शादी ब्याह की तर्ज पर निमंत्रण पत्र सौंपकर सपरिवार मतदान करने की अपील

न्यूज़ समय तक कानपुर शादी ब्याह की तर्ज पर निमंत्रण पत्र सौंपकर सपरिवार मतदान करने की अपील किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उस्मानपुर कालोनी मे वोटरों को दिया निमंत्रण पत्र_**_सहायक रिटर्निंग अफसर राजेश कुमार ने करी इस नई पहल की शुरूवात_**_सबसे बुजुर्ग वोटर को माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित_**_इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 पार करने का किया आवाह्न_*

डॉ अंबेडकर का मिशन कमजोर कर रही है युवाओं में बढ़ती नशे की लत…

डॉ अंबेडकर का मिशन कमजोर कर रही है युवाओं में बढ़ती नशे की लत…

न्यूज़ समय तक कानपुर ज्योति बाबा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने के मंत्र को भूला दलित समाज…ज्योति बाबा कानपुर। बाबा साहब ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और जीवन में सफलता लाने के लिए तीन मूल मंत्र दिए थे शिक्षित बनो, एक रहो और संघर्ष करो,लेकिन युवाओं और समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति उनके इस मिशन को कमजोर कर रही है बाबा साहब अक्सर कहा करते थे कि समाज तभी तरक्की कर सकता है जब समाज के लोग पढ़े लिखे और शिक्षित हो नशा ,जुए जैसी बुरी आदतों से दूर रहें इसके लिए घर की महिलाओं को प्रयास करना होगा बच्चों को शुरू से ही सामाजिक संस्कार दें और बीड़ी,सिगरेट, पान मसाला, ड्रग्स व शराब जैसी चीजों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर के 133वीं जयंती पर्व पर श्रद्धा सुमन माल्यार्पण करने के बाद आयोजित ज्ञान दिवस, समानता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने कहा कि डॉ आंबेडकर एक विख्यात राजनेता विधि विशेषज्ञ  एवं संविधान के ज्ञाता थे वह राज्य की सत्ता और व्यक्ति की स्वतंत्रता में संतुलन और सामाजिक शांति तथा जनता के विभिन्न वर्गों के बीच न्याय व्यवहार के लिए कानून के शासन को महत्व देते हैं उनका मानना है कि कानून समानता और स्वाधीनता का रक्षक होता है यह सरकार, समाज और राष्ट्र की समूची कार्यकारिणी को नियंत्रित करता है और यह सभी को सीमाओं में बांधता है, ज्योति बाबा ने कहा कि डॉ आंबेडकर सामाजिक और आर्थिक समानता के पक्षधर थे उनका मानना था कि समाज का मूल्यांकन बात से किया जाता है कि इसमें महिलाओं की क्या स्थिति है लेकिन आज बढ़ चुकी नशाखोरी से पारिवारिक ढांचा चरमराने लगा है परिणाम स्वरुप महिलाओं व बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन तीव्र हो गया है समाजचिंतक नवीन गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में डॉक्टर अंबेडकर एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अस्पृश्यता से उत्पन्न होने वाली निर्योग्यताओं को सहन किया और एक कर्मयोगी के रूप में इस समस्या के निराकरण पर ठोस विचार किया और इसके उन्मूलन के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया, आयुर्वेदाचार्य अमित श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर कहा करते थे कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता,समानता और भाईचारा सिखाएं,जब तक सामाजिक जनतंत्र स्थापित नहीं होता है तब तक सामाजिक चेतना का विकास संभव नहीं हो पता है। सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा कि डॉ अंबेडकर का नारा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, इसीलिए आज नशा मुक्त भारत बनाने में अंबेडकर की विचारधारा बहुत कारगर है क्योंकि महिला सशक्तिकरण तभी धरातल पर दिखाई देगा जब हर परिवार नशे के रोग से मुक्त होगा अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने अंबेडकर जयंती पर्व पर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नशे के रोग से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया। अन्य प्रमुख विकास कुमार गौड़ एडवोकेट ,राजेश गुप्ता एडवोकेट, रवि शुक्ला,डॉक्टर धर्मेंद्र यादव इत्यादि थे।

मानसून सीजन में बादल खूब बरसेंगे इस बार सामान्य से अधिक

नई दिल्ली……मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। आईएमडी ने सोमवार को कहा कि भारत में 2024 के मानसून सीजन में बादल खूब बरसेंगे इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना हैकितनी होगा बारिश?मौसम विभाग ने कहा कि भारत में चार महीने के मानसून सीजन जून से सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जो कि औसतन 87 सेमी यानी 106 प्रतिशत होने का अनुमान है।क्यों सूखा और बाढ़ की स्थिति बढ़ रही?जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दिनों की संख्या घट रही है, जबकि भारी बारिश की घटनाएं (थोड़ी अवधि में अधिक बारिश) बढ़ रही हैं, जिससे बार-बार सूखा और बाढ़ आ रही है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1951-2023 के बीच के आंकड़ों के आधार पर, भारत में मानसून के मौसम में नौ मौकों पर सामान्य से अधिक बारिश हुई

पूर्व प्राचार्य की देह भी बिखेरेगी ज्ञान देहदान महायज्ञ

न्यूज़ समय तक कानपुर पूर्व प्राचार्य की देह भी बिखेरेगी ज्ञान देहदान महायज्ञ में 275वीं आहुति के रूप मे आज अशोक नगर निवासी 79 वर्षीय कुo करुणा श्रीवास्तव की पार्थिव देह कानपुर से ले जाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा, कन्नौज को समर्पित की गई। युग दघीचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि डी जी नाथ बालिका इंटर कालेज, उन्नाव की प्राचार्या रही कुo करुणा का 14 अप्रैल रविवार को निधन होने पर उनके भाई सुनील श्रीवास्तव ने सूचना देकर देहदान व नेत्रदान कराने का आग्रह किया। इस पर तत्काल मेडिकल कॉलेज की टीम को नेत्रदान कराया गया। इसके बाद आज 15 अप्रैल सोमवार को सेंगर दंपति एंबुलेंस से लेकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां एनाटामी हेड डाक्टर मंजुला सिंह ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दिया।करुणा जी के भाई विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि वे माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की उपाध्यक्ष रहीं। उसके साथ ही ऑल इंडिया सेकेंडरी टीचर्स फेडरेशन और भारत ज्ञान विज्ञान परिषद की उपाध्यक्ष भी रहीं।देह समर्पण के समय मनोज सेंगर व माधवी सेंगर के साथ कन्नौज देहदान प्रभारी विनय दुबे दीपक और त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी, स्वo कुo करुणा श्रीवास्तव के भाई विनोद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, भतीजा आनन्द आदि उपस्थित रहे। कन्नौज मेडिकल कॉलेज को यह दूसरी और यह 275वीं देह दान की गई है ।

अग्निशमन सेवा सप्ताह सुरक्षा की हुई शुरुआत,फायर स्टेंशनों से निकली जागरूकता रैली

कानपुर ब्रेकिंग

न्यूज़ समय तक कानपुर अग्निशमन सेवा सप्ताह सुरक्षा की हुई शुरुआत,फायर स्टेंशनों से निकली जागरूकता रैली JCP हरीश चन्दर को CFO दीपक कुमार ने पिन फ्लैग लगाकर सुरक्षा सेवा सप्ताह की शुरुआत की14 अप्रैल 1965 में एक जहाज में हुए विस्फोट में 66 फायर कर्मियों ने खोई थी अपनी जान भारत सरकार ने 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस के रूप में किया घोषित कानपुर के सभी फायर स्टेशनों से निकाली गई अग्निशमन जागरूकता रैली

डा० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक प्रभात फेरी

कानपुर न्यूज़ समय तक थाना रायपुरवा से संवाददाता विपिन वर्मा की खास खबर आज दिनांक 14/04/2024 आज बाबा साहब डा० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक प्रभात फेरी वार्ड नम्बर 1- लक्ष्मी पुरवा के वार्ड अध्यक्ष कांग्रेस सुरेश बख्शी के नेतृत्व में निकाली गयी जिसमें इण्डिया गठबंधन से लोकसभा के प्रत्याशी माननीय आलोक मिश्रा जी, अमिताभ बाजपेई विधायक आर्यनगर विधान सभा समाजवादी पार्टी वार्ड नंबर 1 लक्ष्मी पुरवा से रनर पार्षद प्रत्याशी धीरेंद्र उमराव उर्फ धीरू समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब डा० भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्याआरपर्ण किया जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेतागण प्रदीप बाजपेई, राम आश्रयपाल,जगनारायण कुरील,रामू प्रताप रामू, अरविन्द यादव, जीतू बाबा, रामदौर सविता, विजय ठाकुर,राकेश कश्यप, रिंकू बाजपेई, अमित केसरवानी,पियूष शर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, इश्तियाक अहमद,सुरेन्द्र, जिनेश, रहीस आदि मौजूद रहे।

कानपुर विकास के लिए जल्द ही एक टोल फी नम्बर जारी होगा- रमेश अवस्थी

कानपुर विकास के लिए जल्द ही एक टोल फी नम्बर जारी होगा- रमेश अवस्थी

न्यूज़ समय तक हर कानपुर वासी चाहता है कानपुर का विकास हो,भारत देश मे विकास के लिये पांचवे नम्बर पर कानपुर गिना जाता है,यह बात भाजपा कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कही,उन्होने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने भष्टाचार को समाप्त करने का बीडा उठाया है उससे विश्व मे भारत की एक अलग पहचान बन गई। विदेशो मे यह चर्चा हो रही है भारत देश लगातार उन्नति कर रहा है। कानपुर नगर के लिये हम जल्द ही एक टोल फी नम्बर जारी कर रहे है, जिससे जनता के सुझाव लिये जा सके। कानपुर मैनचेस्टर के रूप गिना जाता था, अज आप से कोई बात छिपी नही है। भारतीय जनता पार्टी के अघ्यक्ष शिव राम सिह ने कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मिलकर रमेश अवस्थी को चुनाव लड़ा रहे है, भाजपा लाखो वोटो से चुनाव जीत रही है,पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ा रहा है। भाजपा नेताओ को घन्यवाद मंडल अध्यक्ष सनी जायसवाल ने किया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया टीम के कमल सिंह यादव, भानू प्रकाश अवस्थी, दिलीप कुमार मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से निवर्तमान विघायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, जायसवाल, अमरीश जायसवाल, विजय दुग्गल, शैलेन्द्र त्रिपाठी,सोमानी, जितेंद्र चौरसिया, अमित दुआ, पियूष सिह आदि लोग मौजूद रहे।दिलीप कुमार मिश्रा सह संपादक एस के न्यूज चैनल कानपुर महानगर मोबाइल फोन 9026303020

विधायक अमिताभ बाजपेई और कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत 205 लोगों पर हुआ मुकदमा

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर विधायक अमिताभ बाजपेई और कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत 205 लोगों पर हुआ मुकदमा आपको बता दे कानपुर के पनकी थाने की पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा नेता सम्राट विकास यादव को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद सपा और कांग्रेसी नेता भड़क गए और थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए थे. समाजवादी पार्टी विधायक ने आक्रामक होते हुए चैलेंज कर दिया था कि औकात हो तो यही कार्रवाई रामनवमी के दिन करके दिखाओ. इसी वीडियो के आधार पर थाने की cctv रिकॉर्डिंग निकाली गई और पुलिस ने जांच करके अब केस दर्ज कर लिया है.एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी द्वारा दी गई बाईट

डीसीपी पूर्वी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारो के लेकर बैठक सम्पन्न

न्यूज़ समय तक कानपुर डीसीपी पूर्वी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के लेकर बैठक सम्पन्न__राम नवमी, महावीर जयंती व हनुमान जयंती के संबंध में हुयी थी बैठक_डीसीपी एस के सिंह ने सभी अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश_कोतवाली,कलक्टर गंज व चकेरी सर्किल के अफसर रहे मौजूद_कार्यक्रम आयोजक, पीस कमेटी के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त लोग भी रहे मौजूद

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा

कानपुर न्यूज़ समय तक थाना रायपुरवा से संवाददाता विपिन वर्मा की खास खबर लक्ष्मी पूर्व वार्ड नंबर 1 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा गाजियाबाद के साथ और झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के समस्त जनता गाना साथ में रहे आर्थिक आचार संहिता के चलते आर्थिक पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा निकाली गई कुशलपूर्वक साथ में रहे रनर पार्षद प्रत्याशी धीरेंद्र उमराव धीरू के द्वारा निकाली गई