मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमऔरैयापुलिस ने लूट व टप्पे बाजी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन...

पुलिस ने लूट व टप्पे बाजी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार।

न्यूज समय तक

पुलिस ने लूट व टप्पे बाजी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार।

उपरोक्त गिरोह के दो अन्य सदस्य पुलिस को चकमा देकर भागने में रहे सफल।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4570 रुपए नगद, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल, एक एंड्राइड मोबाइल विवो कंपनी, एक काली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 77 एएच 49 89 की है बरामद

औरैया….एस0ओ0जी टीम औरैया व थाना दिबियापुर पुलिस ने लूट व टप्पेबाजी करने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 4570/- रुपये, एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल विवो कम्पनी व एक अदद सेमसंग कीपेड मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद काली बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP77AH4989 बरामद की है…. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर भोला प्रसाद रस्तोगी के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम औरैया द्वारा सयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.02.2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 93/23 धारा 420/406 ipc से संबन्धित अभियुक्तगण कम्प्रेशर बम्बा कैनाल रोड पर खड़े है जो किसी संगीन अपराध करने की योजना बना रहे है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 03 अभियुक्तगण सलमान अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम मझगवां थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात ,शाहरुख अली उर्फ शारुख पुत्र छोटे अली निवासी ग्राम खजुर्रा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात ,सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4570/- रुपये, एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल विवो कम्पनी व एक अदद सेमसंग कीपेड मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद काली बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP77AH4989 बरामद की है तथा उपरोक्त घटना में शामिल दो अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे हैं पुलिस ने बरामदगी के संबन्ध मे 411 IPC की बढ़ोतरी कर दी है तथा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल अर्न्तगत धारा 207 MV ACT तहत सीज करके गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग सूनसान जगहो पर भोलेभाले राह चलते लोगो से टप्पेबाजी कर गहने व रूपये छल करके ठगी करते है पुलिस द्वारा अत्यधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि थाना कोतवाली औरैया में करमपुर पुल के पास से मोटर साइकिल सवार महिला से पर्स छीनकर भागे थे जिसमें सोने चादी के आभूषण मिले थे जिस पर थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 1100/22 धारा 392/411 IPC का अभियोग पंजीकृत है तथा दूसरी घटना चिरूहुली पुल के नीचे महिला से सोने चादी के आभूषण व कुछ नगदी रूपये लेकर भागे थे जिसपर मु0अ0सं0 146/23 धारा 392/411 IPC का अभियोग पंजीकृत है जो लूट व ठगी करने में प्राप्त रूपये व सोने चादी के आभूषणों को हमलोग आपस में बांट लेते है आज हमलोग लूट की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। वही उपरोक्त घटना में शामिल बबलू उर्फ मासूम रजा एवं हुसैन निवासी गण मटियामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात मौके से भागने में सफल रहे हैं जिनकी पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही है…. उपरोक्त तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने मेंएस0ओ0जी0 टीम औरैया-*प्रथम टीम-* एस0ओ0जी0 प्रभारी प्रवीन कुमार, हे0कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, हे0कां0 गोविन्द, हे0कां0 सर्वेश, हे0कां0 हिमांशू, कां0 दीपक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 आकाश सिंह, कां0 ललित कुमार, कां0 विजयकान्त, कां0 सुभाष।द्वितीय टीम-. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम थाना दिबियापुर का सराहनीय योगदान रहा…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप