रविवार, जुलाई 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबर10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बिधनू मण्डल में लोगो ने...

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बिधनू मण्डल में लोगो ने योग कार्यक्रम में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

न्यूज़ समय तक कानपुर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बिधनू मण्डल में लोगो ने योग कार्यक्रम में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
संवाददाता शुभम सिंह चंदेल

भारत समेत विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं. आज 10वें योग दिवस पर कानपुर में कई जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं बिधनू मण्डल में भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे लोगो ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और योग के प्रति जागरूक दिखे यह योग कार्यक्रम पूर्व विधयक प्रत्याशी रमेश यादव के फार्म हाउस पर आयोजित हुआ जिसमे बीजेपी नेता राधे श्याम पांडेय, बिधनू मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह चंदेल, रमेश यादव, ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार क्षेत्रीय नेता कार्यकर्ता समेत लोगो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और योगा किया
सबसे खास बात यह है कि योग दिवस मनाने की पहल भारत से ही की गई थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.
योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी. 21 जून उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और दुनिया के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है
पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन करोड़ों लोगों ने योग किया, जो कि एक रिकॉर्ड था। पीएम मोदी के नेतृत्व में करीब 35 हजार से अधिक लोगों और 84 देशों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे। न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर करीब 30 हजार लोगों ने एक साथ योग किया था। इस आयोजन ने भारत को दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड दिलाए – एक दुनिया का सबसे बड़ा योग एकसाथ करने का जिसमें 35,985 लोगों ने एक साथ किया और दूसरा 84 देशों के नेताओं की एक साथ भागीदारी के लिए। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी- सद्भाव और शांति के लिए योग।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments