सोमवार, डिसेंबर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
मुख्यपृष्ठउत्तर प्रदेशभरत मिलाप, राज्याभिषेक के साथ रामलीला महोत्सव का हुआ समापन

भरत मिलाप, राज्याभिषेक के साथ रामलीला महोत्सव का हुआ समापन

भरत मिलाप, राज्याभिषेक के साथ रामलीला महोत्सव का हुआ समापन

न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबादसिरसागंज जन सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव में राम भरत मिलाप का सुंदर मंचन हर वर्ष की भांति किया गया जिसे देखने के लिए नगर के लोग उमड़ पड़े। भरत मिलाप के दौरान पुष्प वर्षा के बीच जैसे ही श्री राम का डोला नगर में भ्रमण करते हुए इटावा रोड स्थित हरीशचंद्र ठेकेदार के आवास पर पहुँचा तो राम व भरत एक दूसरे के गले मिले तो लोग भावुक हो उठे। मंच पर पहुंचते ही श्री राम व लक्ष्मण सीता के स्वरूपों की हरिश्चन्द ठेकेदार व आलोक भाटी एवं अन्य परिजनों एवं अतिथियों ने आरती उतारी साथ ही रामलीला मंचन कर रहे सभी स्वरूपों एवं कलाकारों का स्वागत सम्मान भी किया गया । उसके बाद पंडाल में भरत मिलाप का सुंदर मंचन किया गया। तथा इस खुशी के अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र ठेकेदार एवं आलोक भाटी के साथ चेयरमैन रंजना सिंह , डाक्टर गुरुदत्त सिंह , योगेश गुप्ता , रामप्रकाश अग्रवाल , कृष्ण कुमार खंडेलवाल , संजय मित्तल , ज्ञानेद्र सिंह पप्पू , संजय शर्मा , नितिन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे

संबंधित लेख

उत्तर द्या

कृपया आपली टिप्पणी प्रविष्ट करा!
कृपया तुमचे नाव इथे टाका

सर्वात लोकप्रिय

अलीकडील टिप्पण्या

Marathi