थाना बर्रा अपडेट
अवधेश चौहान भारत ए टू जेड न्यूज
यह है योगीराज। अपराधियों पर लगातार गिर रही है गाज
अब अपराधियों का बचना नामुमकिन
दबोचा गया गांजा तस्कर
पकड़े गया गांजा तस्कर बिहार निवासी अजय राम है.
अभियुक्त अजय राम विभिन्न जनपदों में माल सप्लाई का अवैध काम करता है.
अभियुक्त अजय राम के पास से 16.325 किलोग्राम अवैध गांजा, गहरे आदमी ट्रॉली बैग में 9 अदद पैकेट वज़न 9.800 किलोग्राम, स्लेटी मिली धारी वाले पिट्ठू बैग में 6 अदद पैकेट वज़न 6.552 किलोग्राम व 1200 नगद बरामद.
अभियुक्त अजय राम को 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.
बर्रा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरविंद सिंह, दीपक गिरी, श्री कांत व अरविंद कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.