कानपुर।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक घर में चलाया जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय काल सेंटर।
होम लोन दिलाने के नाम पर यू.एस. के लोगों से कर रहे थे लाखों की ठगी।
अंतर्राष्ट्रीय काल सेंटर वीओआइपी काल द्वारा यू एस के नागरिकों से कर रहे थे फ़्रॉड।
बिटक्वाइन, अमेजान व वॉल्मार्ट के द्वारा यू एस के लोगों से लिया जा रहा था पेमेंट।
गैंग के दो सरग़ना गिरफ्तार बाकी के गिरोह की तलाश में जुटी कानपुर क्राइम ब्रांच।
यू एस की भाषा बोलने में माहिर है दोनो आरोपी।
दोनो आरोपी के पास से लैपटाप व 2 लाख यू एस के लोगों का डेटा हुआ बरामद।।