शनिवार, मई 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबेतियालेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का तेज हुआ अभियान।

लेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का तेज हुआ अभियान।

न्यूज समय तक

आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरों से बाधित जल निकासी से शहर में जगह जगह जल जमाव:गरिमा।

बोलीं महापौर कि आपके द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने के लिए बदबूदार पानी में घुसने को मजबूर होते हैं सफाई मजदूर,

मानसून और बरसात की धमक के साथ सुचारू जल निकासी के अभियान में सड़क पर उतरी नगर निगम की सरकार,

जगह जगह जाम नाले नालियों की मैनुअल लेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का तेज हुआ है अभियान,

बेतिया। मौनसून सीजन के बरसात की धमक मंगलवार को दिखने के साथ नगर निगम प्रशासन सुचारू जल निकासी को लेकर नगर निगम की सरकार अब सड़क पर उतर गई है। महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह जाम नाले नालियों की मैनुअल लेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का अभियान तेज किया गया है। ताकि प्रायः जून मध्य से शुरू होने वाली बरसात में पूरे नगर निगम क्षेत्र में कही भी लोगों को जल जमाव की परेशानी झेलनी नहीं पड़े।इसके साथ नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम की जनता से शहर को साफ,सुंदर और व्यवस्थित बनाने सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबके द्वारा सार्वजनिक नाले नालियों में डाले गए कचरों के कारण से ही सुचारू बाधित जल निकासी व्यवस्था बाधित होती रहती है। शहर में जगह जगह जल जमाव होने का सबसे मुख्य कारण आपके द्वारा नालों में कूड़ा कचरा डाल कर फैलाई जाने वाली गंदगी है। जिसके कारण जल निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है। श्रीमती सिकारिया ने अपनी अपनी मानवीय संवेदना जगाने की विशेष अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरे को साफ करने के लिए आप और हमारे जैसा ही कई कई आदमी सफाई मजदूर के रूप में कचरे और गंदगी की सड़ांध वाले बदबूदार पानी में घुसने को मजबूर होते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप