सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशताजा खबरठेका कर्मियों ने पीसीएफ कर्मियों से की साढ़े सात लाख की ठगी

ठेका कर्मियों ने पीसीएफ कर्मियों से की साढ़े सात लाख की ठगी

मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर साढ़े छह लाख की बरामदगी

कौशांबी मंझनपुर पीसीएफ केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर विभाग के दो संविदा कर्मियों ने ऑनलाइन बैंक खाते में ठगी कर साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत पर मंझनपुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. मास्टरमाइंड ठेका कर्मी निकला विभाग का मास्टरमाइंड ठेका कर्मचारी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर साढ़े छह लाख रुपये बरामद कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

घटना में बताया गया है कि पीसीएम कर्मचारी शंभू नारायण राम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कुरोली बुधकर जिला रायबरेली प्रकाश में आए आरोपितों द्वारा शंभू नारायण राम सेवानिवृत्त कर्मचारी पीसीएफ निवासी खजौली डुमरी जिला बलिया के खाते से फर्जी तरीके से यूपीआई, पेटीएम व अन्य कंपनियों के माध्यम से फोन पर सात लाख उनसठ हजार रुपये की ठगी की गयी. जिसमें आरोपी की जानकारी वापस ले ली गई। जब प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को पता चला तो प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर मे हमरा साइबर सेल की टीम ने ठगी के पैसे से चार लाख पचास हजार रुपये नकद बरामद कर साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एवं त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप उक्त आवेदक के खाते में कुल एक लाख छियासठ हजार रुपये की ऑनलाइन वसूली की गयी, इस प्रकार कुल छह लाख सोलह हजार रुपये की वसूली की गयी तथा आरोपी द्वारा एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस को गिरफ्तार करने के बाद आरोपितों का कोर्ट में चालान कर दिया गया है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi