद है और उक्त मकान का निर्माण कार्य रुकवा कर हमे न्याय दिलाए.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप