न्यूज़ समय तक
कानपुर

55 यूपी बटालियन के कैडेटस का भारतीय सेना मे चयन होने पर सम्मान समारोह
14 राजपूत ओल्ड लोकेशन पर 196 कैम्प के दौरान ब्रिगेडियर अजय पसबोला शौर्य चक्र कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा 55 यूपी बटालियन के दो कैडेट करन सिंह पीएस आई टी और कैडेट अभय कुमार शुक्ला पीपीएन कालेज का भारतीय सेना मे आफीसर के पद के लिये चयन होने पर सम्मानित किया गया । एनसीसी ग्रुप कानपुर के कमांडर ब्रिगेडियर अजय पसबोला, शौर्य चक्र ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुये बताया की एनसीसी कैडेट के अवसर से भरा प्लेट फार्म है।
एनसीसी कैडेट ऐसे गुण विकसित करती है जिससे उनके व्यक्तित्व मे निखार आता है।
इस अवसर पर कर्नल समीर कौशिक,कर्नल कुलदीप कचरू,कर्नल अविनाश शर्मा, सूबेदार मेजर अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।