कानपुर शान्ति पूर्व त्योहार निपटाने के बाद हुयी पुलिस की होली,

न्यूज़ समय तक

कानपुर शान्ति पूर्व त्योहार निपटाने के बाद हुयी पुलिस की होली,,,,__पुलिस लाईन ग्राउंड में पुलिस कमिश्नर सहित सभी पुलिस अधिकारी रहे शामिल,,,,,__पुलिसिया होली में फूल, अबीर, रंग गुलाल के साथ साथ बाथ टब में डुबो-डुबो कर लगाया रंग,,,,,,_जहां कानपुर में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा पब्लिक को सुरक्षा भी दी जाती है पुलिस प्रशासन अपनी होली को छोड़कर जनता की सेवा में लगा रहता है वही आज होली के पावन पर्व पर सभी थानों में पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत ही धूमधाम से होली खेली गई थाना काकादेव नजीराबाद फजलगंज स्वरूप नगर सभी पुलिसकर्मियों ने बहुत ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया और फजलगंज , थाना रावतपुर गांव थाना इंस्पेक्टर जी द्वारा थर्ड जेंडर को सम्मानित भी किया गया और थर्ड जेंडर ने पूरे तने को आशीर्वाद देते हुए खूब सारी शुभकामनाएं देती रही

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसी एमसी, मीडिया व सोशल मीडिया सेल का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसी एमसी, मीडिया व सोशल मीडिया सेल का किया शुभारंभ

निर्वाचन के लिए सतर्क है प्रशासन, सोशल मीडिया पर है सतत पैनी नजर

न्यूज़ समय तक बागपत 27 मार्च 2024 – जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष और मीडिया व सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ किया और निरीक्षण में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया सेल के कार्मिकों से बात कर जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मीडिया व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए। विज्ञापन, पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखे। एमसीएमसी में तैनात कार्मिक हर खबर और प्रत्येक चैनल पर अपनी पैनी नजर रखे। मीडिया के नोडल अधिकारी राहुल भाटी व सहायक नोडल अधिकारी अरुण कुमार तिवारी को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्तमान में मीडिया / सोशल मीडिया सेल में सोशल मीडिया आईसीटी एक्सपर्ट व स्वीप बागपत तकनीकी टीम से अमन कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नंद किशोर, नेहरू युवा केन्द्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण, तकनीकी सहायक अंकुर शर्मा, अमित मौर्य, देवांश गुप्ता सहित अन्य कार्मिक तैनात है जो लगातार मीडिया / सोशल मीडिया सेल में अपनी सेवाएं दे रहे है। सोशल मीडिया पर राजनीतिक सामग्री साझा करने वाले अकाउंट को टीम ने निगरानी सर्किल में जोड़ा है जिनकी सतत निगरानी की जा रही है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, खाद्य सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।*सूचना विभाग बागपत*

दिल्ली में 20 रुपये के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

न्यूज़ समय तक दिल्ली में 20 रुपये के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बाजारों में 20 लाख की आपूर्ति; दो आरोपी गिरफ्तार, एक इंदौर मप्र का*दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 20 रूपये के नकली सिक्कों के निर्माण और आपूर्ति में लिप्त अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने आरोपित शाहदरा निवासी आकाश व इंदौर निवासी सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर मंडोली इलाके में स्थापित फैक्ट्री भी पकड़ी गई। एक लाख सत्तर हजार रूपये अंकित मूल्य के 20 रूपये के नकली सिक्के बरामद हुए।

टेनरी के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे दम घुटने से मजदूर की मौत

न्यूज़ समय तक कानपुर कानपुर-जाजमऊ थाना क्षेत्र के सरैयां स्थित लाडली टेनरी के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे मजदूर सुरेश कुमार निवासी काजी खेड़ा उम्र करीब 45 वर्ष की दम घुटने के कारण बेहोश हो गया था जिसको स्थानीय लोगों द्वारा निकट स्थित नासिर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई है स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद।

थाना मैहर कोतवाली पुलिस द्वारा डबल अंधी हत्या का पर्दाफास

न्यूज़ समय तक जिला मैहर (म.प्र.) थाना मैहर कोतवाली पुलिस द्वारा डबल अंधी हत्या का पर्दाफास 24 घन्टे के अंदर हत्या करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत मेंपुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य के निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मैहर निरी. अनिमेष व्दिवेदी के नेतृत्व में थाना कोतवाली मैहर पुलिस द्वारा ग्राम ग्राम रूपगंज पति पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी लिया पुलिस हिरासत मेंघटना विवरण दिनांक 24.03.2024 को सुबह सूचना मिली कि ग्राम रूपगंज में इंट बनाने के खेत में महिला पुरुष की लाश पड़ी है, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली मैहर निरीक्षक अनिमेष ‌द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर फरियादी रामचरण कोल S/O बाबूलाल कोल उम्र 46 वर्ष ग्राम रुपगंज थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) का रिपोर्ट किया कि इसका भाई रामू कोल एवं भाभी चन्दाबाई कोल दोनो निवासी ग्राम रूपगंज के ग्राम इटमा के रामसरोबर पटेल के खेल में ईटा बनाने का काम करते थे, शाम को रोजाना घर आ जाते थे दिनांक 24/3/2024 को सुबह करीबन 8 बजे मेरे पिताजी ने पूछा की रामू और उसकी दुलहन अभी तक घर नहीं आये है। उन्हें देखने के लिए नातिन प्रतिज्ञा कोल को इटा भ‌ट्ठा पर पता करने के लिए भेजे जो करीबन आधा घंटा बाद रोते हुए प्रतिज्ञा घर आई और रोते हुए बताई कि पापा व दादी दोनो इट भट्ठा में मरे पड़े है उनके आसपास में खून फैला हुआ है यह सुनकर मैं व पिताजी तथा बबलू कोल, सुखीलाल कोल सभी लोग इट भट्ठा भझ्या रामू कोल व भाभी चन्दाबाई कोल को देखने गये ईट भट्टा मोटू पटेल के खेत में देखे तो जहाँ पर इट का चट्टा रखा है वही पर बड़े आई रामू कोल पेट के बल मृत हालत में पड़े है। उनके मुह में सिर में काफी चोट लगी है। आसपास खून फैला है। वहीं करीबन 60-70 फिट दूरी पर जहां पर इट बनाने के लिए मिट्टी निकालते है। करीबन 4 फीट के गहरा इटबनाने के लिए मिट्टी निकालने के कारण गढ़ा हो गया है इसी गढे में मेरी भाभी चन्दाबाई कोल की लाश चित्त हालत में मृत अवस्था में पड़ी है। आभी चन्दाबाई कोल के कान, सिर माथे से चोट लगी है। तथा आसपास में खून बहा हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे झझ्या रामू कोल भाभी चन्दाबाई कोल को किसी ठोस वस्तु से दोनों को उनके मुह माथै सिर पर मारकर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर अजात आरोपी के विरुद्ध अपराध 265/24 धारा 302 भा०द०वि० कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा आरोपी की पता तलाश हेतु अलग अलग टीम बनाकर रवाना की गई मौके से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया मौके पर अति पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत पांडे रीवा रेंज पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक एवं डाग स्काट एफएसएल टीम को सूचित किया गया जो मौके पर पहुंचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सायवर टीम की मदद ली गई दौरान विवेचना पुलिस को अजात आरोपी का पता चला जिसे तत्परता से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जो आरोपी सुरेंद्र कोल पिता लालबहादुर कोल उम्र 24 साल निवाशी ग्राम रूपगंज थाना मैहर ने दौरान पूछताछ घटना घटित करना स्वीकार किया और पुराने पैसे के लेन देन की बात को लेकर पत्थर पटक कर दोनो की पहले पति की फिर पत्नी की मिट्टी का डोका पटक कर हत्या कर देने की बात बताई जिसे गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जा रहा है।नाम पता आरोपी – सुरेन्द्र पिता लालबहादुर कोल उम्र 24 साल निवाशी ग्राम रूपगंज थाना मैहरसराहनीय भूमिका निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी si अशोक सिंह सेंगर, asi रणजीत सिंह, hc राघवेंद्र सिंह, hc अनिल सिंह, hc रविन्द्र दोहरे, hc प्रकाश सिंह hc ऋषभ छारी hc विपिन सौंधिया hc अशोक सिंह, hc कमलभान सिंह आर विनय शुक्ला अनूप तिवारी, राजेंद्र कुमार गुड्डू यादव आर चालक जय बागरी साइबर सेल की टीम से asi दीपेश पटेल आर सुशील ‌द्विवेदी

भाजपा को चौतरफा बर्बादी के लिए सजा सुनाओ

न्यूज़ समय तक कानपुर भाजपा को चौतरफा बर्बादी के लिए सजा सुनाओ : संयुक्त किसान मोर्चा चलाएगा गाँव गाँव अभियान*भोपाल। संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी भूमिका का निर्धारण कर लिया है। मोर्चा चौतरफा बहाली की जिम्मेदार मोदी की एनडीए सरकार को दण्डित करने और भाजपा को सजा सुनाने का आव्हान लेकर प्रदेश के गाँव-गाँव तक जाएगा। सभी जिलों में एसकेएम के सम्मेलन भी किये जायेंगे। इन सम्मेलनों में मजदूर, खेत मजदूर, महिला, छात्र, युवा तथा अन्य जन संगठन, सामाजिक संगठनो एवं व्यक्तियों को भी शामिल किया जायेगा। संयुक्त किसान मोर्चे ने खेती-किसानी को तबाह करने वाली नीतियों, एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाने में मोदी सरकार की वादाखलाफी, 13 महीने के ऐतिहासिक किसान आन्दोलन के बाद किये गए समझौते से मुकरने, बिजली क़ानून थोपने, बेरोजगारी बढ़ाने और महंगाई से आम जनजीवन को मुहाल कर देने की मोदी सरकार की करतूतों को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ मोर्चा इलेक्टोरल बांड के नाम पर किये गए घोर भ्रष्टाचार के तथ्य भी किसानों तक ले जाएगा। मोर्चे ने इसके साथ अटल प्रोग्रेस-वे जैसी कई परियोजनाओं के नाम पर जबरिया भूमि अधिग्रहण, आदिवासियों की बड़े पैमाने पर बेदखली, जंगल विभाग की मनमानी और गुंडागर्दी सहित स्थानीय मुद्दों को भी अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया है। बैठक में अलग-अलग जिलों में सम्मेलन करने की जिम्मेदारियां भी बांटी गई हैं। एसकेएम मध्यप्रदेश की इस बैठक में मोर्चे के प्रदेश प्रभारी डॉ. सुनीलम, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज, मप्र किसान सभा के अध्यक्ष अशोक तिवारी, महासचिव अखिलेश यादव, संयुक्त सचिव जगदीश पटेल, किसान सभा (अजय भवन) के डी डी वासनिक, आदिवासी एकता महासभा के उपाध्यक्ष रामनारायण कुररिया, किसान संघर्ष समिति की आराधना भार्गव, भागवत सिंह परिहार , रीवा एसकेएम से शिव सिंह, इन्द्रजीत सिंह शंखू , भिंड से प्रेमनारायण माहौर , किसान संघर्ष समिति इंदौर से रामस्वरूप मंत्री के साथ बबलू जाधव, संदीप ठाकुर, बीकेयू चढूनी के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, कामरेड विजय कुमार सहित अनेक किसान नेताओं ने भाग लिया। *बादल सरोज*(मो) 94250-06716संयुक्त सचिव, अ. भा. किसान सभा

दो पक्षों में मारपीट के बाद युवक की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

न्यूज़ समय तक

खाना सजाती घाटमपुर कानपुर ब्रेकिंग दो पक्षों में मारपीट के बाद युवक की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए थे गम्भीर रूप से घायल परिवार के मुखिया रमेश कुमार सन ऑफ झालर उम्र 50 साल की उपचार के दौरान निजी अस्पताल मे हुई मौत शव गांव आते ही परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल आरोपियों को पकड़ने व मुकदमें में धारा परिवर्तन को लेकर अड़े परिजन ग्रामीणों सहित मुगल रोड़ जाम करने पहुंचे परिजन परिजनों ने शव रखकर मुगल रोड़ किया जाम सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव की घटना

लेदर फैक्ट्री में लगी आग

कानपुर ब्रेकिंग

न्यूज समय तक कानपुर थाना गोविन्द नगर के होटल समृद्धि के बगल में बनी राजा लेदर फैक्ट्री में लगी आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएफओ दीपक शर्मा और चौकी प्रभारी अंकुर मलिक घटना का संज्ञान लेकर तुरंत ही आग पर पाया गया काबू सीएफओ दीपक शर्मा और चौकी प्रभारी अंकुर मलिक की सूझबूझ से बची कई लोगो की जान 75A दादा नगर में बनी है राजा लेदर फैक्ट्री में लगी आग

कानपुर देहात जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात व पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में हर्ष, उमंग और रंगोत्सव के पावन पर्व होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात व पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में हर्ष, उमंग और रंगोत्सव के पावन पर्व होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों को गुलाल लगाकर व गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनायें दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण सपरिवार उपस्थित रहे।**

जेएनयू छात्र संघ चुनावः लेफ्ट (वामपंथी) का दबदबा बरकरार, अध्यक्ष समेत चारों पदों पर एबीवीपी की हार

जेएनयू छात्र संघ चुनावः लेफ्ट (वामपंथी) का दबदबा बरकरार, अध्यक्ष समेत चारों पदों पर एबीवीपी की हार

न्यूज़ समय तक कानपुर नई दिल्ली : जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर वामपंथी छात्र संगठनों ने जीत हासिल की है.इस बार भी यह चुनाव वामपंथी संगठनों ने मिलकर लड़ा था. जेएनयू की इलेक्शन कमिटी के चेयरपर्सन शैलेंद्र कुमार के मुताबिक छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर धनंजय, उपाध्यक्ष पद पर अविजीत घोष, महासचिव पद पर प्रियांशी आर्या और संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद साजिद को जीत मिली है.अध्यक्ष पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के धनंजय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उमेश चंद्र अजमीरा को हराया है.धनंजय को 2598 और उमेश चंद्र अजमीरा को 1676 वोट मिले हैं.वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद पर स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के अविजीत घोष चुने गए हैं. उन्हें 2409 वोट मिले हैं, जबकि एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1482 वोट मिले हैं.महासचिव पद पर बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बाप्सा) की प्रियांशी आर्या ने जीत दर्ज की है. उन्हें लेफ्ट संगठनों का समर्थन हासिल था. उन्हें 2887 वोट मिले हैं, जबकि एबीवीपी के अर्जुन आनंद 1961 वोट ही हासिल कर पाए.इस पद पर लेफ्ट की तरफ से पहले स्वाति को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन मतदान के कुछ घंटे पहले उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था. उसके बाद लेफ्ट संगठनों ने बाप्सा की प्रियांशी आर्या को समर्थन दिया था.इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर इस बार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन (एआईएसएफ़) के मोहम्मद साजिद को जीत मिली है. उन्हें 2574 वोट मिले हैं. इस पद पर एबीवीपी के गोविंद दांगी को 2066 वोट मिले हैं.जेएनयू में पिछला छात्र संघ चुनाव साल 2019-20 में हुआ था, उसमें भी वामपंथी संगठनों ने ही जीत हासिल की थी.