न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर आज दिनांक 13 अक्टूबर को कीदिन सोमवार को 11 ब्लांक कच्ची बस्ती गोविन्द नगर में अपना दल ( एस ) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक एससी-एसटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष / एससी-एसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य रमेश चन्द्र कुन्डे जी की अगुवाई में गई जिसमें शहर भर के कोने – कोने से बाल्मीकि समाज के करीब 70 लोग बैठक में शामिल हुए और माननीय सदस्य श्री कुन्डे ने अपने संबोधन में अपना दल ( एस ) की नीतियों व विचारधारा को समाज के सभी लोगों को जब बताया तथा अपनी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी के बारे में बताया तो मौजूद समाज के लोगों ने अपना दल ( एस ) पार्टी को पूरी तरह से सपोर्ट एवं वोट सहयोग समर्थन करने का मन बनाया तथा जम कर अपना दल एस पार्टी के नारे खूब लगायें आज की बैठक में प्रमुख रूप से अपना दल ( एस ) के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मंच के जिला अध्यक्ष श्री संतोष सागर बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष श्री गुल वदन बाल्मीकि, गोविन्द नगर विधानसभा महासचिव श्री राज किशोर बाल्मीकि विधानसभा उपाध्यक्ष श्री नवीन सेन किदवई नगर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री आजाद भारती महिला मंच की सक्रिय सदस्य अंजली बाघमार बाल्मीकि नरेश सागर बाल्मीकि प्रतिभा बाल्मीकि आदि लोग बैठक में शामिल थे ।
