गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशसुल्तानपुर के मियागंज इलाके मे जोरदार विस्फोट तीन मकान ध्वस्त कई लोग...

सुल्तानपुर के मियागंज इलाके मे जोरदार विस्फोट तीन मकान ध्वस्त कई लोग मरे दर्जनों घायल

न्यूज़ समय तक सुल्तानपुर यूपी में कानपुर, अयोध्या और लखनऊ के बाद अब सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह पटाखे से जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि गांव निवासी नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया, जबकि आसपास के तीन मकानों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।प्रत्यक्षदर्शी गांव निवासी उदयराज के मुताबिक, वह सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह टहलने निकले थे, तभी नजीर अहमद के मकान में अचानक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठीं। मौके पर पहुंचने पर पूरा मकान मलबे में तब्दील हो चुका था और अंदर से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत कार्य शुरू हुआ और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।घटना में घायल नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, बेटे मो. अनीस, नूर मोहम्मद, शाहिल, सोहेल, पुत्रियाँ सानिया, खुशी, बहू सहाना और पड़ोसी अब्दुल हमीद के बेटे कैफ, ऐफ, फैजान शामिल हैं। कैफ, साहिल और जमातुल निशा सहित चार को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि बगल के अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments