न्यूज़ समय तक नकानपुर शहर में फ़िर MLC अरुण पाठक चर्चा में*न्यूज़ समय तक संवाददाता शुभम सिंह चंदेल कानपुर MLC ने अपने गनर की गलती को नजरअंदाज कर महिला पुलिस अधिकारियों पर ही भड़के MLC अरुण पाठक का गनर सद्भावना क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस नियमों की अवहेलना कर पुलिस महिला अधिकारी के मना करने के बाबजूद किया एंट्री गनर की गलती पर MLC अरुण पाठक ने गनर का पक्ष लेते हुए महिला पुलिस अधिकारी पर भड़के, तो वहीं IPS अंजलि विश्वकर्मा ने पूर्व में भी MLC द्वारा की गई गलती पर कहा कि पहले भी डील कर चुकीं हूं (मतलब इसके पहले भी इनकी गलतियों पर टोक चुकी हूं) जिस पर MLC अरुण पाठक डील जैसे आशय पर महिला पुलिस अधिकारी पर जताई नाराज़गी पूर्व में भी MLC की गलत गेट से एंट्री करने पर लगाई थी रोक, उस समय भी MLC ने जताई थी नाराज़गी भाजपा MLC अरुण पाठक ने महिला पुलिस अधिकारी से उंगली दिखाकर नाराज़गी जाहिर की तो ADCP अंजली विश्वकर्मा ने महिला अधिकारी को कराया शांत वहीं भाजपा MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी (जो कि उच्च अधिकारियों के बताए हुए नियमों का कर रही थी पालन) के बहस में शहर की मेयर प्रमिला पांडे व अन्य ने किया बीच बचाव*