सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेश60 रुपए में कराया श्रम विभाग का पंजीयन

60 रुपए में कराया श्रम विभाग का पंजीयन

60 रुपए में कराया श्रम विभाग का पंजीयन

  • *60 रुपए में कराया श्रम विभाग का पंजीयन*
  • – श्रम विभाग के अभियान का फिर सारथी बना उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश
  • *फतेहपुर*। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की तरफ से श्रम विभाग का पंजीयन शिविर नवीन मार्केट में लगा। पांच साल के लिए हुए पंजीयन में पांच लाख तक का मेडिकल क्लेम और दो लाख का जीवन बीमा देने वाली इस योजना से जुड़ने को मीडिया कर्मी आगे आए।
  • नवीन मार्केट में आयोजित श्रम विभाग के पंजीयन शिविर में उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा मौजूद रहे। शिविर को लेकर सुबह से ही पंजीयन कराने के लिए जुटने लगे। शिविर का पहला रजिस्ट्रेशन डॉक्टर शकील खान संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच साल की इस योजना का लाभ उठाने के लिए ₹60 का शुल्क लिया जाता है। ₹15000 से कम मासिक आय अर्जित करने वाले कामगार तबके के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। शिविर से जुड़ने के लिए मेराजुद्दीन उर्फ महताब, विकास त्रिवेदी उर्फ राहुल,
  • यासीन वारसी, सतीश चंद पांडेय, अशफाक अहमद, रमेश चंद्र, रोहित सिंह भी शामिल रहे।श्रम विभाग के अभियान का फिर सारथी बना उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश
    फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की तरफ से श्रम विभाग का पंजीयन शिविर नवीन मार्केट में लगा। पांच साल के लिए हुए पंजीयन में पांच लाख तक का मेडिकल क्लेम और दो लाख का जीवन बीमा देने वाली इस योजना से जुड़ने को मीडिया कर्मी आगे आए।
    नवीन मार्केट में आयोजित श्रम विभाग के पंजीयन शिविर में उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा मौजूद रहे। शिविर को लेकर सुबह से ही पंजीयन कराने के लिए जुटने लगे। शिविर का पहला रजिस्ट्रेशन डॉक्टर शकील खान संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच साल की इस योजना का लाभ उठाने के लिए ₹60 का शुल्क लिया जाता है। ₹15000 से कम मासिक आय अर्जित करने वाले कामगार तबके के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। शिविर से जुड़ने के लिए मेराजुद्दीन उर्फ महताब, विकास त्रिवेदी उर्फ राहुल,
    यासीन वारसी, सतीश चंद पांडेय, अशफाक अहमद, रमेश चंद्र, रोहित सिंह भी शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi