रविवार, जुलाई 7, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशऑटोअब धार्मिक कार्यक्रम में तेज आवाज के साउंड नहीं बजा सकेंगे लोग

अब धार्मिक कार्यक्रम में तेज आवाज के साउंड नहीं बजा सकेंगे लोग

न्यूज समय तक फिरोजाबाद अब धार्मिक कार्यक्रम में तेज आवाज के साउंड नहीं बजा सकेंगे लोग–पीस कमेटी की बैठक में लोगों को किया आगाह सिरसागंज में थाना परिसर पर आयोजित हुई पीस कमैटी की बैठक में आने वाले हिन्दू व मुस्लिम समुदाय त्यौहारों की तैयारियों पर समीक्षा की गयी। जहां एक ओर सावन में कांवडियों की धूम रहती है वहीं मुहर्रम के समय पर ताजियों के जुलूस भी निकाले जाते हैं।सिरसागंज थाने पर आयोजित हुई पीस कमैटी की बैठक में सीओ सिरसागंज अरूण कुमार चौरसिया, प्रभारी सिरसागंज राजेश कुमार पांडेय, पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह, तहसीलदार अजय कुमार के साथ एसडीओ बिजली विभाग व अधिशासी अधिकारी सुरभि पांडेय सिरसागंज बैठक में मौजूद रहे। सीओ अरूण कुमार चौरसिया ने बताया कि सिरसागंज से सबसे अधिक डाक कांवड सोरों के लिये जाती हैं ऐसे में कांवडियों को ध्यान रखना होगा कि डीजे अधिक आवाज के न हों जिससे अन्य लोगों को असुविधा न सहन करनी पडे। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों को संवोधित करते हुऐ सीओ अरूण कुमार ने कहा कि ताजियेदार अपने ताजियों का निर्माण एक सुनिश्चित ऊंचाई तक ही करें जिससे बिजली के तारों को लेकर परेशानी का सामना न करना पडा। पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह ने सभी नगर वासियों को संवोधित करते हुऐ कहा कि त्यौहारों के समय नगर में पानी और सफाई की व्यवस्था एक दम चाक चौबंद रहेगी। बैठक में अशफाक अहमद सिददकी, समाजसेवी डा गुरूदत्त सिंह, रियाजुददीन राईन, चांद बाबू, राजकुमार,अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments