बुधवार, मई 1, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअनोखान्यूज़ समय तक सुबह 10 बजे तक के मुख्य समाचार..

न्यूज़ समय तक सुबह 10 बजे तक के मुख्य समाचार..

📡📡सुबह 10 बजे तक के मुख्य समाचार…………..

➡️लखनऊ- वीडियो मॉनीटरिंग के जरिए भी गिने जाएंगे यात्री, रोडवेज बसों के यात्री वीडियो मॉनीटरिंग से होगी गिनती, पीपुल हेड काउंटिंग डिवाइस का टेस्ट शुरू किया गया, पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिवाइस का टेस्ट शुरू हुआ, डिवाइस से ड्राइवर कंडक्टर पर भी रखी जाएगी नजर, वाराणसी क्षेत्र की रोडवेज बसों में टेस्टिंग शुरू की गई, ट्रायल के बाद पूरे प्रदेश की बसों में लागू होगी व्यवस्था, सुरक्षा के लिहाज से वीडियो मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू होगी.

➡️लखनऊ- यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की नियमावली में स्पष्ट उल्लेख, नदवा देवबंद से भी मान्यता ले सकेंगे मदरसे, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए नियमावली में व्यवस्था, बोर्ड से ही मान्यता लेना मदरसे के लिए जरूरी नहीं, 9 अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों से भी मान्यता ले सकते, यूपी में मदरसा शिक्षा बोर्ड के समकक्ष हैं 9 बड़े मदरसे, जिनकी डिग्री यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड के समकक्ष, सर्वे में 8500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं.

➡️लखनऊ- नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों के सिंबल जारी हुए, 18 दल सिंबल पर लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत 18 राजनीतिक दल, अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी, 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए इलेक्शन सिंबल

➡️लखनऊ- फिर पार्षद बनने को बेताब हुए पति, पिछले चुनाव में महिला आरक्षण के कारण नहीं बन से थे पार्षद, कई नेताओं को अपनी पत्नियों को मैदान में उतारना पड़ा था, रोटेशन पॉलिसी के तहत कई सीटें अनारक्षित हो सकती हैं, 5 साल तक पार्षद पति रहे तमाम नेता फिर तैयारी में जुटे, पिछली बार 110 में से 38 वार्ड में महिला पार्षद बनीं थीं, इनमें से 22 महिला पार्षद भारतीय जनता पार्टी की थी, 8 महिला पार्षद समाजवादी पार्टी की जीतीं थीं, कांग्रेस की 3 महिला पार्षद ने जीत दर्ज की थी, 4 वार्डों में निर्दलीय महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, सपा को गलतफहमी,यूपी में कोई उनका गढ़ है-केशव, भूल गए अब हर जगह कमल के फूल की पकड़ है-केशव, गुंडों,अपराधियों,दंगाइयों,से मुक्ति का अवसर है- केशव

➡️गाजियाबाद- उज्बेकिस्तान के मरीज के अटेंडेंट से 1100 डॉलर की ठगी, पुलिस की वर्दी पहने नीली गाड़ी में आए बदमाशों ने की लूट, 4 बदमाशों ने अस्पताल के गेट पर दिया घटना को अंजाम, झांसे में लेकर चेकिंग के नाम पर डॉलर लेकर बदमाश फरार, कौशांबी क्षेत्र के वैशाली मैक्स अस्पताल के बाहर की घटना.

➡️गोरखपुर- घटनाओं की खुलासा करने में कई थाने फेल, गगहा, बांसगांव, शाहपुर, गोला, कैम्पियरगंज पुलिस फेल, चोरी और हत्या का खुलासा करने में गगहा पुलिस फेल, लूट की घटना का खुलासा करने में गोला पुलिस फेल, मासूम की हत्या का खुलासा करने में बांसगांव पुलिस फेल, अपहरण का खुलासा करने में कम्पियरगंज पुलिस फेल, छिनैती की घटनाओं को खोलने में शाहपुर पुलिस फेल, वाहन चोरी का खुलासा करने में इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस फेल.

बागपत- चिकित्सक बताकर ईंट भट्ठा व्यापारी से ठगी, व्यापारी के खाते से उड़ाए 10 हज़ार रुपए, अज्ञात नम्बर से आई थी व्यपारी के पास कॉल, रुपए ट्रांसफर करने के लिए पूछा था कोड, कोड बताते ही व्यपारी के खाते से निकलने रुपए, पीड़ित ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ दी तहरीर, बागपत कोतवाली के कस्बा टटीरी का मामला

➡️गाजियाबाद- साहिबाबाद थाने में खड़े सीज वाहनों में लगी आग, थाने में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आए, थाने से सटे मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में भी आग पहुंची, दमकल कर्मियों ने आग परा पाया काबू

➡️सम्भल- बदायूं के किसान का अपहरण कर संभल लाए बदमाश, अपहरण कर गन्ना की फसल में बांध कर डाला, ग्रामीणों ने अपहृत किसान को बंधन मुक्त कराया, ग्रामीणों को देख खेत में छिपे बदमाश हुए फरार, हत्या के इरादे से अपहरण कर लाए थे बदमाश, बदायूं के बिसौली निवासी है अपहृत किसान, गुन्नौर के गांव वाघऊ की मड़इयां का मामला.

➡️पीलीभीत- सरकारी क्रय केंद्र पड़े सुनसान,कागजों में धान खरीद, केंद्र प्रभारी के स्टिंग ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, राइसमिल में किसानों का खरीदा धान सेंटर पर चढ़ता, मिलर्स सरकारी क्रय केंद्र के लक्ष्य को पूरा करेंगे, 600 रूपए अधिकारी से लेकर राइस मिलर्स में बंटवारा होता है, पूरनपुर इलाके में सरकारी क्रय केंद्रों पर भारी फर्जीवाड़ा

➡️बरेली- ट्रेन से गिरकर घायल सैनिक की हुई मौत, इलाज के दौरान फौजी सोनू की हुई मौत, 3 सर्जरी के बाद भी जिंदगी की जंग हार गया फौज, घटना का सीसीटीवी भी आया था सामने, टीटीई पर धक्का देने का लगा था आरोप, जीआरपी थाने में टीटीई पर दर्ज हुआ था केस, टीटीई की आज तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी, बरेली जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर 2 पर हुआ था हादसा.

➡️बागपत- खनन अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप, गलत तरीके से गाड़ी रोकने का लगा आरोप, खनन अधिकारी ने रोड़ी से भरे ट्रक को रोका, रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज दिखाने के बाद भी नहीं छोड़ा ट्रक, ट्रक के दस्तावेज पूरे होने के बाद भी ट्रक किया बंद, ट्रक मालिक ने डीएम से ट्रक छोड़ने की मांग, खेकड़ा चौकी के पास रोका था रोड़ी से भरा ट्रक

➡️मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम, 11 बजे सैफई इटावा से रवाना होंगे अखिलेश, मैनपुरी चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, अलग-अलग कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत, कन्नौज में निजी कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत.

➡️बिजनौर- छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला, परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों पर केस दर्ज, बदमाशों की तस्वीरे CCTV कैमरे में हुई क़ैद, बदमाशों ने छात्र के सीने में मारी थी 5 गोली, गोली लगने के बाद कॉलेज की तरफ दौड़ा छात्र, कोतवाली शहर बिजनौर के नूरपुर रोड का मामला

➡️लखीमपुर खीरी- पुलिस केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी में सुस्ती, दो बड़े मामलों में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई, नकली खाद फैक्ट्री चलाने वाले अब तक गिरफ्तार नहीं, मनीष गुप्ता और रितिक गुप्ता गिरफ्तार नहीं, नौकर को गोली मारने वाला ज्वैलर्स भी गिरफ्तार नहीं, सदर पुलिस केस दर्ज करने बाद गिरफ्तारी करना भूली.

➡️देहरादून- फिल्म शूटिंग की अनुमति अब ऑनलाइन भी होगी, उत्तराखंड में शूटिंग की अनुमति ऑनलाइन भी होगी, शूटिंग और निवेश के लिए बनेगा एकीकृत पोर्टल, CM के विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार गोवा में, इन्वेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ की मुलाकात, ‘उत्तराखंड ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्य है’.

➡️देहरादून- कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक लगाई गई, डीएवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य ने नेतागिरी पर रोक, विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं में मची खलबली, 26 नवंबर तक संगठनों से इस्तीफा देने के निर्देश, इस्तीफा देकर घोषणा पत्र जमा कराने के दिए निर्देश, एक दर्जन से ज्यादा प्रोफेसर हैं पार्टियों से जुड़े हुए हैं.

➡️देहरादून- शर्ते पूरी न होने से अटके केंद्रीय अनुदान के 657 करोड़, पंचायती राज संस्थाओं,शहरी निकायों को मिलना है अनुदान, वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत मिलना है अनुदान, 7 महीने गुजर गए , केंद्र से एम पाई तक नहीं मिली, 25 फीसदी निकायों की ऑनलाइन ऑडिट रिपोर्ट नहीं भेजी गई, पिछली किस्तों के उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजे गए.

➡️देहरादून- वक्फ के मदरसों में ड्रेस लागू करने का मामला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना का बयान, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए- धस्माना, ध्रुवीकरण के लिहाज से ड्रेस कोड जैसी बातें- धस्माना, ये किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है- सूर्यकांत धस्माना.

➡️देहरादून- मसूरी LBS अकादमी में सरकार का मंथन शिविर जारी, आज सरकार के तमाम मंत्री शिविर में मौजूद रहेंगे, 2025 तक के तमाम ऐजेंडों को फ़ाइनल किया जाएगा, मंथन शिविर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान, कोशिश है कि विकास के तमाम मुद्दों पर चर्चा हो- मंत्री.

➡️देहरादून- LBS अकादमी में सुबह-सुबह सीएम धामी की क्लास, मुख्यमंत्री ने लगाई अधिकारियों की योगा क्लास, शिविर के अंतिम दिन की शुरूआत योग से हुई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योगाभ्यास, मुख्य सचिव और तमाम वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, अकादमी के कालिंदी ग्राउंड में योग कार्यक्रम हुआ, CM ने की मॉर्निंग वॉक कर जवानों से की मुलाकात, गेट पर आईटीबीपी जवानों से मिले मुख्यमंत्री धामी.

➡️पौड़ी- ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक खाईं में गिरा, SDRF ने मध्य रात्रि चलाया रेस्क्यू अभियान, एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, ब्रांच रोड पर माला गाऊं, पौड़ी के पास का मामला.

➡️कोटद्वार- वन विभाग पर ग्रामीणों के उत्पीड़न के आरोप, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, वन विभाग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, ‘लालढाग-चिल्लरखाल मार्ग पर रात में भी परिवहन’, रात में भी खनन से भरे डम्पर चल रहें हैं-ग्रामीण.

➡️दिल्ली- सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाले खाने पर रोक का मामला, जेल ऑथारिटी आज मिलने वाले खाने पर जवाब दाखिल करेगी, सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाले खाने पर जवाब दाखिल करेगी, कल कोर्ट ने जेल अथॉरिटी से जवाब दाखिल करने को कहा था, CCTV फोटेज लीक मामले में जेल ऑथारिटी जवाब दाखिल करेगी.

➡️दिल्ली- कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, भारत जोड़ो यात्रा का आज है 78वां दिन, प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी हुए शामिल, मध्य प्रदेश के बोरगांव से आज की यात्रा हुई शुरू.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप