बुधवार, मई 1, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअनोखाजनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    सुलतानपुर 07 दिसम्बर/सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैप्टन विजय कुमार त्रिवेदी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सुलतानपुर की अगुवाई में सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के समूह द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय तथा अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रतीक झण्डा लगाया गया। 

इस अवसर पर निदेशालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने दान पात्र में आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि सैनिक हमारे देश के रक्षक है उन्हीें के बल पर हम सभी देश वासी सुख शान्ति तथा गर्व की अनुभूति करते हैं इस लिये हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों तथा जिले वासियों का कर्तव्य है कि यथाशक्ति उदारता पूर्वक अधिक से अधिक सहयोग देकर सैनिकों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में अपना सहयोग करें, जिससे कि उनका मनोबल सदैव ऊॅचा रहे। इसी क्रम में कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद के भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों तथा वीर नारियों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन भी किया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप