मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमीटर रीडिंग स्टोर्ड, डुप्लीकेट मीटर मामले में किए दो अधिशासी अभियंता और...

मीटर रीडिंग स्टोर्ड, डुप्लीकेट मीटर मामले में किए दो अधिशासी अभियंता और एक अवर अभियंता निलंबित

न्यूज़ समय तक

कानपुर

DJLd¶FªF»Fe IYF ¸FeMXS

प्रबंध निदेशक केस्को ने मीटर रीडिंग स्टोर्ड, डुप्लीकेट मीटर मामले में किए दो अधिशासी अभियंता और एक अवर अभियंता निलंबित

प्रबंध निदेशक केस्को श्री अनिल ढींगरा जी ने आज स्टोर्ड मीटर रीडिंग एवं मिसमैच तथा संदिग्ध डुप्लीकेट मीटर के पाए गए मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए दो अधिशासी अभियंता श्री वीके सिंह प्रभारी अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड द्वितीय एवं श्री रजनीश कुलश्रेष्ठ प्रभारी अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड तृतीय केस्को एवं श्री मुलायम सिंह यादव अवर अभियंता पराग डेयरी खंड को निलंबित कर दिया है। श्री वीके सिंह एवं श्री रजनीश कुलश्रेष्ठ प्रभारी अधिशासी अभियंताओं को निलंबन के उपरांत प्रबंध निदेशक केस्को से संबद्ध किया गया है तथा श्री मुलायम सिंह यादव अवर अभियंता को अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल तृतीय से संबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई दिनांक 28.08.2022 रविवार को अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल द्वितीय केस्को श्री अनिल जायसवाल के नेतृत्व में 134 उपभोक्ताओं के परिसरों को चेक करने के लिए गठित की गई आठ टीमों द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर पाई गई स्टोर रीडिंग तथा मीटर मिसमैच के प्रकरणों के संदर्भ में की गई है। प्रबंध निदेशक महोदय ने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की है।प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा श्री मनीष भट्ट पूर्व मीटर रीडर जिस के आवास पर संदिग्ध विद्युत बिल पाए, उसके विरुद्ध तथा उस क्षेत्र के मीटर लीडरों के विरुद्ध भी f.i.r. करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध का कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप