रविवार, जुलाई 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरप्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से...

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से दूर

न्यूज़ समय तक*फतेहपुर ख़ास खबर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से दूर दो दशक से माफिया की कठपुतली बनकर काम कर रहा सिस्टम !**– गैंगस्टर की बाकरगंज स्थित अवैध इमारत आज तक नहीं गिरा पाया प्रशासन !**– बेनामी अवैध संपत्तियों की भी नही हुई जांच, अतीक से कम नहीं हैं गैंग की जड़े !* 👉*( विवेक मिश्र )**आए दिन अपराधियों से मुठभेड़ का दावा करने वाली पुलिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने वाले माफिया को खोज पाने में नाकाम है। इससे पूर्व भी गैंगस्टर पर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं मगर गैंगस्टर चुनाव के दौरान भी खुलेआम घूमता रहा। सपा के चुनाव जीतते ही मनबढ़ गैंगस्टर रजा पुत्र मोबीन ने सपा सांसद नरेश उत्तम के स्वागत मंच से पीएम मोदी का अपमान कर डाला। इस दौरान उसने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। उसका कहना था कि वह सीना तानकर चलता है उसका कोई प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के अपमान को लेकर रोष रहा। लोगों ने सोशल मीडिया में अलग अलग प्रतिक्रिया देकर व पोस्ट डालकर अपना विरोध जताया। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में सभी विधायकों, पूर्व विधायको ने डीएम एसपी से डाक बंगले में बैठककर गैंगस्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनप्रतिनिधियों को डीएम एसपी ने विश्वास दिलाया कि अपराधी व उसके गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक के 36 घंटे से अधिक होने के बावजूद पुलिस गैंगेस्टर व उसके गैंग के एक भी गुर्गे को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से पूरे जनपद में आक्रोश है। आक्रोशित भाजपाई जगह जगह गैंगस्टर का पुतला फूंककर विरोध जता रहा हैं।**– दशकों से 100 नंबर के फेर में उलझा है सिस्टम !**जनपद लगभग दो दशकों से 100 नम्बर गैंग के फेर में उलझा हुआ है। मामूली गुंडे से माफिया तक के सफर में गैंगस्टर को पुलिस की खासी मदद मिलती रही है। एक समय था कि कोतवाली में कोतवाल कोई भी बने एसी से लेकर उसके ऐशो आराम का सामान भाईजान के दरबार से ही जाता था। कितना भी ईमानदार माना जाने वाला अफसर जनपद में क्यों न आया हो भाई जान की मिठाई से नहीं बच पाया। दो दशक में लगभग दो दर्जन मुकदमे उनमें अधिकतर मामलों में एफआर माफिया के और पुलिस के सम्बन्ध बताने के लिए पर्याप्त हैं। प्रदेश में तीन पार्टियों की सरकार विगत बीस वर्षों में रही लगभग हर सरकार में माफिया पर मुकदमे दर्ज हुए मगर मामला सिफ़र रहा। पहली बार एक भाजपा नेता फैजान रिजवी को पीटने में माफिया को जेल जाना पड़ा। माफिया के जेल जाने में पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। माफिया के जेल जाते ही पूरा गैंग छटपटा उठा। आश्चर्य यह है कि पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में भी उचित पैरवी नहीं की जिससे हिस्ट्रीशीटर को हाई कोर्ट से एक तरफा स्टे मिल गया। जिसके बाद से वह प्रशासन को चुनौती देते खुलेआम घूम रहा है।**– अतीक और मुख्तार से कम नहीं हैं इस गैंग की जड़ें**इस 100 नम्बर गैंग में वैसे तो लगभग एक सैकड़ा लोग शामिल हैं मगर इनमें माफिया के करीबी लगभग दो दर्जन से अधिक करोड़पति मेम्बर हैं। आधा दर्जन तो ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की लक्जरी गाड़ियां, अवैध असलहे अरबों की संपत्तियां हैं। इस पूरे गैंग ने सत्ता के नेताओं और कुछ पत्रकारों को अपने अवैध कब्जों के ब्यवसाय में संरक्षण देने के लिए पार्टनर बना रखा है। यही वजह है कि दो दशकों से इस गैंग के मायाजाल को कोई नहीं तोड़ पाया था। यही स्थिति एक समय दशकों तक राज करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की भी रही है मगर योगी सरकार ने अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी को अपमानित करने के बाद माना जा रहा है कि फतेहपुर के इस 100 नम्बर गैंग के अपराधों का घड़ा लगभग भर चुका है एक्टर और डायरेक्टर दोनो पर योगी सरकार की निगाह है। मगर जब तक सरकार किसी बड़ी एजेंसी से इनकी अवैध संपत्तियों और इस गैंग से जुड़े नेताओं, अफसरों व इनको फंडिंग करने वाले करीबियों को इनके गैंग चार्ट में शामिल कर उनकी संपत्ति कुर्क नहीं करेगी तब तक इस 100 नम्बर के फेर को सुलझाना बड़ा मुश्किल है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस पूरे गैंग की जानकारी पहुंच चुकी है लेकिन सीएम का अपराध और माफिया मुक्त सपना, फ़तेहपुर जैसे जनपद में तभी साकार होगा जब सिस्टम में बैठे उनके गुर्गों, गैंग के करीबी सत्ता के नेताओ और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को पहचान कर उन पर भी कठोर कार्रवाई कर उन्हें भी इस नेक्सस में शामिल किया जाए।*– क्या कहते हैं जिम्मेदारडीएम एसपी से वार्ता हुई है रजा व उसके गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। नहीं तो पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।मुखलाल पालजिलाध्यक्ष भाजपापीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी रजा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।राजेंद्र त्रिपाठीथानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments