रविवार, जुलाई 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपनी बातअभी तक की देश विदेश की बड़ी खबरें

अभी तक की देश विदेश की बड़ी खबरें

न्यूज़ समय तक लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के लिए रवाना, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सीएम के साथ मौजूद, हाथरस जिला अस्पताल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, घायलों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ➡मथुरा- हाथरस में सत्संग में भगदड़ से मौतों का मामला, मथुरा से हाथरस सत्संग में गए 5 लोगों की मौत , अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले थे सभी मृतक, मथुरा से हाथरस सत्संग में भारी संख्या में गए थे लोग.➡बागपत- मजदूरी करने गया युवक घर आया पत्नी मिली गायब, मजूदर की पत्नी नाबालिग लड़के को लेकर हुई फरार, पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की मांग की, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.➡बरेली – होमगार्ड ट्रैफिक कंट्रोल करने के अंदाज में बटोर रहा सुर्खियां , डांस की मुद्रा में कर रहा ट्रैफिक को कंट्रोल, होमगार्ड बहुत ही आसानी से ट्रैफिक को कर रहा संचालित , ट्रैफिक कंट्रोल करने का अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली थाना क्षेत्र के नावेल्टी चौराहे का मामला ➡आगरा – हाथरस हादसे में आगरा के 18 लोगों की मौत, देर रात तक पहुंची थी पोस्टमार्टम पर 21 डेड बॉडी, आगरा में बड़ी तादात में हैं भोले बाबा के अनुयायी , बसों,अन्य वाहनों से हाथरस गए थे सैंकड़ों अयुयायी, शाहगंज केदारनगर से तीन बसों में 150 लोग, एत्मादपुर से 8-9 बसों में लगभग 200 लोग, आगरा से बड़ी संख्या में अनुयायी अभी तक नहीं पहुंचे घर, सत्संग में शामिल हुए मृतकों की सूची जारी की गई➡प्रतापगढ़- मांधाता में दंपति को गोली मारने का मामला, पुलिस ने दो और फरार वांछित आरोपियों को पकड़ा, अमित मिश्रा देल्हुपूर,आकाश शर्मा मांधाता को पकड़ा, मांधाता के पनियारी बाजार के पास से किया गिरफ्तार, एक आरोपी वीरेंद्र यादव बच्चा मुठभेड़ में पकड़ा, दोनों पैर में लगी थी गोली, प्रयागराज किया रेफर, मांधाता के हैंसी परजी में दंपति को मारी थी गोली.➡कन्नौज – 37 दारोगाओं की तैनाती में किया गया फेरबदल, कन्नौज में 32 को बनाया गया चौकी इंचार्ज , सदर क्षेत्र के 11 चौकियों में नये इंचार्ज, छिबरामऊ में 6, गुरसहायगंज में 5 की तैनाती, तालग्राम की 4 चौकियों में भी नयी तैनाती, लम्बे समय से एक ही जगह पर तैनात थे सभी दारोगा, हेड कॉन्स्टेबल को थाने से हटा सीओ की पेशी में भेजा➡प्रयागराज – ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, वजूखाने का वैज्ञानिक सर्वे की मांग का मामला, इलाहाबाद HC में आज दोपहर बाद होगी सुनवाई , जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह ने HC में दाखिल की है याचिका, ज्ञानवापी के वजूखाना क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे की मांग की गई है.➡फिरोजाबाद- 100 सैया महिला अस्पताल में मौत , डिलीवरी के दौरान महिला की हुई मौत, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत , डॉक्टरों,कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप➡बुलंदशहर- बाजार में दो भाइयों की पिटाई का वीडियो वायरल, खरीदे गए कार्बेट को वापस नहीं करने पर विवाद, वापस नहीं करने पर दोनों भाइयों की पिटाई की गई, सरे बाजार पिटाई करती दिख रही है लोगों की भीड़, पिटाई से घायल दोनों भाइयों का चल रहा उपचार, मामला दो समुदायों के होने से तनाव का माहौल, गुलावठी कोतवाली के कस्बा बाजार का मामला.➡गाजियाबाद- पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने का मामला, पिस्टल छीनने वाले आरोपी के साथ हुई मुठभेड़, फायरिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर ले जा रहे थे अस्पताल , बाइक फिसलने के बाद पिस्टल लेकर हुआ था फरारआरोपी अरुण पर महिला के घर में घुसकर रेप का है आरोप, गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में हुई मुठभेड़.➡सोनभद्र- जहरखुरानी के शिकार 3 लोग अचेत अवस्था में मिले, बिचौलिए ने शादी का झांसा देकर लाया था सोनभद्र, पुलिस ने सभी को सीएचसी दुद्धी में कराया भर्ती, आगरा और फिरोजाबाद निवासी है तीनों शख्स, एक अनजान के यहां खाना खाने के बाद हुए बेहेश , पीड़ितों का सामान, पैसा और मोबाइल सब गायब, हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहरा टोला का मामला.➡अमरोहा- जिले में मूसलाधार बारिश बनी आफत, बीते 24 घंटे में 8 से अधिक मकान गिरे, पांच मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली से मकान की दीवारें फटी, एक युवती झुलसी, महिला बेहोश,इलाज जारी, लोगों ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, आकाशीय बिजली से 3 घरों के विद्युत उपकरण फुंके, मकसूदपुर नवादा, नांरगपुर औशहर का मामला.➡देहरादून – अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशंस पर पुलिस ने दी दबिश, विदेशी लोगों को ठगने का मामला आया सामने, एंटीवायरस तकनीकी सपोर्ट का हवाला देकर करते थे ठगी, कॉल सेंटर संचालक, सार्थक, शाहरुख और खुशनूर गिरफ्तार,मौके से 36 लैपटॉप, चार्जर, हेड फोन, 5 मोबाइल बरामद, राजपुर के दून विहार गली नंबर 3 के पास का मामला.➡देहरादून- आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति की मानसून को लेकर बैठक , आपदा कंट्रोल रूम में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश, समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला की अगुवाई में बैठक, जिलों को डॉक्टरों, दवाइयों, एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश, आपदा संबंधी अलर्ट, सूचनाओं का समय पर प्रचार-प्रसार जरूरी- विनय➡देहरादून- वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, नशे की लत के चलते दिया था चोरी की घटना को अंजाम➡प्रतापगढ़- युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप, मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका, एसपी के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव की घटना.➡दिल्ली- हाथरस सत्संग भगदड़ में 116 की मौत मामला, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई, घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई, यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब करने की मांग, 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से जांच कराने की मांग, अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की, ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए गाइडलाइन की मांग, सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की याचिका.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments