मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ज्योति बाबा का देश की जनता के...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ज्योति बाबा का देश की जनता के नाम संदेश

न्यूज समय तक

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ज्योति बाबा का देश की जनता के नाम संदेश…विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं को तंबाकू से दूर रहने का ज्योति बाबा ने दिया संदेश हमें भोजन की आवश्यकता है ..तंबाकू की नहीं ! ज्योति बाबा तंबाकू उगाने के लिए प्रतिवर्ष 200000 हेक्टेयर वनों का होता विनाश..ज्योति बाबा

ग्लोबल फूड क्राइसिस का तंबाकू बनने वाला है प्रमुख कारण…ज्योति बाबा

कानपुर। तंबाकू के कई शारीरिक व आर्थिक नुकसान है एक ओर जहां तंबाकू के चलते किशोर हिंसक हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह ग्लोबल फूड क्राइसिस का कारण बन सकता है डब्ल्यूएचओ के अनुसार तंबाकू उगाना हमारे स्वास्थ्य ,किसानों के स्वास्थ्य और पूरे प्लेनेट के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड नो टोबैको डे ने कई विषयों पर फोकस किया है इनमें तंबाकू एडवरटाइजिंग रोकने, सेकंड हैंड स्मोकिंग,तंबाकू टैक्सेशन, तंबाकू इंडस्ट्रीज का हस्तक्षेप तंबाकू पैकेजिंग और युवा रोकथाम मुख्य है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित नेशनल वेबीनार शीर्षक क्या डिस्ट्रक्टिव माइंड के किशोरों को तैयार करने वाली फैक्ट्री तंबाकू है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि स्मोकिंग मेल और फीमेल दोनों में कैंसर का प्रमुख कारण है जबकि वूमेन स्मोकर्स में मेल स्मोकर्स की तुलना में लंग कैंसर होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि फीमेल तेजी से निकोटिन को मेटाबोलाइज्ड करती है ज्योति बाबा ने बताया कि दुनिया में प्रतिवर्ष 8000000 से ज्यादा लोग तंबाकू जनित रोगों के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं वहीं भारत में प्रतिदिन करीब तीन हजार से ज्यादा लोग तंबाकू से होने वाले कैंसर व अन्य लोगों से मरते हैं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल एडल्ट तंबाकू संरक्षण 2016 के अनुसार भारत में धुआं रहित तंबाकू का सेवन धूम्रपान से कहीं अधिक है वर्तमान में 76 फ़ीसदी पुरुष 42.2 महिलाएं धूम्रपान करती हैं तंबाकू से सभी कार्डियोवैस्कुलर रोगों में लगभग 10 फ़ीसदी का कारण तंबाकू का प्रयोग है मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व वैश्य संगठन के सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि देश में 10 में से 7 लोग धूम्रपान को सेहत के लिए खतरा मानते हैं लेकिन फिर भी लत के चलते छोड़ नहीं पाते हैं इसीलिए धूम्रपान विरोधी मुहिम बच्चों के हित में चलाया जाना निहायत जरूरी है एंटी टोबैको एक्टिविस्ट शोभा मिश्रा ,बिंदु अग्रवाल ,प्रीति सोनकर ने कहा कि महिलाओं के धूम्रपान व तंबाकू सेवन से मेंस्ट्रूअल प्रॉब्लम बढ़ सकती है जिससे पेनफुल पीरियड होने के साथ पीरियड साइकिल बिगड़ जाती है इसीलिए स्मोकिंग व हुक्काबार को प्रथम चरण में ना बोले। वेबीनार की अध्यक्षता स्वतंत्र अग्रवाल संचालन शैलेंद्र पांडे शैलू भैया व धन्यवाद नवज्योति महाविद्यालय के के शुक्ला ने दिया। अंत में ज्योति बाबा ने तंबाकू मुक्त भारत का संकल्प सभी को कराया अन्य प्रमुख शरद प्रकाश अग्रवाल,सुशील बाजपेई,नेहरू युवा केंद्र,के के शुक्ला , के के गुप्ता विश्व हिंदू सेवा संघ,राजीव दीक्षित गौ सेवा इत्यादि थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप