*22 से 28अगस्त तक CM योगी की पर्यावरण संरक्षण योजना का सघन अभियान…**मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️*उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में पुराने हरे पेड़ों को चिन्हित करके उन्हें सामाजिक धरोहर के रूप में संरक्षित किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना को अब रक्षा बंधन त्योहार के साथ जोड़कर चलाया जाएगा। 22 से 28 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से राजधानी लखनऊ के हजारों हरे पेड़ो को विकास के नाम पर काटे जाने की प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। हालांकि लखनऊ जनपद के जिला वन अधिकारी सुभाष यादव चिन्हित पेड़ो की संख्या और इसमें लगने वाले सरकारी विभागों के पारस्परिक संयोजन के बारे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके लेकिन उन्होंने यह बताया कि इस योजना में वन विभाग को नोडल कार्यविभाग के रूप में दायित्व मिला है जिसके अंतर्गत राजधानी के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर तथा अन्य स्थानों पर भी लगे पुराने जीवित हरे वृक्षों को सामाजिक धरोहर मानते हुए इनकी रक्षा के लिए राखी बांधकर अभियान चलाया जाएगा। सुभाष यादव इस आयोजन में अन्य विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं पर भी कोई विशेष जानकारी नहीं दे पाए लेकिन मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों को पूरा करने के लिए हर प्रयास की बात उन्होंने ज़रूर कही।राजधानी क्षेत्र में कल से शुरू होने वाली इस रक्षाबंधन योजना के लिये कितने हेरिटेज वृक्ष वन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए हैं इसकी जानकारी भी वन विभाग के अधिकारियों के पास फिलहाल मौजूद नहीं है। मीराबाई मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर अशोक के सौ साल पुराने हरे पेड़ों को अपराधी भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जे की नीयत से पहुंचाई गई क्षति के बारे में पूछे जाने पर सुभाष यादव ने कहा कि अभी इन पेड़ो को संबंधित योजना में चिन्हित नहीं किया गया है। यदि लखनऊ नगर निगम महापौर संयुक्ता भाटिया या मुख्य नगर अधिकारी द्वारा अपनी जमीन पर लगे इन पेड़ों को मुख्यमंत्री के रक्षाबंधन कार्यक्रम में चिन्हित किए जाने से संबंधित कोई पत्र वन विभाग को प्राप्त होता है तो इन पेड़ो को अवश्य इस सामाजिक धरोहर योजना का लाभ मिलेगा।