न्यूज़ समय तक बड़ी खबर* *कानपुर देहात से रसूलाबाद के धर्मगढ़ बाबा मंदिर सिद्ध पीठ पर बिजली गिरने से कथा भागवत का पंडाल भर भरा कर गिरा किसी के कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं मौके पर क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार व एसडीएम सर्वेश सिंह ने पहुंचकर मौके पर साथ ही लेखपाल कानूनगो को आदेशित किया जो भी छति का आकलन कर निस्तारित करने का आदेश दिया।

