न्यूज़ समय तक कानपुर
कानपुर सहै दराबाद की फ्लाइट शुरू होते ही कानपुर से दो दिन में आए-गए 642 यात्री, बढ़ेगी उड़ानेंयूपी के कानपुर से चली हैदराबाद की फ्लाइट हिट हो गई। इससे नई उड़ानों के रास्ते खुले हैं। 189 सीटर फ्लाइट से दो दिनों में 642 यात्री आए-गए हैं। नई फ्लाइटों के लिए कंपनियां अब ट्रैफिक स्टडी कर रहीं हैं।