कानपुर देहात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में वामा सारथी के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गौरी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से पुलिस परिवार कल्याणार्थ निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अधिकारी/कर्मचारीगण व उनके परिवारीजन जो किसी भी रोग से ग्रसित हैं, उनकी जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात श्री आलोक कुमार, श्रीमती नेहा सिंह (धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी अकबरपुर श्री संजय वर्मा), प्रतिसार निरीक्षक एवं डॉ0 संजय त्रिपाठी (MBBS, MD CHIEF MANAGAING DIRECTOR GAURI MULTI SPECIALITY HOSPITAL) आदि मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
