कानपुर हंसपुरम वार्ड 22 के अंतर्गत आने वाले हंसपुरम में नालों की सफाई नहीं होने व नालों की सफाई नहीं होने से सीवर लाइन चोक होने से आवास विकास हंसपुरम के परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि इस क्षेत्र में अवैध पशुपालक पेयजल लाइन तोड़कर पानी की चोरी कर रहे हैं और अपने पशुओं का गोबर सीवर लाइन पर डालकर पानी की पाइप बंद कर दी है. कई बार अधिकारियों की ओर से शिकायत की जा चुकी है, जलकर विभाग के जेई ने कहीं-कहीं काम करवाया, फिर भी पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ, अधिकारियों को झुग्गी-झोपड़ी बनाने वालों की जानकारी दी गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. नाले और टूटे पानी से भरी सड़कें कैमरों में कैद तस्वीरों पर बता रही हैं, अगर प्रशासनिक अधिकारी अभी तक सतर्क नहीं हुए तो आने वाली बारिश में पानी को घरों में घुसने से कोई नहीं रोक सकता.