मोबाइल में हुआ धमाका बाइक डिवाइडर से टकराई युवती की मौत

न्यूज़ समय तक कानपुर चौबेपुर के पेट्रोल पंप पास हाइवे बाईक से जा रही युवती का फोन ब्लास्ट हुआ फोन ब्लास्ट होते ही युवती की बाईक डिवाइडर से टकराई घटना के बाद मौके पर युवती की मौत हो गई मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया बिना हेलमेट के एयर बड्स लगाकर बाइक चला रही थी युवती बाईक डिवाइडर के टकराने से हुआ हादसा युवती की मौके पर हुई मौत फरुखाबाद से कानपुर जा रही थी बाइक से युवती पूरा मामला चौबेपुर थाना अंतर्गत मानपुर गांव के पेट्रोल पंप पास का

घर से युवती हुई लापता, कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्ज

अयोध्या:—घर से युवती हुई लापता, कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्ज

पिता ने आरोपी आदित्य कुमार तिवारी पर अगवा करने की जताई आशंका*मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र चौरे पुलिस चौकी क्षेत्र में घर से युवती के लापता हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी आदित्य कुमार तिवारी के विरुद्ध अगवा करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि 21 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे उनकी 18 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से चली गयी। काफी खोजबीन के बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिला। उसकी पुत्री अपना मोबाइल भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित पिता द्वारा आशंका जताई गई है कि गांव के निवासी आदित्य कुमार तिवारी उसकी पुत्री को लेकर कहीं चला गया है। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में आरोपी आदित्य कुमार तिवारी के विरुद्ध धारा 366 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि तलाश कराई जा रही है।

एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

अयोध्या:—–एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या सहायक शिक्षा निदेशक मण्डल अयोध्या राम सागर पति त्रिपाठी द्वारा विकासखंड रुदौली के कई विद्यालयों औचक निरीक्षण किया गया, इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया मऊ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन चखा गया व गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया अपने निरीक्षण के दौरान अधिकाधिक नामांकन कराए जाने पर बल दिया एवं बच्चों से संवाद भी स्थापित किया विद्यालय की रंगाई पुताई पर संतोष व्यक्त करते हुए कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में कोई भी कार्य न कराए जाने पर चिंता व्यक्त की एवं विद्यालय की टूटी फर्श कि मरम्मत कराए जाने हेतु प्रयास करने को भी कहा। प्राथमिक विद्यालय जमुनियामऊ,प्राथमिक विद्यालय खेरनपुर के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे कार्यालय सहायक अरविन्द कुमार यादव,स्वामीनाथ ,शैलेश कुमार द्वारिका मिश्रा,आशिफ,अनुपस्थित पाए गए।प्राथमिक विद्यालय खेरनपुर में एक शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय के सहायक अध्यापक नीलमणि त्रिपाठी अविनाश पांडे अलका अग्रवाल तृप्ता कुमारी व अनुचर नीलमणि तिवारी उपस्थित रहे।

थाना सजेती क्षेत्र ग्राम रैपुरा में 20वर्षीय युवती की हत्या

रिपोर्ट शुभम सिंह चंदेल

न्यूज़ समय तक थाना सजेती क्षेत्र ग्राम रैपुरा में 20वर्षीय युवती की हत्या थाना सजेती के अंर्तगत रायपुरा गांव में युवती की चेहरा कुचल हत्या शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखते हुए आज सुबह करीब 7:30 बजे थाना सजेती पुलिस को सूचना दी की एक लड़की को मार दिया है, जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लड़की उम्र 20 वर्ष का शव गांव के किनारे एक खेत के किनारे नीम के पेड़ के नीचे पड़ा है, लड़की का नाम कुमारी रानी पुत्री कमलेश शंखवार निवासी ग्राम रायपुरा थाना सजेती कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष है। फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। पंचायत नामा एवं दीगर विधिक कार्यवाही की जा रही है आलाधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है

23 को बीकापुर में निकलेगी श्रीराम शोभायात्रा, तैयारी शुरू

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ न्यूज़ समय तक अयोध्या

अयोध्या:—-23 को बीकापुर में निकलेगी श्रीराम शोभायात्रा, तैयारी शुरू*मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या बीकापुर नगर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई में श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन 23 अप्रैल 2024 को किया गया। जिला कोषाध्यक्ष अशोक मोदनवाल ने बताया की बजरंग सरस्वती शिशु मंदिर से शोभायात्रा दोपहर बाद 4 बजे निकली जो नगर होते हुए आजाद नगर मोहल्ले तक पूरे बीकापुर बाजार में जय श्री राम के उद्घोष से नगर पंचायत बीकापुर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की कार्यकर्ताओं की जोश से जय श्री राम का उद्घोष निरंतर चलता रहा। जिसमे सैकड़ों लोग शामिल रहा। जिला अध्यक्ष उदयभान उपाध्याय ने बताया कि राम जन्म महोत्सव विगत कई वर्षों से अयोध्या जनपद के विकासखंड बीकापुर क्षेत्र में नियमित चला रहा है आज 23 अप्रैल को शोभा यात्रा की सारी तैयारी की जा चुकी है शोभा यात्रा बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर भगवान प्रभु श्री राम के देखो से पूरा वातावरण धर्म मय हो गया सभी की जुबान पर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अशोक मोदलवाल जिलाध्यक्ष उदयभान, नगर सयोजक अंकित कसौद्धन सहित विकास मोदनवाल, गोबिंद राय पूर्व जिला मंत्री मनोज तिवारी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी जिला सह मंत्री राम जी अमन जी जिला सहमंत्री शशि पाठक जी प्रखंड अध्यक्ष बीकापुर संतोष तिवारी चंद्रदेव मिश्रा राजा राम साहू रामप्रगट उपाध्याय रविंद्र कुमार तिवारी उपाध्यक्ष सुरेश कुमार हरिहर सिंह रिंकू सिंह( राकेश निषाद संतरीम) सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आज 4:00 बजे निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन जहां पूरी तरह मुस्तैद है वही किसी भी अपनी घटना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है कार्यक्रम के समापन पर प्रशासन ने राहत की सांस ली

बारात से घर लौट रहे दंपति और भाभी के साथ हुई लूट

न्यूज़ समय तक कानपुर

बारात से घर लौट रहे दंपति और भाभी के साथ हुई लूट।।

तमंचे की बट से घायल कर पीड़ितों के लूटे जेवरात।।

लगभग 6 से 7 लोगो ने दिया घटना को अंजाम।।

पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर 3 लोगो को किया गिरफ्तार लेकिन बाकी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर।।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाबजूद अभी तक नही हुई जेवरात की बरामदगी।।

थाना सेन पश्चिम पारा के पातालेश्वर मंदिर के पास का मामला।।

चलती हुई बुलेट बाइक बनी आग का गोला

न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग चलती हुई बुलेट बनी आग का गोला चालक ने बुलेट छोड़कर बचाई अपनी जान बुलेट से निकली चिंगारी पहुंची गेहूं के फॉर्म हाउस में स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायर बिग्रेड को दी सूचना फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू,कोई जनहानि नही साढ़ थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित फार्म हाउस के पास की घटना बाइट – योगेंद्र – स्थानीय

कानपुर दक्षिण बिधनू रात के अंधेरे में मिट्टी खनन माफिया हुए सक्रिय हाइवे पे खुलेआम दौड़ा रहे मिट्टी से लदे डंफर

कानपुर दक्षिण बिधनू रात के अंधेरे में मिट्टी खनन माफिया हुए सक्रिय हाइवे पे खुलेआम दौड़ा रहे मिट्टी से लदे डंफर

न्यूज़ समय तक कानपुर पूरे क्षेत्र में रात में धड़ल्ले से चलते है बिना नंबर के डंफर आए दिन होता है कोई न कोई हादसा आम आदमी को गवानी पड़ती है जान* पुलिस के नाक के नीचे होता है मिट्टी खनन का कारोबार**कानपुर सागर हाइवे में बिना किसी डर के दौड़ते है मिट्टी से लदे डंफर**रात के अंधेरे में सोती पुलिस जागते है माफिया आखिर किसके सर फरस्ती में करते है काला कारोबार**मिट्टी से लदे डंफर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल**खनन माफियाओं को नही है किसी का डर हाईवे में निजी गाड़ी लगाकर करते है अवैध खनन**घाटमपुर सर्कल के बिधनू थाना क्षेत्र का है पुरा मामला*

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा

न्यूज़ समय तक कन्नौज : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा

तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर सामने आ रहे ट्रक से टकराई

हादसे में चार यात्रियों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

31 से अधिक यात्री हुए घायल

सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

हादसे में और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी बस

ठठिया थाना क्षेत्र के 208 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा

सर्व कल्याणी संस्थान द्वारा संचालित किंग ऑफ फाल्कंस कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा विविध कोर्स में दक्षता प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंप,दी गयी विदाई

सर्व कल्याणी संस्थान द्वारा संचालित किंग ऑफ फाल्कंस कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा विविध कोर्स में दक्षता प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंप,दी गयी विदाई

न्यूज़ समय तक कानपुर-सर्व कल्याणी संस्थान द्वारा संचालित किंग ऑफ फाल्कंस कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट कानपुर नगर में सोमवार को विविध आयोजनों के बीच विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान कम्प्यूटर शिक्षा के विविध कोर्स में दक्षता प्राप्त 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंप विदाई दी गयी।डायरेक्टर शाहबाज़ खान ने कहा कि आधुनिकरण की प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से जुड़ी हुई हैं।इसके आविष्कार ने वैधानिक प्रगति को एक नई दिशा दी हैं।विविध क्षेत्रों में विज्ञान व तकनीकी ने जो आशासित उन्नति की है उसका पूरा श्रेय कम्प्यूटर को है।वैज्ञानिक युग मे कम्प्यूटर शिक्षा छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी है समस्त कार्य इसके माध्यम से किया जा रहा है इस शिक्षा को अर्जित करने वाले छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश के कोने-कोने में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।समारोह के मौके पर इंस्टिट्यूट संचालिका नूर फातिमा,सर्व कल्याणी संस्थान के अध्यक्ष तकमील हसन खान,उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद,महामंत्री शाहबाज़ खान,संयुक्त मंत्री काशिफ मतलूब,फैज़ान आलम,रूबी खान,नौशाद अंसारी तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।