मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमझांसीअवैध तरीके से ग्राम सभा की जमीन पर खनन बदस्तूर जारी,रास्ता बनाने...

अवैध तरीके से ग्राम सभा की जमीन पर खनन बदस्तूर जारी,रास्ता बनाने के लिए उजाड़ दिए सैकड़ो हरे भरे पेड

झांसी ब्यूरो विनोद सोनी

स्लग- झांसी की तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम खरवांच में निजी भूमि पट्टा धारक द्वारा एनजीटी के नियमों के विपरीत अवैध तरीके से ग्राम सभा की जमीन पर खनन बदस्तूर जारी,रास्ता बनाने के लिए उजाड़ दिए सैकड़ो हरे भरे पेड

एंकर- मामला झांसी की तहसील गरौठा अंतर्गत आने वाले ग्राम खरवांच का है जहां पर 3 माह के लिए निजी भूमि का पट्टा दिया गया है पट्टा धारक द्वारा प्रथम दृष्टया देखने मे निर्धारित भूमि के अतिरिक्त ग्राम पंचायत की जमीन पर खनन किया जा रहा है तथा एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर बगैर कांटा, बगैर स्केनर, बगैर कैमरा के ग्राम पंचायत एवं वन विभाग की जमीन से खनन किया जा रहा है! प्राकृतिक रूप से बहने वाले नालों मैं मिट्टी एवं गिट्टी भरकर बहने वाले पानी को भी जगह जगह रोक दिया है! जंगलों से हरे भरे पेड़ो को काटकर रास्ता बनाने में उपयोग किया गया है ! जहां एक ओर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण किया जा रहा है वहीं खनन माफिया हरे-भरे जंगल उजाड़ रहे हैं ! एनजीटी के नियमों के अनुसार निर्धारित गहराई से अधिक गहराई तक प्रतिबंधित मशीनों द्वारा खोदकर बड़े बड़े खदान नुमा गड्ढे कर दिए गए हैं! प्रथम दृष्टया निजी भूमि पट्टा धारक द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक खनन कर बगैर रॉयल्टी के अनेकों ट्रक बालू बेच दी गई है और खनन बदस्तूर जारी है। अष्पस्ट नम्बर प्लेट एवं बगैर नंबर प्लेट की ओवरलोड गाड़ियों से दिन रात अवैध खनन जारी है ! ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दबंग पूर्व प्रधान राजवीर,लेखपाल अवैध खनन मे संलिप्त होकर ग्राम समाज की जमीन से अवैध खनन करवाने के साथ साथ गरीबो के खेतो को भी उजाड़ रहा है! ग्रामीणों की शिकायतो के बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी खनन माफिया के सामने मौन धारण किये है! खनन माफिया द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान को गाली गलौज कर धमकी देने का आडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है! जब उपरोक्त मामले में उपजिलाधिकारी गरौठा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आन कैमरा कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तथा ऑफ कैमरा बताया कि पहले पूरे मामले को समझकर आगे की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी!

बाइट- ग्रामीणो की

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप