✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
तरूण दीक्षित की विशेष रिपोर्ट
मीडिया अपडेट-
दिनांक 10-10-2025 को लगभग 21:20 बजे, थाना पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पनकी पुलिस फोर्स तत्काल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, दो फायर सर्विस वाहन मौके पर पहुँचकर आग को नियंत्रित करने में जुट गए। पुलिस एवं फायर सर्विस की संयुक्त कार्रवाई के तहत आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत घेराबंदी कर दी गई है।
