बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुर9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज 16 अगस्त...

9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज 16 अगस्त से खुलेंगे

https://www.facebook.com/178381498893217/posts/4375336249197700/

▶️ एक p योगी ने दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश में सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज 16 अगस्त से खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में पिछले दिनों गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्देश दिया है कि अभी शिक्षण संस्थानों में 50 फीसद क्षमता के साथ भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के दिशा-निर्देशों का सभी शिक्षण संस्थान अवश्य पालन करें।कक्षाएं दो पाली में चलें और कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाए।सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार टीम-9 की बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है। सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है। इसके दृष्टिगत 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल और कालेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी शिक्षकों और कार्मिकों के लिए भी विद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं।

🔶

▶️ जन्म तिथि के निर्धारण में हाईस्कूल का प्रमाणपत्र आधार और पैन से अधिक मान्य:इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जन्म तिथि निर्धारित करने के लिए हाई स्कूल प्रमाणपत्र को सर्वाधिक मान्य दस्तावेज करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यदि हाईस्कूल का प्रमाणपत्र उपलब्ध है तो आधार कार्ड, पैन कार्ड या मेडिको लीगल जांच रिपोर्ट पर विचार करने का प्रश्न नहीं उठता। कोर्ट ने कहा कि यदि हाई स्कूल प्रमाणपत्र में दर्ज जन्म तिथि पर आपत्ति की गई है। उसकी विश्वसनीयता पर सवाल है तो स्थानीय निकाय द्वारा जारी दस्तावेज मान्य होगा। इसके न होने पर ही मेडिकल जांच रिपोर्ट स्वीकार की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड में दर्ज जन्म तिथि पर आयु निर्धारण विचारणीय नहीं है।कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड व मेडिकल जांच रिपोर्ट में आयु भिन्न होने से हाई स्कूल प्रमाणपत्र और याची की मां के बयान पर अविश्वास नहीं किया जा सकता।

▶️ उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूलों में 16 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन,दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई
कोविड महामारी के बेहतर होते हालात के बीच यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्राथमिक को छोड़ सभी शिक्षण संस्थान स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त से खुलेंगे। हालांकि पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू होगी। माध्यमिक विद्यालय दो शिफ्ट में सुबह 8 से 12 बजे और अपराह्न 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। आधे विद्यार्थियों को पहली पाली में, बाकी आधे विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अब 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिला शुरू करने की तैयारी है।विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ दो पालियों में विद्यालयों में पठन-पाठन हो। माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बेहतर बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसी तर्ज पर सभी शिक्षण संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में 06वीं से 08वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए एक सितंबर से पढ़ाई भी शुरू की जा सकती है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।

▶️ ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्‍यों को अधिकार देने वाला बिल संसद से पास, राज्‍यसभा अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जातियों की पहचान करने और सूची बनाने का राज्यों का अधिकार फिर से बहाल होगा। ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्‍यों को अधिकार देने वाला विधेयक राज्‍यसभा में भी पास हो गया। इसके बाद राष्‍ट्रपति द्वारा पास होने पर यह विधेयक कानून बन जाएगा। इसके बाद लोकसभा की तरह राज्‍यसभा भी अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई। इससे पहले लोकसभा ने मंगलवार को 127वें संविधान संशोधन के जरिए ओबीसी से जुड़े इस विधेयक को भारी बहुमत से पारित कर दिया था। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 385 मत पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। इस सर्वसम्मति के बावजूद चर्चा के दौरान राजनीति खूब हुई और पक्ष और विपक्ष की ओर से यह जताने की कोशिश भी कि दूसरे पक्ष ने ओबीसी की चिंता नहीं ,राज्यों के अधिकार बहाली से जुड़े इस संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस विधेयक से संघीय व्यवस्था मजबूत होगी। राज्यों को फिर से उनके अधिकार मिलेंगे। जिसमें वे पहले की तरह ओबीसी जातियों की पहचान कर सकेंगे और उनकी सूची भी तैयार कर सकेंगे। ओबीसी के हित में वह और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।

▶️ शराब की ऑनलाइन बिक्री का आदेश देने से हाईकोर्ट का इनकार, कहा- यह राज्य सरकार का नीतिगत मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शराब की ऑन लाइन बिक्री से होम डिलीवरी की अनुमति की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है और कहा है कि यह राज्य सरकार का नीतिगत मामला है, फिलहाल शराब की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति नहीं दी जा सकती।पेशे से अधिवक्ता याची का कहना था कि ऐसा करने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी और सीनियर सिटिजन व ऐसे लोगों को सुविधा होगी जो दुकान पर जाकर शराब खरीदने में झिझकते हैं। कोर्ट ने कहा कि याची ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इतर कारणों से ऑनलाइन बिक्री की मांग की है।यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी तथा न्यायमूर्ति एस सी शर्मा की खंडपीठ ने अधिवक्ता गोपाल कृष्ण पांडेय की याचिका पर दिया है। याची का यह भी कहना था कि कम खर्च में दुकान चलाई जा सकेगी। दुकान पर अनावश्यक भीड़ न होने से कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा।राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता का कहना था कि सरकार ऑनलाइन बिक्री नहीं चाहती। यह सरकार का नीतिगत निर्णय है। कुछ राज्यों में कोरोना पीक पर था तो ऑनलाइन शराब बेचने की अनुमति दी गई। यूपी में कोविड की दूसरी लहर भी जा चुकी है। याचिका खारिज की जाए।

▶️ कांग्रेस की यूपी चुनाव समिति गठित, 38 सदस्यों के नामों की लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अपना खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश में लगी कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों जुट गई है। बुधवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। इस समिति में कुल 38 सदस्य हैं। समिति में तमाम वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है। इनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी के नाम शामिल किए गए हैं। यह समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी निभाएगी।

▶️ डीएम ने अल्प समय में ही पूरा किया अपना वायदा
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सभी पटल सहायकों की समस्याओं को सुनने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी पटल सहायकों को अपने-अपने पटलों, न्यायालयों में साफ-सफाई के साथ ही पटल पर आईं पत्रावलियों का समय से निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुशल कर्मचारी-अधिकारी वह है जो आज का काम कल पर ना छोडे़ और अपने पटल पर रहते हुए सौंपे गये सभी प्रकार के दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ पूरा करते हुए जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि पूर्ण कोई नहीं होता है, कमियों सभी में होती हैं व्यक्ति वही है तो कमियों को नजरअंदाज न कर उनमें सुधार करे।सेल्वा कुमारी जे. ने 28 जुलाई को जनपद में जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के उपरान्त ही कलैक्ट्रेट में सभी पटलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में प्राप्त खामियांे को दूर करने के लिए सभी एडीएम को प्रत्येक पटल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये थे। पटल सहायकों ने इस दौरान कुछ समस्याएं भी रखीं थीं, जिस पर डीएम ने आश्वस्त किया था कि वह समय-समय पर आप सभी पटल सहायकों के साथ बैठक कर आपकी समस्याओं व शिकायतों को सुन उनका यथासम्भव निराकरण कराती रहेंगी।15 दिन पूर्व किये गये गये वादे को पूरा करते हुए डीएम ने बुधवार को कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं व शिकायतों का संज्ञान लेकर निस्तारण के निर्देश दिये।

▶️ सेवानिवृत्त कर्मचारी, जो कभी आपके साथी रहे, के प्रति रहें संवेदनशील
डीएम अलीगढ़ ने कहा कि बेहतर कार्य करने के लिए बेहतर माहौल का होना बुहत जरूरी है। उन्होंने रिकॉर्डरूम में समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिये। महिला कर्मियों के लिए अलग से शौचालय, बनाए जाने के साथ ही उसमें जल प्रबन्धन एवं निकासी की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह परिसर को स्वच्छ रखने में योगदान दें, इधर-उधर पीक न मारें, यदि उनमें कुछ गन्दी आदतें हैं तो संकल्प के साथ उन्हें त्यागने की कोशिश करें। यदि परिसर को तम्बाकू मुक्त जोन घोषित किया गया है तो उसका अनुपालन भी होना चाहिए। सभी कर्मचारी कार्यालय की गरिमा के अनुरूप ड्रेसअप होकर कार्यालय आएं। जनसमस्याओं का समय से निस्तारण करें। सेवानिवृत्त कर्मचारी जो कभी आपके साथी रह चुके हैं, उनके साथ कुशल व्यवहार कर संवेदनशील रहते हुए सेवा सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण समयबद्धता के साथ त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें, क्योंकि एक दिन आपको भी सेवानिवृत्त होने के उपरान्त मेज के उस पार खड़ा होना ही होगा।बैठक में एडीएम राकेश कुमार मालपाणी, डीपी पाल, विधान जायसवाल, राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसीएम, प्रशासनिक अधिकारी हेमन्त जैन, नाजिर पीयूष साराभाई एवं सभी पटल सहायक उपस्थित रहे।

▶️ जिला पंचायत की बैठक 16 अगस्त को जिला पंचायत परिसर में
अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह की अध्यक्षता में 16 अगस्त को अपरान्ह 12ः15 बजे से जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत परिसर स्थित पं गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आहुत की जाएगी।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि,आकस्मिक व्यय नियमावली 1992 के अन्तर्गत 5000 रूपये तक व्यय की स्वीकृति सम्बन्धी जिला पंचायत के अधिकार को अध्यक्ष जिला पंचायत में प्रतिनिहित करने पर विचार, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कार्यहित में उप्र क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत नियमावली के तहत 10 हजार रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों को ठेके स्वीकृत सम्बन्धी अधिकार को जिला पंचायत अध्यक्ष में प्रतिनिहित करने पर विचार, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त के अन्तर्गत अवशेष धनराशि एवं वर्ष 2021-22 में प्राप्त होने वाली धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार, जिला पंचायत की सम्पत्ति एवं विभव कर वर्ष 2019-20, 2020-21 का कर निर्धारण किये जाने पर विचार पर चर्चा होगी।

▶️ डीएम ने शहर की जलनिकासी, प्रकाश एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को अलीगढ़ शहर की जलनिकासी, प्रकाश व्यवस्था, जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर समेत लोक निर्माण और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने एनएचएआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ अलीगढ़ शहर के अन्दर एवं आउटर क्षेत्र में बने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भ्रमण कर सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किये जाने के साथ ही वेस्टेज जल निष्कासन के सम्बन्ध में भ्रमण कर जायजा लिया। अलीगढ़ शहर की जल निकासी की व्यवस्था काफी पुरानी, जीर्ण-शीर्ण एवं अस्त-व्यस्त है। नवागत जिलाधिकारी द्वारा बदहाल पड़े ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य करने का बीड़ा उठाया गया है। कार्य को अंजाम देने के लिए वह लगातार अधिकारियों के साथ भ्रमण एवं वार्ता कर रही हैं। बुधवार दोपहर जिलाधिकारी द्वारा धनीपुर रोड, एटा बाईपास, बौनेर, जीटी रोड, आगरा रोड से लेकर गभाना टोल तक सड़कों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जलभराव के कारण बार-बार खराब हो रही सड़कों की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ठोस कार्ययोजना बनाकर समस्या का स्थायी निराकरण सुनिश्चित करें।

▶️ शेखर सर्राफ की स्मृति में 13 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जिला ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शेखर सर्राफ स्मृतीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 अगस्त 2021 को महर्षि विद्या मंदिर सीनियर स्कूल आगरा रोड स्थित एम वी एस कबड्डी अकैडमी के मैदान पर आयोजित होगा विजेता टीम को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र एवं मैडल आदि प्रदान किए जाएंगे । प्रतियोगिता का उद्घाटन शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल के निदेशक इंजीनियर सुमित सर्राफ के कर कमलों द्वारा होगा तथा इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय महेश्वरी एवं जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली होंगे कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कबड्डी के खिलाड़ी एवं विद्यालय के व्यायाम शिक्षक गजेंद्र तिवारी को बनाया गया । प्रतियोगिता के इच्छुक प्रतिभागी उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।उक्त जानकारी जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मज़हर उल कमर ने दी ।

▶️ अपाचे बाइक सवार बदमाश झप्पटा मारकर मोबाइल लूटकर फरार
संसू, मडराक : पुलिस से बेखौफ हो चुके बदमाश आएदिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अपाचे बाइक सवार लूटेरों ने मंगलवार की देर शाम को एक युवक से कीमती मोबाइल फोन झप्पटा मारकर लूटकर फरार हो गए। युवक ने थाने में तहरीर दी है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर निवासी दलजीत सिंह पुत्र जयसिंह के मुताबिक मंगलवार की देर शाम को अलीगढ़ से अपने घर पैशन प्रो बाइक पर लौट रहे थे कि आगरा रोड पर वन चेतना केंद्र के निकट पहुंचते ही तभी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दलजीत सिंह की जेब पर झप्पटा मारकर एक कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित कुछ समझ पाता जब तक बदमाश मोबाइल फोन लूटकर फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर मडराक कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।

▶️ रुकमणी बिहार कॉलोनी में महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार
बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर रुकमणी बिहार कॉलोनी, मलिक चौक, पथवारी मंदिर पर काॅलोनी की महिलाओं ने हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया, जिसमें नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नारी शक्ति ने सावन की मल्हार गाकर, भजन गाकर इस उत्सव को मनाया। इस अवसर पर द्रौपदी शर्मा, रेनू देवी,अनीता देवी,रीना नादर, प्रियंका शर्मा, पूजा शर्मा,मनीषा शर्मा, इत्यादि महिलाओं ने हिस्सा लिया समारोह के अंत में द्रौपदी शर्मा ने गाने में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आई महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया।

▶️ गुरू वैलफेयर एवं ऐजूकेशनल् सोसायटी ने मनाई हरियाली तीज
आज हरियाली तीज के शुभअवसर पर गुरू वैलफेयर एवं ऐजूकेशनल् सोसायटी(रजि0),अलीगढ़ द्वारा बालाजी नगर,सासनी गेट पर स्थित जे.एम.पब्लिक स्कूल मे तीज महोत्सव मनाया गया।तीज महोत्सव मे क्षेत्रीय महिलाओ ने बढचढकर भाग लिया।तीज महोत्सव मे महिलाओ द्वारा सावन के मल्हार गाये गये,झूला झूला गया और कई प्रतियोगितायें हुई और विजयी महिलाओ को तीज क्वीन का अवार्ड देकर और अन्य सभी महिलाओ को उपहार सम्मानित भी किया गया। तीज महोत्सव का शुभारम्भ सोसायटी की उपाध्यक्षा रूचि वार्ष्णेय एवं जे.एम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या,निवेदिका शाण्डिल्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक पंकज शाण्डिल्य,पूनम गौतम,प्रभा वार्ष्णेय,कविता,दीप्ती गुप्ता,रानी शर्मा,दीपा,अन्जली आदि का सहयोग रहा।

▶️ भाजपा गद्दी छोड़ो कोल सभा विधानसभा स्तरीय मार्च निकाला गया
भाजपा गद्दी छोड़ो कोल सभा विधानसभा स्तरीय मार्च कांग्रेस नेता इंजी. आग़ा यूनुस के नेतृत्व में मेडिकल से दोधपुर चौराहे तक निकाला गया। मंहगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर वार, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, प्रदेश व केंद्र की सरकार में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार होने जिसमे देश का एशिया में नम्बर एक हो जाने को लेकर जबरदस्त सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बहुत हुई मंहगाई की मार, बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, बहुत हुआ युवा बेरोजगार, बहुत हुआ किसानों और गरीबो पर वार, बहुत हुआ भ्रष्टाचार गद्दी छोड़ो मोदी सरकार के नारे से सारा समा गूंज उठा। प्रदर्शन में इंजी आग़ा यूनुस और उनके साथियों ने सर पर लकड़ी रख रखी थी और आग़ा यूनुस ने कहा कि जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त है गैस रिफील करीब 900 हो चुकी है और अब मोदी सरकार ने जनता से गैस छीन कर पाषान युग की ओर धकेल दिया है जिसका प्रतीक सर पर मौजूद लकड़ी है। पेट्रोल डीज़ल समेत खाद्यान्न की वस्तुओं के तूफानी दामो के जरिये खुलेआम जनता से लूट चल रही है। दो करोड़ सालाना रोजगार देने वाले पुराने रोजगार करोड़ो में खा गए। इस प्रदर्शन में पंडित महेश शर्मा, अनिल कुमार नदीम अहमद, मोहम्मद आसिफ, अहमर अली, शहनाज़ बेगम, इरम, मदीना, शहज़ादी, कस्तूरी, सुधा रानी, रूपा कुमारी, कासिम, तमन्ना, अफरोज, राजू हिंदुस्तानी, जाकिर, निसार, फैज़ान, नीरज सिंह, फूलवंती आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

▶️ जुलाई की ग्रांट शासन द्वारा भेज दी गई है-सुनील शर्मा
इगलास : आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र बेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि जुलाई की ग्रांट शासन द्वारा भेज दी गई है। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारीयों की लापरवाही की बजह से ब्लाक की उपस्थित जनपद पर नहीं पहुंची है। केवल दो ब्लाक इगलास व लोधा की शिक्षामित्रों की उपस्थित बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची है। रक्षाबंधन का त्यौहार निकट है यदि उपस्थित समय से नहीं पहुंची तो जनपद का शिक्षामित्र त्यौहार नहीं मना पाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही संघ का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से भेंट कर समस्या से अवगत कराएगा। उन्होंने बताया कि बीएसए का आदेश है कि शिक्षामित्रों की उपस्थिति प्रत्येक माह की 30 तारीख तक कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद भी बीईओ लापरवाही करते हैं।इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने प्रांतिय नेतृत्व के आव्हान पर जनपद की शिक्षामित्र बहनों से अपील की है कि वह रक्षाबंधन के पर्व पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजकर उनका चुनावी एजेंडा में किया गया वायदा याद दिलाए। इस मौके पर राजेंद्र शास्त्री, अनिल वर्मा, भीमसैनपाल, दीपक शर्मा, राकेश गौड़, हरवीर सिंह, जदगीश, ऊदल सिंह, हरगोविंद शर्मा, योंगेद्र शर्मा, चंद्रपाल शर्मा आदि थे।

▶️ पांच दिवसीय व्यक्तित्व और करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के करियर एडवांसमेंट सेल द्वारा पांच दिवसीय व्यक्तित्व और करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।डा. दीपशिखा सक्सेना ने कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की रीढ़ है। डा. संजय पाल ने व्यक्तित्व का विकास विषय पर अपने विचार रखे। यादवेंद्र ठेनुआ ने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। संचालन सादिया मसरूर ने किया। संयोजन डा. जीवन कुमार, डा. सुलभ चतुर्वेदी ने किया। समन्वयन डा. शगुफ्ता परवीन, डा. योगेश कुमार का रहा। डा. फराह खान, डा. पूनम भारतीय ने तकनीकी सहयोग किया। प्रो. असगर अली अंसारी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रो. जयंती लाल जैन, प्रो. उल्लास गुरूदास, प्रो. शिवाजी सरकार, डा. दिनेश शर्मा आदि थे।

▶️ समाचार पत्र बाटने वालों को खुशखबरी
पत्रकारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं, वहीं समाचार पत्र विक्रेताओं को भी अन्य योजनाओं का लाभ प्रेस क्लब अलीगढ़ दिलाने की बडी योजना बनाई है। इस योजना में प्रदेश सरकार की अहम भूमिका है। अलीगढ जिले के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं से अनुरोध है कि वह प्रेस क्लब पर आकर दस्तावेजों को जमा कराएं। जिससे कि उन्हें और उनके परिवार को लाभ दिलाया जा सके। दस्तावेज जमा होने के बाद उन्हें एक निर्धारित तरीख पर बुलाया जाएगा। महामंत्री प्रेस क्लब आर पी शर्मा ने बताया कि एक फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड की फोटो कापियां लेकर प्रेस क्लब पहुंचे।

▶️ अमीन व संग्रह सेवक किए गए सम्मानित
इगलास। तहसील सभागार में बुधवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अमीन व संग्रह सेवकों को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष डा. रोहित सिंह ने कहा कि ऋण बसूली में हमनें प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसमें सबसे बड़ा सहयोग अमीन व संग्रह सेवकों का रहा है। बैंक द्वारा ओटीएस योजना को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है, किसान इसका लाभ प्राप्त करें। शाखा प्रबंधक आलोक कुमार सचान ने कहा कि हमें 75 लाख बसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है। ओटीएस योजना के तहत ब्याज में 30 से 100 फीसद की छूट दी जा रही है। इस दौरान अमीनों को बैग व पैन देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता रनवीर सिंह ने की। इस मौके पर डा. सत्यपाल सिंह, बल्लभ चौधरी, पंकज अग्रवाल, नेकराम प्रधान, विजय कुमार, अनिल चौधरी आदि थे।

▶️ विधिक सहायता शिविर का आयोजन
इगलास। आर्थिक या अन्य योग्यताओं के कारण किसी भी नागरिक को न्याय प्राप्त करने से वंचित नहीं किया जा सकता। समाज के प्रत्येक कमजोर वर्ग को मुफ्त एवं उचित कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए विधिक सेवाएं प्राधिकरण अधिनियम 1987 बनाया गया है। इसके तहत राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण का गठन किया गया है। न्याय केवल न्यायालयों में लंबित वादों तक सीमित नहीं है। कानूनी जागरूकता व साक्षरता, विधिक सहायता के स्तंभ है। यह बातें मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष डा. हैदर अली ने ग्राम मोहकमपुर में आयोजित विधिक सहायता शिविर में कहीं। विभाग के प्रवक्ता जितेंद्र यादव, डा. विकास शर्मा ने गांव के लोगों को कानून के बारें में जानकारी दी। ममता रानी ने महिलाओं की समस्याएं सुन उन्हें सुझाव दिए। अली अख्तर ने ग्रामीणों को संपति संबंधी जानकारी प्रदान की। निदेशक अकादमिक और अनुसंधान प्रो. उल्लास गुरूदास ने गांव के वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi