Monday, December 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
homeKanpurआगामी पर्वो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये निर्देश

आगामी पर्वो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये निर्देश

न्यूज समय तक कानपुर देहात शिवकरन शर्मा *आगामी पर्वो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये निर्देश* *पर्वो के दृष्टिगत सभी निकायों, बाजारों, कस्बो, गांवों में अभियान चलाकर करायें साफ-सफाई।* त्योहारों पर रोस्टर के अनुरूप की जाये निर्वाध विद्युत आपूर्ति।धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं रहें दुरूस्त : जिलाधिकारी कानपुर देहात 27 अक्टूबर 2024आगामी पर्वो धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा, गुरूनानक जयंती के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गयी। बैठक में आगामी पर्वो को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस के दिन देर रात तक आमजन खरीददारी करते है, ऐसे में सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात, प्रकाश आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पटाखों की दुकानों को सुरक्षित स्थान चिन्हित कर लगवाया जाये, सभी मानकों का पालन कराया जाये, विशेष रूप से फायर सेफ्टी सम्बन्धी मानक। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को ऐसे सभी स्थलों की जांच कर मानकों को पूरा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे इसके लिए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय को आगामी त्योहारों पर साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कस्बों, गांवों में सफाई कर्मियों की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगायी जाये, रोस्टर के अनुरूप साफ सफाई करायी जाये। उन्होंने आबकारी अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नियमित दुकानों की जांच/छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आगामी पर्वो पर किसी प्रकार की मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री न होने पाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को डाक्टरों, एम्बुलेंस की तैनाती के साथ अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सियन विद्युत को त्योहारों पर रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की जाये, किसी भी शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेण्डर समयान्तर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्राधिकारी व एसडीएम से उनकी तैयारियों की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त करायी जाये, सभी संवेदनशील स्थलों व पटाखों की दुकानों हेतु चिन्हित स्थलों पर संयुक्त टीम भेजकर निरीक्षण कराया जाये। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाये, किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटाखें की दुकानें घनी आबादी से दूर लगवायी जायें तथा उस स्थान पर अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाए, सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक प्रबंध किए जाएं, प्रमुख चौराहों पर सादे वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, बेहतर प्लानिंग कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये, जिससे शहरों/कस्बों में यातायात व्यवस्था बाधित न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्सियन विद्युत, आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, परिवहन अधिकारी, पीडब्लूडी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

give an answer

Please enter your comment!
please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

English