विश्व संभ्रांत की कानपुर में बैठक सम्पन्न
न्यूज़ समय तक अयोध्या में 15 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रहे नवम् राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों संबंधी बैठक विश्व संरक्षक माननीय डॉ.अनिल गौर जी के मुख्यातिथ्य , विश्व कार्यकारी महा सचिव डॉ. एच. पी. तिवारी की अध्यक्षता तथा विश्व संगठन सचिव श्री अनिल पुरवार जी के संयोजकत्व में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन के 40 सूत्रीय कार्यक्रमों को आत्मसात् करते हुए अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम अध्यक्ष ने संगठन के मूल लक्ष्य अखंड विश्व और अखंड मानव समाज की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। संयोजक श्री अनिल पुरवार जी ने बताया कि अयोध्या राष्ट्रीय सम्मेलन में कानपुर से 100 कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर शाल ,श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा संगठन के विशिष्ट सहयोगियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन श्री अनिल पुरवार जी ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती रंजना पुरवार जी ने किया।
