सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुर56 वाँ विराट दंगल आयोजन में पहलवानों ने आजमाएं दांव

56 वाँ विराट दंगल आयोजन में पहलवानों ने आजमाएं दांव

56 वाँ विराट दंगल आयोजन में पहलवानों ने आजमाएं दांव पेंच

-दिल्ली और बनारस की महिला पहलवानों की कुश्ती बनी आकर्षक का केंद्र

विकाश साहू

फतेहपुर, 09 अक्टूबर जनपद में रविवार को अमौली विकास खंड क्षेत्र के बेहटी गाँव में अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधान सभा विधायक राजेंद्र पटेल एवम बिंदकी विधान सभा विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। दंगल में फिरोजाबाद, दिल्ली, बनारस, फतेहपुर,मथुरा, हरिद्वार सहित जिले के पहलवानों ने अपने अपने दाव पेंच दिखा कर दर्शकों को लुभाया।
पहली कुश्ती हरिद्वार से रवि और राजस्थान भोलू के मध्य हुई, कुश्ती में हरिद्वार रवि विजयी रहे। अन्य कुश्ती में फिरोजाबाद से हरेंद्र पहलवान व मथुरा विश्वजीत पहलवान के बीच हुई। कुश्ती में विश्वजीत ने जीत हासिल की। प्रदीप पहलवान व मुन्ना पहलवान के मध्य हुई कुश्ती बराबरी में छूटी। फतेहपुर पहलवान श्री राम व दिल्ली पहलवान जीतेंद्र के बीच हुई कुश्ती सबसे रोचक रही।
महिला पहलवान खुशी पाल बनारस और नेहा पहलवान दिल्ली की बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुशी बनारस विजयी हुई। अंतरराज्यीय स्तर का दंगल काराया गया है। इस दंगल में अपार भीड़ रही। दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। सभी पहलवानों ने अच्छी कुश्ती का प्रदर्शन किया। जीत हासिल करने वाले पहलवानों को घोषित ईनाम प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।चाँदपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। दंगल का संचालन धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर ब्रजेश पटेल उर्फ़ गब्बर, आशीष वर्मा, अरविंद उमराव,विवेक उमराव, मनीष चौधरी, श्रीकांत उत्तम, बबलू पाल, सहित हजारों दर्शक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments