न्यूज़ समय तक सुमित प्रताप सिंह के आवास पर स्वयंसेवकों का हुआ ऐतिहासिक, भव्य व दिव्य स्वागत दयानंद बस्ती में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकाले गए पथ संचलन का अभूतपूर्व दृश्य*`संवाददाता शुभम सिंह चंदेल`उरई जालौन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दयानंद बस्ती में आयोजित पथ संचलन में उस समय ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जब स्वयंसेवकों का स्वागत सुमित प्रताप सिंह के आवास के बाहर अत्यंत भव्य, दिव्य और नव्य रूप में किया गया।संचलन के मार्ग में सुमित प्रताप सिंह के निवास के बाहर लगभग 100 किलो गुलाब के फूलों से स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई, जिसमें 100 स्वयंसेवकों ने मिलकर हिस्सा लिया। पूरी गली को फूलों से सजा दिया गया था, जिससे वातावरण भक्तिपूर्ण और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।गौरतलब है कि सुमित प्रताप सिंह स्वयं भी पथ संचलन में अनुशासित स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित थे, परंतु उनकी टीम द्वारा किया गया स्वागत इस आयोजन की विशेषता बन गया। स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों के अनुसार, जनपद में ऐसा भव्य स्वागत कहीं और देखने को नहीं मिला।स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह आयोजन केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि संघ के 100 वर्षों की तपस्या को समर्पित श्रद्धांजलि जैसा अनुभव था। सुमित की टीम ने यह साबित कर दिया कि – “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावना, अनुशासन और सेवा की मिसाल देखने को मिली। यह आयोजन लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में बना रहेगा।
