शनिवार, अप्रैल 27, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurराष्ट्रीय लोक अदालत का प्री-ट्रायल संपन्न।

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्री-ट्रायल संपन्न।

न्यूज समय तक

आगामी 13 मई 2023 को जनपद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में प्री- ट्रायल बैठक हुई संपन्न।

उपरोक्त बैठक मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव/ एडीजे श्री निजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश**शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात मे संचालित मध्यस्थता केंद्र/ शिमला समझौता केंद्र में मेडिएटर मंजू पांडेय द्वारा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात की उपस्थिति में एक मामले में दोनों पक्षों की सहमति से कराया गया समझौता*ओमजी पाठक कानपुर देहात राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार दिनांक- 13 मई 2023 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- श्री निजेन्द्र कुमार द्वारा शुक्रवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में प्री-ट्राॅयल बैठक की गयी। जिसमे सभी समझौता प्रकृति के प्रकरण चिहिन्त करते हुये निस्तारित किये जाने है। जनपद कानुपर देहात की बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये कार्यालय के उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात, जिला कृषि विभाग उक्त सम्भागीय एवं जिला विद्यालय निरीक्षण के प्रतिनिधि के रूप से रहे तथा शिक्षा एवं कृषि विभाग से कोई प्रकरण चिहिन्त नहीं पाये गये है जो राष्ट्रीय लाेक अदालत मे निस्तारित किये जा सके परन्तु सचिव द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि नियत दिनांक-13.05.2023 तक यदि कोई प्रकरण चिहिन्त होते है तो चिहिन्त कर निस्तारित किये जायेगें। जबकि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बानने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला बेसिक अधिकारी, कानपुर देहात प्री-ट्राॅयल बैठक में उपस्थित नहीं हुये। सचिव द्वारा यह भी निर्देशित दिया गया आम जनता को लाभ पहुचाने वाली सभी योजनाआें का लाभ राष्ट्रीय लोक अदालत मे चिन्हित करते हुये निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.02.2023 को जनपद कानपुर देहात मे चिकित्सा क्षेत्र में योजनाओं को धारतलीय स्तर पर क्रियांवित करते हुये अधिकतम स्थान लोक अदालत मे प्रकरण निस्तारित होने का प्राप्त हुआ है। चिकित्सा क्षेत्र मे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित किये गये प्रकरणों के रूप मे प्रशस्ति-पत्र जारी किये जाने हैं तथा दिनांक-13 मई 2023 को जनपद मे अधिकतम प्रकरण निस्तारित किये जाने हेतु भी प्रशस्ति-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदान किया जाना है। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात-डाॅ० ए०के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी, कानपुर देहात-विकाश सेठ, जिला विद्यालय निरीक्षण के प्रतिनिधि के रूप मे-अमर बहादुर सिंह उपस्थित रहें। इस अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में संचालित मध्यस्थता केन्द्र/सुलह समझौता केन्द्र मे शुक्रवार को 01 समझौता मीडियेटर मंजू पाण्डेय द्वारा श्री निजेन्द्र कुमार- अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात की उपस्थिति में सुलह-समझौता कराया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप