सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमबलरामपुर9 नवम्बर से हनुमंत जयंती महोत्सव श्री हनुमान गढीं वीर विनय चौराहा...

9 नवम्बर से हनुमंत जयंती महोत्सव श्री हनुमान गढीं वीर विनय चौराहा बलरामपुर में होगा सम्पन्न

न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट

                                                  14 नवम्बर को विशाल अन्नकूट भंडारा एंव नि:शुल्क मेडिकल कैंप का भी होगा आयोजन :महेन्द्र दास।          

बलरामपुर श्री हनुमान गढी के उत्तराधिकारी स्वामी महेन्द्र दास जी महराज ने प्रेस के बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि अनंत श्री विभूषित श्री मणिरामदास छावनी के पीठाधीश्वर,श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र अयोध्या जी एंव श्री कृष्ण जन्म भूमि के अध्यक्ष श्री स्वामी नृत्य गोपाल दास जी महाराज की अध्यक्षता में श्री हनुमत जयंती महोत्सव स्वामी श्री राम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी व हनुमानगढ़ी मंदिर के महंथ परम पूज्य स्वामी श्री कमल नयन दास शास्त्री जी महाराज के पावन गरिमामय उपस्थित में मनाया
जाएगा। समस्त भक्त वृंद जय श्रीराम हरे कृष्णा रामानंदी वैष्णव गुरुवर्य के अनुगत्य में शुक्रवार 09 नवम्बर 2023 से श्री हनुमत जयंन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में आप सबको सपरिवार निमंत्रण किया गया है।
हनुमत जयंती महोत्सव में 9 नवंबर को महा रुद्राभिषेक के साथ प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ एवं श्री राम कथा मानस प्रवचन साइन 5:00 बजे से 9:00 बजे तक,10 नवंबर को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 5:00 बजे से 9:00 बजे तक,11 नवंबर को श्रीमद् भागवत गीता सार 5:00 बजे से 9:00 बजे तक,12 नवंबर को शुभ दिपावाली एंव हनुमान जयंती महोत्सव व संगीतमयी श्री सुंदरकांड,13 नवंबर को अखंड राम नाम संकीर्तन प्रातः 9:00 बजे से,14 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से नि:शुल्क मेडिकल कैंप एवं विशाल अंकूट भंडारा 2:00 बजे से प्रभु इच्छा तक के कार्यक्रम संपन्न होंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments