गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurपुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ समय तक कानपुर गोविन्द नगर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर किया गुडवर्क कानपुर नगर नगर में हो रहे अपराध व उनकी रोकथाम व आवरण हेतु श्री मान पुलिस उपयुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा/ प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में गोविन्द नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 05/10/2025 को दबौली स्टैण्ड के पास से अज्ञात तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने एक महिला के साथ मंगलसूत्र छिनैती घटना को अंजाम दिया।जिससे लूट की शिकार महिला ने थाना गोविन्द नगर में 348/25 धारा 304(2) बी एन एस के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कराया।उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों ने आदेशों के क्रम में 02 टीमों का गठन किया दोनों ही टीमों द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए क्षेत्र के लगभग 960 सीसी टीवी कैमरों को चेक किए गए। जिसके बाद से लगातार टीमें सघन चेकिंग व मुखबिर की निशानदेही पर कार्य करती रहीं।आज दिनांक 13/10/2025 को कानपुर झांसी रेलवे लाईन गुजैनी अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान तीनों संदिग्ध अभियुक्तों 1. साहिल 19 वर्ष पुत्र असगर निवासी भारूरोड रमईपुर थाना बिधनू कानपुर नगर 2. भानू कमल 18 वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी भीमसैन कॉलोनी थाना सचेंडी कानपुर नगर 3. रवि 25 वर्ष पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम रामपुर खास भीमसैन थाना सचेंडी कानपुर नगर को धर दबोचा और तलाशी में रवि के पास से एक नाजायज तमंचा, 02 जिंदा कारतूस अदद व कुछ नगद धनराशि बरामद किया।मंगलसूत्र छिनैती की घटना वाले सीसी टीवी वीडियो से तीनों का मिलान कराया गया तो उनका हुलिया मेल खा गया।जिसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने मंगलसूत्र छिनैती और बिधनू में एक महिला का पर्स छीनने की बात के अलावा और भी कई घटनाएं स्वीकार की हैं। इनके पूर्व के भी अपराधिक इतिहास निम्न हैं..1.साहिल:: मु.अ.स. 369/2018 धारा 363/366/368/376/120बी भादवि, 3/4 पॉस्को एक्ट थाना सचेंडी कानपुर नगर 2.भानू :: मु.अ.स. 348/25 धारा 304(2) 317(2) 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म एक्ट थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर 3.रवि:: मु.अ.स. 233/25 बीएनएस धारा 304(2) थाना बिधनू कमि. कानपुर नगर इन अभियुक्तों ने बताया कि लूट का माल ये लोग एक सुनार को औने पौने दामों पर बेंच देते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने गुजैनी केंद्रांचल कॉलोनी के पास से पकड़ा जिस पर उसने अपनी पहचान दिनेश कुमार बाजपेई 54 वर्ष पुत्र स्व. राजकुमार निवासी 125/116 एल ब्लॉक गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर बताई जिसकी जामातलाशी में छीना गया मंगलसूत्र बरामद हुआ।इसके ऊपर उक्त बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई और विधिक कार्यवाही की जा रही है।इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने…4860 रुपए नगद01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु01 अदद 315 बोर का तमंचा, 02 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 78JD2135 बरामद किया है।इन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली व उक्त मामले का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को दक्षिण आयुक्त दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने शाबाशी दी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल…. 1. उ.नि. मनीष कुमार चौकी प्रभारी रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर 2. उ.नि. अमित फौजदार चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना गोविन्द नगर3. उ.नि विमल प्रताप चौकी प्रभारी मिल्क बोर्ड थाना गोविन्द नगर4. उ.नि शिवा सिंह थाना गोविन्द नगर5. उ.नि अजय गंगवार सर्विलांस सेल दक्षिण कार्यालय6. हे.का. विकास चौहान थाना गोविन्द नगर7. का. अतुल यादव सर्विलांस सेल दक्षिण कार्यालय8. का. अक्षय पनवार सर्विलांस सेल दक्षिण कार्यालय9. का. नवनीत कुमार सर्विलांस सेल दक्षिण कार्यालय10. का. शोभित यादव सर्विलांस सेल दक्षिण कार्यालय

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments