मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरलगने से दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

लगने से दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ समय तक अयोध्या:—-आग लगने से दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पाठक का पुरवा सराय खरगी गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारण से लगी आग से करीब 80 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसमें कई खेतों की फसल की कटाई हो चुकी थी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और काफी दूर तक खेतों में फैल गई। आग लगने की जानकारी होने पर आसपास गांव के सैकड़ो लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद बीकापुर फायर दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और फायर कर्मियों द्वारा करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया। आग की चपेट में आने से एक छप्पर, बासकोठ और जंगल झाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान द्वारा तहसील प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा हल्का लेखपाल अवधेश कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी करने के साथ आग जनी में हुए छति का आकलन और लिखा पढ़ी किया। ग्राम प्रधान उमेश पाठक उर्फ गुड्डू पाठक द्वारा बताया गया की आगजनी में 26 किसानों के 80 बीघा से अधिक फसल का नुकसान हुआ है। बीकापुर फायर दस्ता के कार्यवाहक प्रभारी रामविलास ने बताया कि खेतों में आग काफी दूर तक फैल गई थी। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। फायर कर्मियों की टीम में शैलेंद्र वर्मा, दिनेश मिश्रा, अजय आदि फायर कर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप