मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरभाजपा का बागी बिगाड़ सकता है खेल, झाड़ू की रफ़्तार में आई...

भाजपा का बागी बिगाड़ सकता है खेल, झाड़ू की रफ़्तार में आई तेजी।

न्यूज समय तक

निकाय चुनाव : हरिहरगंज वार्ड नंबर सात।

भाजपा का बागी बिगाड़ सकता है खेल, झाड़ू की रफ़्तार में आई तेजी।

जनता के मन की टोह लेने में जुटे प्रत्याशी, आभा, अतीश व महेंद्र के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार।

अगर भाजपा व बागी के बीच केंद्रित हुआ चुनाव तो झाड़ू का जीतना तय।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर।

फतेहपुर। फतेहपुर सदर नगर पालिका के वार्ड नंबर-7 हरिहरगंज से वैसे तो चार प्रत्याशी मैदान में दांव आजमा रहे हैं, किंतु अगर जनता के मन की बात सुनी जाए तो यह मुकाबला त्रिकोणीय नजर आता है। चुनावी गणितबाजो का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अतीश पासवान को कड़ी चुनौती भाजपा के ही बागी निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र कुमार यादव उर्फ कल्लू देते हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की जनता के दिल में क्या है यह तो आने वाली 13 मई को पता चलेगा, किन्तु जिस तरह से आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी आभा त्रिवेदी पत्नी विकास त्रिवेदी का चुनावी दौरा तेज हुआ है, उसने लोगो के बीच यह एहसास कराना शुरू कर दिया है कि इस बार का सभासद पद चुनाव काफी कठिनाइयों भरा साबित होगा। आभा त्रिवेदी के चुनावी माहौल को लेकर जब लोगों के बीच बात की गई तो ज्यादातर लोगों का कहना रहा कि इस बार नए चेहरे को वह आजमाना चाहते हैं और पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला होने के साथ ही जिस तरह से महिलाओं के बीच जा-जाकर आभा त्रिवेदी का प्रचार प्रसार तेजी पकड़ रहा है उसी तरह उनका भी वोट प्रतिशत बढ़ता हुआ नज़र आ आने लगा है। क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर जब हमारे संवाददाता ने वोटरों के मन की बात जानने का प्रयास किया तो जहां एक तरफ आतिश बनाम कल्लू की चर्चा सुनने को मिली, वहीं दूसरी ओर सवर्ण समाज समेत खासकर महिला वोटरों के बीच आभा त्रिवेदी की चर्चा देखने को मिली। चुनावी गणित बाजो का मानना है कि अगर अतीश बनाम कल्लू के बीच वोटो को लेकर खींचतान की स्थिति पैदा होती है तो इसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आभा त्रिवेदी को मिलेगा और ऐसी स्थिति में उनका चुनाव जीतना भी लगभग तय हो सकता है….! हालांकि आपको यह भी बताना जरूरी है कि हरिहरगंज वार्ड नंबर 7 से भारतीय जनता पार्टी के अतीश पासवान, आम आदमी पार्टी से आभा त्रिवेदी पत्नी विकास त्रिवेदी, भारतीय जनता पार्टी के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र कुमार यादव उर्फ कल्लू व समाजवादी पार्टी से मनोज मौर्या चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं…..!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप