गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबेतिया8 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए शिक्षकों का एक दिवसीय धरना...

8 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए शिक्षकों का एक दिवसीय धरना ।

न्यूज समय तक

मझौलिया प्रखंड परिसर में मंगलवार के दिन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय अनुसार मुख्यालय में शिक्षा एवं शिक्षक हित के 8 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम दिया ।

जिसमें जिला सचिव नरवोदय ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों की मांगों को अभिलंब पूरी करें। राज्य कर्मी का दर्जा दे तथा पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करें अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक संघ वृहद आंदोलन पर उतारू होगा जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। अध्यक्ष जितेंद्र नाथ सचिव प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। राज्य सरकार शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। 8 सूत्री मांगों में बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया देने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने एमएससीटी तथा वित्तीय उन्नयन का लाभ देने अनुकंपा का लाभ देते हुए आश्रितों को नौकरी देने केंद्र के अनुरूप डीए देने परिवहन भत्ता का लाभ देने छठे वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने वरीयता सूची बनाकर शिक्षकों को प्रोन्नति देने आदि शामिल हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि सभी मांगों की पूर्ति शीघ्र किया जाए अन्यथा राज्य संघ के निर्णय अनुसार आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा ।जिस से होने वाले नुकसान के लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी। इस धरना कार्यक्रम में मनोज कुमार हसनैन अंसारी आदित्य नारायण रमेश कुमार गेना लाल शर्मा राजेश शाह रणविजय शर्मा दिलीप श्रीवास्तव नागेंद्र कुमार अनिल कुमार सिंह शमशेर आलम प्रदीप कुमार अकमल हुसैन भुवन भास्कर सुमन कुमारी रेनू कुमारी एडमिन साइमन आदि शिक्षक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप