कानपुर उभरते हुए न्यूज़ समय तक चैनल के प्रधान संपादक महेश शास्त्री के द्वारा रजत सिंह सेंगर को सह संपादक के कार्य पर नियुक्त किया गया रजत सिंह ने बताया इस चैनल को देश-विदेश तक में ले जाऊंगा और निष्पक्ष खबर दिखाकर तथा गरीबों की प्रशासन के द्वारा मदद कराने के लिए संकल्प बध्य हूं जनता की आवाज यदि प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती है तो मैं अपने चैनल के द्वारा प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा उन्होंने बताया यह सब मेरी माता मेनका सिंह सेंगर का आशीर्वाद है मैं जब से होश संभाला तब से मेरे माता पिता जनता की सेवा में लगे हुए हैं मेरे पिता एक पुलिस ऑफिसर हैं और मेरी माता वार्ड 87 की सभासद हैं उन्हीं के पद चिन्हों में आज मैं न्यूज़ समय तक के माध्यम से आगे जनता की सेवा करता रहूंगा बताते चलें सह संपादक के घर में स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा और माल्यार्पण करने में शिव कुमार सचान कुलदीप महेंद्र कुमार आनंद उज्जवल विष्णु हैप्पी छोटू उर्फ पासवान सत्यम आयुष शिवपूजन दीपक[ ब्रह्मदीन राजावत] अंकित अभिषेक अजय यादव सत्येंद्र यादव तथा उनकी मां मेनका सिंह सेंगर ने आशीर्वाद दिया