Fatehpur 25 July 2021
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, माननीय राज्य मंत्री, भारत सरकार/ग्रामीण विकास उपभोक्ता मंच एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, साध्वी निरंजन ज्योति, विकास खण्ड अमोली, नंदनी अतिथि के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न एवं बोरे का वितरण हाउस ऑफ फतेहपुर, पं. विशंभर नाथ इंटर कॉलेज मकरंदपुर के पंचायत भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आभा निस्फी व गौरी-आभा में हितग्राहियों को राशन व बैग का वितरण.
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, यह कार्य भारत के सफल प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय जी सच हो गए हैं। प्रधानमंत्री कभी कल्याण अन्न योजना जैसी कई योजनाएं संचालित कर आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कार्ड), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाया जा रहा है. COVID-19 महामारी के दौरान जीवनयापन करने के लिए पात्र लाभार्थियों को जन धन खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित पात्र व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड के माध्यम से चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. जिन लोगों का गोल्डन कार्ड नहीं बना है, वे जन सुविधा केंद्र के माध्यम से इसे ऑनलाइन करवाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक को खत्म करने पर प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं. केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार में सभी वर्गों/समाज को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि केंद्र/राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं और लोगों तक सेवा भाव से पहुंचें. उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को राशन ले जाने के लिए बैग उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि राशन आसानी से ले जाया जा सके.
इस मौके पर मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम “मन की बात” भी सुनाई गई।
इस अवसर पर उप समाहर्ता बिंदकी विजय शंकर तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.